WWE के नियम क्या है – WWE Rules in Hindi

WWE के नियम और रूल्स – डब्ल्यूडब्ल्यूई भारत में बहुत ज्यादा लोकप्रिय खेल है और केवल भारत में ही नहीं पूरे विश्व में WWE को बहुत चाव से देखा जाता है. क्योंकि WWE के सुपरस्टार जॉन सेना बटिस्टा रॉक बिग शो अंडरटेकर केन जैसे रेसलर को रिंग में फाइट करते देखने के लिए दुनिया भर के दर्शक बहुत ज्यादा उत्सुक रहते हैं

WWE के बारे में हमने बहुत सारे पोस्ट लिख रखे हैं और WWE के बारे में पूरी जानकारी अपने आप को दे दिए लेकिन बहुत से लोगों ने हमसे यह पूछा कि डब्ल्यूडब्ल्यूई के नियम क्या है और WWE के रूल्स क्या है

क्योंकि जो लोग बहुत पहले से WWE फाइट देखते हैं उनको तो सारे नियम और रूल्स पता है लेकिन जो लोग अभी-अभी WWE देखना स्टार्ट किया है उनको पता नहीं चलता की गेम के रूल्स क्या है

पढ़े –  wwe ki haqeeqat

मान लीजिए अगर आप कोई स्पोर्ट देख रहे हैं और अगर आपको उस Sport के बारे में कोई नियम या rules पता ही नहीं होंगे तो आपको वो Sport देखने का मतलब क्या होगा आपको यही पता नहीं चलेगा कि कब क्या हो सकता है और कब क्या नहीं हो सकता

हमसे न जाने कितने लोगों ने पूछा कि आप प्लीज WWE के नियम अपने ब्लॉग पर डालें जिससे कि भारत में जो लोग WWE मैच देखते हैं उनको वह सारे नियम पता चल पाए जिससे कि उनको WWE देखने में और भी ज्यादा मजा आए

इसी बात पर हमने गौर किया और आज का पोस्ट हम आपके सामने लेकर आए हैं जिसमें हम आपको WWE के कुछ बेहद जरूरी नियम और रूल्स बताएंगे

हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट पढ़कर आपको अच्छा लगेगा और आपको WWE फाइट देखने मैं और भी ज्यादा मज़ा आएगा क्योंकि आपको सारे नियम और रूल पता हो जाएंगे

चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे अपने मेन मुद्दे पर आते हैं और हम आपसे यह रिक्वेस्ट करेंगे कि आप इस पोस्ट को पूरे एंड तक पढ़ी है ताकि आपको WWE के सारे रूल्स पता चलता है

पढ़े –  wwe ki jankari

WWE के नियम (WWE Rules in Hindi)

WWE Rules In Hindi

१. पार्टनर अपने साथी को केवल एक बार बचा सकता है

अभी तो WWE में ऐसी फाइट देखी होगी जिसमें हर एक रेसलर का एक साथी और होता है. लेकिन WWE का नियम यह है कि वह साथी केवल अपने साथी को एक बार ही मैच में बचाने के लिए रिंग पर आ सकता है

दोस्तों क्या आपको यह रूल सही लग रहा है साथी का मतलब क्या होता है कि वह उसके बुरे टाइम में उसका साथ दे लेकिन WWE वाले लोग ने ऐसा रूल बना दिया है कि चाहे उसका साथ ही कितना भी मार खा रहा हो या पीट रहा हो वह केवल एक बार ही रिंग में उतरकर प्रतिद्वंदी को मार सकता है और अपने साथी की मदद कर सकता है

इस बात को लेकर डब्ल्यूडब्ल्यूई के फैन बहुत ज्यादा नाराज हो जाते हैं क्योंकि इसका कोई मतलब नहीं बनता पाटनर का मतलब क्या होता है कि वह पूरे टाइम में अपने साथी का मैच खत्म होने तक साथ दे लेकिन WWE में ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता

भले उसका पार्टनर कितना भी मार खा रहा हो या मैच हारने के कगार पर पहुंच जाता है तब भी उसका साथ ही उसको बचाने के लिए रिंग में नहीं आ सकता

लेकिन कई रेसलर ऐसे हैं जो लोग इस नियम का उल्लंघन कर देते हैं और हमने कई ऐसे WWE फाइट देखे हैं जिसमें एक रेसलर का पार्टनर कई बार रिंग में उतरता है और चैटिंग करता है जिसकी वजह से गलत तरीके से वह लोग मैच जीत जाते हैं

इसपर डब्ल्यूडब्ल्यूई के दर्शकों को बहुत ज्यादा गुस्सा आता है लेकिन जो रेसलर होते हैं वह लोग चैटिंग करते हैं और वह चींटी इस तरीके से करते हैं कि जब रैफरी का ध्यान उन पर नहीं होता है तब वह चोरी छुपे रिंग में घुसकर प्रतिद्वंदी को मार देते हैं और फटाक से रिंग के बाहर चले जाते हैं

इसे रफी को पता नहीं चलता और वह गेम एंड का डिसीजन दे देता है

पढ़े –  क्या wwe fake फाइट होती है

२. स्पेशल गेस्ट को ऊपर दिखाना

दोस्तों यह बात हमको बहुत ज्यादा खराब लगती है कि कोई भी स्पेशल गेस्ट आता है WWE के मैच में वह आसानी से इतने साल का प्रशिक्षण लेने वाले रेसलर को एक झटके में ही गिरा देता है

हमने यह देखा है कि जब आर्नोल्ड WWE में आए थे तो उन्होंने एक मुक्का मार के ही सामने वाले को गिरा दिया था और इसके बाद आर्नोल्ड को मैच का विनर साबित कर दिया था

इसमें ना तो रिंकी कोई घंटी बजी थी ना ही दर्शकों को यह पता चला था कि कब मैच शुरु हुआ है और अचानक सही अर्नाल्ड ने सामने वाले प्रतिद्वंदी को एक मुक्का मार दिया और वह मैच जीत गया

इसके अलावा हमने एक बार और देखा था जब माइक टायसन रिंग पर आए थे और उनका स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन से लड़ाई हो गई थी उस लड़ाई में भी मैक मोहन वहीं पर खड़े थे और बीच रिंग में बिना कोई घंटी बजे मैच की शुरुआत हो गई थी और मैच किसने जीता यह किसी को नहीं पता है

पढ़े – wwe में जाने का तरीका

यकीन मानिए दोस्तों WWE के कुछ ऐसे नियम है और ऐसे रूल्स है जिनका किसी को कोई पता ही नहीं होता दोस्तो गेम देखने का मतलब या कोई भी फाइट देखने का मतलब यह होता है कि हम को उस फाइट का पूरा रूल पता होना चाहिए अगर हमको रूल कब बदल जाए नहीं पता है तो वह गेम देखने का मजा नहीं है

Www की सबसे खराब बात यह है कि वह स्पेशल गेस्ट को इतना ज्यादा ऊपर रख देते हैं कि उनके लिए नए नियम बना देते हैं और वह नियम भी ऐसे होते हैं कि अंत में वह स्पेशल गेस्ट थी फाइट जीत जाता है

३. रेसलर को अपने होम टाउन में जीतना होता है

यह तो डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे घटिया नियमों से एक है यहां पर तो वह लोग ऐसा कर रहे हैं जैसे की कोई रेसलर अपने होम टाउन से प्रधानमंत्री बनने की कोशिश कर रहा हो

डब्ल्यूडब्ल्यूई का नियम है कि अगर कोई रेसलर अपने होमटाउन में लड़ाई करता है या फाइट लड़ता है तो उसको वह फाइट किसी भी हाल में जितनी ही होगी

दोस्तों यह कैसा नियम है फाइट तो फाइट होती है और इसमें होमटाउन का मतलब तो कोई बंदा नहीं, अगर सामने वाला रेसलर दूसरे रेसलर से अच्छा है तो वह मैच जीत सकता है लेकिन WWE के रूल के अनुसार जो रेसलर अपने होम टाउन में फाइट लड़ रहा होगा उसको वह फाइट किसी भी हाल में जीतना ही होगा

पढ़े – wwe के रहस्य क्या है

४. रेफरी के तीन बार हाथ पटकने पर मैच खत्म हो जाता है

यह नियम हमारे हिसाब से बिल्कुल सही है क्योंकि जब कोई रेसलर जमीन पर गिरा हुआ होता है तो ऐसा बिल्कुल भी ना हो कि दूसरा रेसलर उसको मारता ही जाए यहां पर मैच का अंत तब होता है जब 1 रेसलर जमीन पर धाराशाही गिरा हुआ होता है और रैफरी अपने हाथों से रिंग पर जोर जोर का तीन बार पटकता है तब मैच खत्म हो जाता है

यह रूल हमको अच्छा लगता है क्योंकि इससे दूसरे रेसलर के और ज्यादा आक्रमण करने से ghayal रेसलर बच सकता है और उसको ज्यादा चोट नहीं पहुंच सकती है

क्योंकि हमने कई बार देखा है जो पुराने जमाने में बॉक्सिंग के फाइट होते थे उसमें ऐसा कोई नियम नहीं था और सामने वाला बॉक्सर अपने प्रतिद्वंदी को जब तक मारता जाता था जब तक वह बिल्कुल भी होश ना हो जाए

ऐसे में न जाने कितने फाइटर दो की मौत तक हो गई है wWE वालों ने शायद इस बात पर जरूर गौर किया और वह ठीक समय पर फाइट को खत्म कर देते हैं जिससे कि रेसलर को ज्यादा चोट ना पहुंचे और उनकी मृत्यु ना हो जाए

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था डब्ल्यूडब्ल्यूई के नियम और WWE के रूल्स जो आपको शायद पता नहीं होंगे। हम उम्मीद करते हैं कि आज का हमारा यह पोस्ट पढ़कर आपको WWE के सारे नियम और रूल के बारे में पता चल गया होगा

अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दूसरे दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें जो लोग WWE बहुत ज्यादा देखते हैं या फिर WWE के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है आप उनके साथ इस पोस्ट को जरुर शेयर करें ताकि उन लोगों को भी WWE के नियमों के बारे में पता चल जाए

शेयर करने के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इसे फेसबुक WhatsApp ट्विटर और गूगल प्लस पर शेयर कर सकते हैं धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *