Whatsapp में पासवर्ड लॉक कैसे लगाए – (बहुत आसान तरीका)

Whatsapp में पासवर्ड लॉक कैसे लगाए – हेलो दोस्तों आज का पोस्ट आप लोगों के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी होगा क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि WhatsApp में आप password कैसे डाल सकते हो या WhatsApp में आप कोड कैसे लगा सकते हो ताकि कोई भी अनचाहा व्यक्ति आप का WhatsApp को खोलकर मैसेज वीडियो देख ना पाए

दोस्तों WhatsApp आजकल भारत में या पूरे वर्ल्ड में हर किसी के मोबाइल फोन में होता है और हम अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ पर्सनल और प्राइवेट मैसेज भेजते हैं और हम नहीं चाहते हैं कि हमारे वह सभी मैसेज या वीडियो कोई भी दूसरा व्यक्ति देखें जिसको उनको देखने की अनुमति नहीं है

पढ़े – Whatsapp में voice typing कैसे करे

WhatsApp में ऐसा कोई भी ऑप्शन नहीं है जिसकी मदद से आप अपने WhatsApp के मैसेज को lock कर सकते हो या उसमें password लगा सकते हो. इस वजह से हम लोगों को अपने मोबाइल फोन को अकेला छोड़ने में बहुत ज्यादा डर लगता है क्योंकि हो सकता है कि आपने अपने दोस्तों के साथ कुछ ऐसे मैसेज भेजे हो जो कि आप नहीं चाहते हो कि आपके माता पिता और भाई बहन पड़े ऐसी स्थिति में आपको अपने WhatsApp में password लगाना बहुत ज्यादा उपयोगी हो जाता है

लेकिन बहुत से लोगों को यह पता नहीं है कि क्या हम Whatsapp में password लगाकर lock कर सकते हैं या नहीं. अगर आपके भी मन में यह प्रश्न है तो आपके लिए एक खुशखबरी है क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने WhatsApp में password लगा कर उसको lock कर सकते हो.

ताकि कोई भी दूसरा व्यक्ति आपका WhatsApp के मैसेज या वीडियो को बिल्कुल भी चेक ना कर पाए. हम से बहुत लोगों ने पूछा कि कृपया करके ऐसा कोई तरीका हमें बताएं जिसकी मदद से हम अपने WhatsApp को password लगा कर lock कर सकते हैं ताकि हमारे मैसेज सुरक्षित रहें और हमारे प्राइवेट मैसेज को कोई भी दूसरा व्यक्ति पढ़ ना पाए

दोस्तों हम आपसे यह रिक्वेस्ट करेंगे कि आज के इस पोस्ट को आप पूरे अंत तक पढ़िए ताकि आपको पता चल जाए कि आप कैसे अपने WhatsApp में password लगा कर उसको lock कर सकते हैं

पढ़े – Whatsapp में हिंदी टाइप कैसे करे

चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आज के इस बेहद जरूरी पोस्ट की शुरुआत करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट पढ़कर आपको पता चल जाएगा कि WhatsApp में password कैसे लगाते हैं

Whatsapp में पासवर्ड लॉक कैसे लगाए

Whatsapp Me Password Lock Kaise Lagaye

१. दोस्तों WhatsApp में password lock लगाने का तरीका बहुत ज्यादा आसान है और इसके लिए आपको केवल एक Android ऐप को Google Play से डाउनलोड करना है और अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करना है

२. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और वहां पर आपको सर्च बॉक्स में WhatsLock सर्च करना है

३. सर्च करने के बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन आई है जिसका नाम होगा WhatsLock – Lock For Whatsapp आपको इस एप्लीकेशन पर क्लिक करना है

४. उसके बाद आपको इस Android ऐप को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करना है इंस्टॉल करने के लिए वहां पर आपको इनस्टॉल बटन जोकि हरा कलर का होगा दिखाई देगा. जैसे ही आप उस हरे इनस्टॉल बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल फोन में whatslock डाउनलोड होकर ऑटोमेटिकली इंस्टॉल हो जाएगा

५. उसके बाद आपके सामने ओपन बटन दिखाई देगा जिसको आप को क्लिक करना है. जैसे ही आप ओपन बटन पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल फोन में Whatslock ओपन हो जाएगा वहां पर आपको केवल नेक्स्ट करना है

६. अगले स्क्रीन पर आपको वह एप्लीकेशन आप की परमिशन मांगेगा तो आपको परमिशन दे दे दी है और वहां पर जब आप नीचे जाएंगे तो वहां पर आपको Whatslock ऑप्शन दिखाई देगा जोकि off यानी के बंद दिखाई देगा आपको उसको on यानी चालू कर देना है

७. अगले स्क्रीन पर Whatslock आपसे password डालने को कहेगा और आप अपने मन पसंदीदा अंक का password डाल सकते हैं

८. जैसे ही आप password डालकर save बटन पर क्लिक करेंगे आपका WhatsApp password lock हो जाएगा और एक जब तक आप अपना password नहीं डालेंगे तब तक WhatsApp ओपन नहीं होगा

९. Whatslock app में आपको दूसरे भी ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे कि पैटर्न lock जो कि आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में इस्तेमाल करते होंगे, यदि आपको password से अपने WhatsApp को lock नहीं करना है तो आप पैटर्न lock का इस्तेमाल कर सकते हैं यह भी एक बहुत अच्छा तरीका है अपने WhatsApp को lock करने का

पढ़े – व्हाट्सएप्प कैसे डाउनलोड इनस्टॉल करे

१०. इसके अलावा आपके पास यह ऑप्शन होता है कि कितने समय बाद आप का WhatsApp ऑटोमेटिकली lock हो जाए यानि के अपने आप ही आप का WhatsApp में password लग जाए. इसके बाद आपको WhatsApp ओपन करने के लिए दोबारा से password डालना होगा यहां पर आप टाइम सेलेक्ट कर सकते हो कितने समय बाद आप का WhatsApp अपने आप ही lock हो जाएगा

११. इसमें एक बहुत ही बढ़िया feature यह है कि जब कोई भी व्यक्ति गलत password या पिन डालकर या पैटर्न डालकर आपका WhatsApp खोलने की कोशिश करेगा तो whatslock app ऑटोमेटिकली उस व्यक्ति की फोटो खींचकर आपके मोबाइल फोन पर सेव कर देगा जिससे कि आपको पता चल जाएगा कि किस ने आपकी WhatsApp खोलने की कोशिश करें

१२. पैटर्न lock लगाने के लिए आपको पहले अपने फोन में पैटर्न lock को सेट अप करना होगा आपको दो बार अपना पैटर्न बनाकर डालना है उसके बाद आपका पैटर्न lock सेट हो जाएगा

१३. जैसे ही आप अपना पैटर्न lock सेट कर देंगे उसके बाद आप का password यानी के पिन lock हट जाएगा और जब कोई भी आपका WhatsApp खोलने की कोशिश करेगा तब उसको वह पैटर्न डालना पड़ेगा तभी आपका WhatsApp ओपन होगा

देखा तो उसको WhatsApp पर password lock डालना इतना ज्यादा आसान है और आप कितनी आसानी से अपने WhatsApp के मैसेज और सभी वीडियो को किसी अन्य व्यक्ति के देखने से बचा सकते हैं

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था WhatsApp में password lock कैसे डालें या whatsApp में password lock कैसे लगाएं हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट पढ़कर आप अपने WhatsApp को सुरक्षित रख पाएंगे

अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ और घर परिवार वालों के साथ WhatsApp फेसबुक ट्विटर और गूगल प्लस पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें

क्योंकि हम को पता है कि ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको अब तक यह पता नहीं है कि अपने WhatsApp में password lock कैसे लगाते हैं धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *