WWE क्या है पूरी जानकारी – What is WWE in Hindi

What is WWE in Hindi – हेलो दोस्तों नमस्कार क्या आप जानना चाहते हैं wwe क्या है और wwe क्या होता है तो आप बिल्कुल सही लेख पर हैं आज हम आपको बताएंगे कि ww होता क्या है. वैसे तो पूरी दुनिया को पता है कि WWE क्या है आज के युग में भी ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको अब तक पता नहीं है कि यह WWE इसे कहते हैं और यह WWE कौन सा खेल है

तो आज यह पोस्ट हमारा इसी सब्जेक्ट पर है वैसे तो हम बहुत से खेल देखते हैं tv में क्रिकेट हो गया फुटबॉल हो गया हॉकी हो गई जो हमारा राष्ट्रीय खेल है पर यह WWE पूरे इंडिया में और भारत में प्रसिद्ध हो चुका है और ना जाने कितने लोग इसके दीवाने हो चुके हैं बड़े से लेकर बच्चों तक और बुजुर्ग भी इसको बड़े चाव से देखते हैं

पढ़े – wwe ki sachai

तो दोस्तों आखिरकार ऐसा क्या है इस खेल में जो इतने लोग इसके दीवाने हुए पढ़ें और ऐसी कौनसी मजेदार चीज है इसमें कि लोग उसको देखने के लिए उतावले हो जाते हैं तो आज हम इसी के बारे में बात करेंगे इस लेख मैं

यह खेल इतना ज्यादा पॉपुलर हो चुका है इंडिया में यह पूरे भारत में कहिए कि लोग बाकी खेल जैसे क्रिकेट और फुटबाल को छोड़कर के wwe को देखना है बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और खास करके बच्चे तो इसके दीवाने हैं अंडरटेकर जॉन सीना जैसे रेसलर को देखने के लिए यह लोग बहुत ही उतावले होते हैं

तो आइए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे देखते हैं कि आखिरकार यह wwe है क्या

Jarrur padhe

wwe me jane ka tarika

wwe asli ya nakli

WWE क्या है पूरी जानकारी

What is WWE In Hindi

What is WWE in Hindi

दोस्तों सबसे पहले तो हम आपको WWE की थोड़ी हकीकत बता देते हैं कि यह कब शुरु हुआ था इसके सिवा कौन है और यह कहां पर खेल खेला जाता है उसके मालिक कौन है और पॉपुलर रेसलर कौन है इन सब के बारे में थोड़ा सा हम आपको जानकारी देना चाहते हैं

तो सबसे पहले हम शुरू करेंगे wwe की बेसिक जानकारी जिसमें आपको पता चल जाएगा कि WWE की शुरुआत कब हुई थी और कैसे यह खेल इतना ज्यादा प्रसिद्ध हो गया. अगर आप पूछेंगे कि wwe कौन से tv चैनल पर दिखाता है तो यह ज्यादातर टेन स्पोर्ट्स पर दिखाया जाता है और इसके पॉपुलर शो होते हैं wwe raw और wwe smackdown

यह दोनों wwe raw wwe smackdown बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है और लोग इस को किसी भी हाल में मिस नहीं करते हैं

Wwe का फुल फॉर्म है वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट और इसे हम शॉर्ट फॉर्म में WWE के नाम से जानते हैं

Wwe शुरू हुआ था तो लोग समझते थे कि यह कोई दूसरे प्रोफेशनल खेलों जैसा है या दूसरे प्रोफेशनल गेम जैसा है पर दोस्तो यह बात सच नहीं wwe कोई प्रोफेशनल खेल नहीं है wwe एंटरटेनमेंट के नाम से प्रसिद्ध हुआ जिसका मतलब है कि यह एक एंटरटेनमेंट है ना कि कोई लीगल तौर पर कोई गेम है

जरूर पढ़े – क्या wwe रियल है

यह पहले से ही स्क्रिप्टेड होता है और मैच होने से पहले रेसलर इसकी बहुत ज्यादा प्रैक्टिस करते हैं. यह पूरी तरह से एक कहानी की तरह है जैसे आप फिल्म देखते हैं धारावाहिक देखते हैं जिसमें पहले से ही डायरेक्टर पूरी फिल्म की या धारावाहिक की स्टोरी लिखता है ठीक उसी तरह WWE के सारे मैसेज भी पहले से लिखे गए होते हैं

वैसे बहुत से लोगों को पहले पता नहीं था कि wwe सच नहीं है वह तो इसके दीवाने हो चुके थे और हम आपको हमारी बात बताएं तब हम भी जब छोटे थे तो हमें भी यही लगता था कि wwe बिल्कुल सही है और सारे मैच हकीकत में होते हैं और जो मारा पिटी होती है वह भी हकीकत की है

बहुत सालों तक लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं चला था और हमें भी नहीं पता था हम बड़े उतावले हो करके इस खेल को देखते थे पर बाद में जाकर के पता चला कि यह कोई रियल गेम नहीं है यह पूरी लिखी लिखाई पानी की तरह है ठीक वैसे ही जैसे कि हम टीवी में नाटक किया धारावाहिक देखते हैं

तो जैसे सब को पता चलने लगा कि यह हकीकत का खेल नहीं है और सारा झूठा है तो इसकी लोकप्रियता धीरे-धीरे कम होने लगी और हमने तो सच माने उसको देखना ही छोड़ दिया क्योंकि देखने में जो पहले मजा आता था अब वह मजा नहीं आता क्योंकि हमें पहले से ही पता चल गया है कि यह जो सारे मैच हो रहे हैं यह सारे लड़ाई हो रही है यह सारे पहले से लिखे हुए हैं और यह सब झूठ है

Wwe केसीयो का नाम है विंस मैकमोहन और वह कंपनी के चेयरमैन भी हैं और उनकी पत्नी का नाम है लिंडा मैकमोहन और वह भी इस कंपनी का बहुत ही बड़ा हिस्सा है. विंस मैकमोहन अपनी पत्नी और अपने बच्चे स्टेफनी मैकमहोन और शेन मैकमोहन के साथ wwe चलाते हैं

Wwe के मेन दफ्तर लॉस एंजिलिस और न्यूयॉर्क सिटी में है और इन के मुख्य अंतर्राष्ट्रीय कार्यालय टोरंटो और लंदन में है. WWE की शुरुआत पहले wwf के नाम से जाने गई थी पर कुछ विवादों के कारण कंपनी के मालिक को इसका नाम चेंज करना पड़ा क्योंकि यह वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन है ही नहीं फेडरेशन का मतलब होता है कि कोई खेल प्रॉपर खेल जैसे कि क्रिकेट फुटबॉल या हॉकी पर यह तो एक एंटरटेनमेंट खेल है मतलब नाटकीय खेल

जर्रूर पढ़े –  wwe के रहस्य क्या है

तो इस पर बहुत ज्यादा विवाद खड़े होने लग गए इसके बाद कंपनी के मालिक ने निर्णय लिया कि हम अपना नाम wwf से wwe कर देंगे और उसके बाद उसका नाम wwe हो गया

पर दोस्तो जब यह आम जनता को पता चला तो उनको बड़ी निराशा हुई क्योंकि हम लोग तो इस खेल को यही समझते थे कि यह और खेल जैसे हक़ीक़त में खेला जाता है और यह सब लड़ाई और यह फाइटिंग हकीकत की है पर जब हमें पता चला कि यह पूरा नाटक किया है और नकली है और झूठे हैं तो हमारा इस खेल को देखने उसे इंटरेस्ट ही खत्म हो गया

जितनी लोकप्रियता इस खेल की पहले थी अब उतनी नहीं रह गई है वह बहुत से लोगों को लगभग 30% लोगों को पता चल चुका है कि यह खेल नकली है पर अभी कुछ ऐसे हैं जिनको पता ही नहीं है किए खेल झूठा है और सारे फाइटिंग और सारे मारपीट झूठी में होते हैं तो दोस्तो यही कारण था आज का हमारा यह लेख लिखने का

क्योंकि हम अपने दर्शकों को हम अपने रीडर्स को हमेशा सही जानकारी देना चाहते हैं और उनकी नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो यह हमारा फर्ज बनता है कि आपको हर एक चीज के बारे में सही जानकारी दिया जाए और यही कारण है कि आज wwe क्या है के बारे में हमने लेख लिखने का निर्णय लिया

Wwe को 21 फरवरी 1980 को यूएस में स्थापित किया गया था और इस खेल को आज पूरे 37 साल हो गए हैं तो दोस्तो आप इसी चीज से लगा सकते हैं कि यह खेल कितना पुराना है और कितना ज्यादा लोग इस को प्यार करते थे और कितना ज्यादा प्यार इस को मिला और तभी सब लोगों को पता होने के बावजूद भी यह खेल से झूठा है और सब लड़ाई पिटाई सब झूठ में होती है कभी भी लोग इसको देखने में उतावले रहते हैं बेचैन रहते हैं

तो दोस्तो आप तो आपको पता चल गया होगा की wwe सारा झूठा होता है और यह नकली खेल है इसमें जो मार-पिटाई लड़ाई और मैच दिखाते हैं वह पूरा नाटकीय होता है और नकली होता है यह पहले से ही स्क्रिप्टेड होता है

पर इस खेल ने ना जाने कितनी रेसलर्स की जिंदगी बदल कर रख दी उनको कहां से कहां पहुंचा दिया कुछ तो लोग हॉलीवुड में बड़ा सितारा बन चुके हैं जैसे कि द रॉक जो की बहुत ही पॉपुलर थे इसके अलावा स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, अंडरटेकर, केन, जॉन सीना, बिग शो, ब्रॉक लेसनर, हल्क होगन, ray mesterio, बटिस्टा, जेफ हार्डी ऐसी कुछ खिलाड़ी है जो कि wwe के कारण बहुत ज्यादा फेमस और प्रसिद्ध हो चुके हैं

जॉन सीना और द रॉक हॉलीवुड में भी बहुत ज्यादा फेमस एक्टर के रूप में माने जाते हैं खास करके द रॉक जिन्होंने बहुत सारी सुपर डुपर हिट दी हॉलीवुड में जैसे कि द स्कॉर्पियन किंग, मम्मी रिटर्ंस और कई फिल्में दी उन्होंने जिन्होंने उसको एक हॉलीवुड सुपरस्टार बना दिया और एक्शन हीरो का नाम दे दिया जो बहुत ही ज्यादा पैसे वाले और अमीर एक्टर है

हम बटिस्टा की बात करें तो वह जब wwe में आए तो उनकी बॉडी देखकर सारे दर्शक ए बहुत ज्यादा खुश होते थे क्योंकि वह बहुत ज्यादा विशालकाय थे और उनके बॉडी उनकी सीना उनकी थाई उनकी बाजू बहुत ज्यादा जबरदस्त थी यही कारण था कि वह इतने कम समय में इतनी ज्यादा लोकप्रिय बन चुके हैं

फिर कुछ विवादों के कारण उनको WWE छोड़ना पड़ा फिर उन्होंने अपना हाथ mma यानी के मिक्स मार्शल आर्ट्स ट्राई किया और वहां भी उन्होंने बहुत ज्यादा नाम कमाया हालांकि उन्होंने एक ही फाइट लड़ी थी जिसमें वह जीत गए थे

उसके बाद उन्होंने अपना रुख हॉलीवुड की तरफ की है और हॉलीवुड में भी उन्होंने काफी फिल्में बनाई जो कि ठीक-ठाक चली wwe में कब लौटेंगे इसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है

उसके बाद हम बात कर लें तो ब्रॉक लेसनर की ब्रॉक लेसनर भी अपने विशालकाय शोल्डर्स के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध थे उन्होंने भी बटिस्टा की तरह mma या आप यूएफसी भी कह सकते हो इसमें अपना लक आजमाएं और यह तो अब यूएफसी के चैंपियन बन चुके हैं वह यूएफसी में हैवीवेट मैच लड़ते हैं और उन्होंने यूएफसी से बहुत ज्यादा पैसे कमाए हैं

आपके और दोस्तों

तो दोस्तो यह था की wwe क्या है (What is WWE in Hindi), तो दोस्तों अब अगर आपसे कोई पूछेगा कि wwe क्या है तो आप उन्हें बता सकते हैं कि WWE क्या है. दोस्तों हम दिल से आशा करते हैं कि आपको यह लेख बहुत अच्छा लगा होगा और हमने अपनी पूरी कोशिश की इसके बारे में रिसर्च करने की ताकि बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको पता नहीं है कि wwe रियल है या झूठा गेम

तो अब आपको पता चल गया होगा की wwe सच में नहीं है और जो भी फाइट इसमें लड़ी जाती है या मारपीट दिखाते हैं वह सब कुछ नाटक है और सब कुछ पहले से ही बना बनाया स्क्रिप्ट होता है.

दोस्तों पर चाहे कुछ भी हो चाहिए नाटक है शायद झूठ है पर फिर भी ना जाने लोग इसको अभी बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और wwe आज भी उतना ही फेमस है जितना कि पहले था और इसके ब्रेसलेट भी काफी फेमस है खास करके जॉन सीना

दोस्तों हम ऐसे ही कुछ रोमांचक किसे wwe के बारे में आपको बताना चाहते हैं लेकिन उसको बताने के लिए हम आपसे अनुरोध करेंगे कि आप इस ब्लॉक पर सब्सक्राइब कर लें सब्सक्राइब करने के लिए आप अपनी ईमेल id का उपयोग कर सकते हैं जिससे की हम अपने नए wwe से संबंधित लेख आप तक सीधे आपके ईमेल id तक पहुंचा पाए

दोस्तों हम आपसे यह रिक्वेस्ट करेंगे कि अगर आप wwe को पसंद करते हो तो इसको देखते रहो और वही प्यार देते रहो जैसा कि आप पहले देते थे यह खेल एंटरटेनमेंट जरूर है पर इसे देखने में बहुत मजा आता है

अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया है या हमारी यह कोशिश की जनता के सामने हकीकत क्या है यह लाने में हम थोड़े भी कामयाब हुए हैं तो आप इस लेख को जरूर शेयर कीजिए शेयर करने के लिए आप whatsapp फेसबुक ट्विटर और गूगल प्लस में इसलिए को जरूर शेयर करें

ताकि जिन लोगों को पता नहीं है की wwe क्या है wwe किसे कहते हैं या wwe कौन सा खेल है तो वह भी इसके बारे में जान पाए धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *