Whatsapp Group को Delete कैसे करे – (Sirf 1 Click Me)

Whatsapp Group को Delete कैसे करे – नमस्कार दोस्तों आज आप लोगों के साथ हम एक और जबरदस्त और बहुत ही जरूरी पोस्ट लेकर आए हैं जिसमें हम आपको बताएंगे कि WhatsApp group को delete कैसे करें. दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हम बहुत सारे group बना लेते हैं और फिर बाद में हमको पता चलता है कि हमको उस group की कोई जरूरत नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप सोचते हैं कि इस से तो बेहतर है कि हम WhatsApp group को delete भी कर दे

लेकिन मुसीबत की बात यहां पर यह होती है कि बहुत लोगों को यह बात तो पता होता है कि WhatsApp group कैसे बनाते हैं लेकिन group बनाने के बाद उनको यह पता नहीं होता कि अगर भविष्य में उनको कभी WhatsApp group को delete करना हो तो कैसे करते हैं

पढ़े – Whatsapp kaise download karte hai

यही प्रॉब्लम एक बार हमारे साथ पर्सनली हुई थी कि हमने एक WhatsApp group बना लिया था और फिर बाद में कुछ पर्सनल रीजन के कारण हमको वह WhatsApp group को delete करना था हमने बहुत देर तक whatsApp में ऑप्शन चेक किए लेकिन वहां पर कहीं भी group delete का ऑप्शन नहीं आ रहा था तो हमने यह सोचा कि यदि हम को यह प्रॉब्लम हो रही है तो शायद बहुत लोग ऐसे होंगे जिन्होंने अपना group बनाया होगा और फिर बाद में उसको delete करना चाहते होंगे लेकिन उनको उसका तरीका पता नहीं है

लेकिन अब हम को पता चल गया है कि WhatsApp group delete कैसे करते हैं और हम सोचते हैं कि यदि यह पोस्ट हम अपने दर्शकों के साथ शेयर करेंगे तो बहुत से लोगों की मदद होगी जिनको WhatsApp group को delete करना नहीं आता है

दोस्तों WhatsApp इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा आसान है लेकिन इतनी सालों के इस्तेमाल करने के बाद भी हम लोग WhatsApp के सभी ऑप्शन को सही तरीके से जान नहीं पाए हैं

WhatsApp group एक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है जिसकी मदद से हम एक से ज्यादा लोगों को अपने group में ऐड कर सकते हैं और फिर एक ही समय पर सभी group पार्टिसिपेंट को मैसेज या वीडियो भेज सकते हैं

एक बात हम लोगों ने देखी है कि जब किसी को भी WhatsApp group delete करना होता है और उनको ऑप्शन नहीं मिलता है तो फिर वह सीधे WhatsApp से exit कर लेते हैं

पढ़े – Computer me whatsapp kaise chalaye

क्या ऐसा करना सही होता है हम कहेंगे यह सही तरीका नहीं है क्योंकि जब आप whatsApp group से exit करते हो तो केवल आप ही उस group से निकल जाते हो लेकिन आपके group में जो भी मेंबर होंगे वह लोग अभी भी उस group का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो हमारा कहना यह है कि यह बिल्कुल भी सही तरीका नहीं है

और एक बात हम लोगों ने देखा है कि जब आप बहुत ज्यादा WhatsApp group बना लेते हो और फिर बाद में उसका इस्तेमाल नहीं करते हो फिर भी वह आपके whatsApp में दिखाई देता है जिसकी वजह से आपको बहुत ज्यादा कनफ्यूजन होता है और ऐसी स्थिति में आपको यदि लगता है कि हम को उस WhatsApp group की जरूरत नहीं है तो आप उस group को delete करना ही बेहतर ऑप्शन होता है

चलिए दोस्तों बहुत ज्यादा बातें हो गई है अब हम अपने पोस्ट के मेन पॉइंट पर आते हैं और देखते हैं कि WhatsApp group को कैसे delete करते हैं परमानेंट तौर पर

Whatsapp Group को Delete कैसे करे

दोस्तों एक बात हम आप लोगों से कहना चाहते हैं कि WhatsApp group को delete करने का कोई डायरेक्ट तरीका नहीं है हमारे कहने का मतलब यह है कि WhatsApp में आपको कहीं पर भी group को delete करने का डायरेक्ट ऑप्शन नहीं मिलेगा

लेकिन आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने वाले हैं कि कैसे आप WhatsApp को परमानेंट तौर पर या पूरी तरीके से delete कर सकते हैं

दोस्तों WhatsApp group को delete करने के लिए आपको सबसे पहले WhatsApp group में जितने भी मेंबर हैं यानि के पार्टिसिपेंट है उनको एक-एक करके निकालना होगा यानी एक एक करके रिमूव करना होगा उसके बाद ही आप अपने WhatsApp group को delete कर सकते हो

पढ़े – Whatsapp Group Kaise Banaye

यदि आपके WhatsApp group में एक भी मेंबर है तो आप उस WhatsApp group को delete नहीं कर सकते हो यानी आपको delete का ऑप्शन नहीं मिलेगा और जब आप WhatsApp group के सभी मेंबर को delete कर दोगे यानी के निकाल दोगे उसके बाद आपको WhatsApp group delete करने का ऑप्शन मिल जाएगा

चलिए दोस्तों अब हम देखते हैं कैसे आप इस काम को कंप्लीट कर सकते हो

१. सबसे पहले आपको अपना WhatsApp group को ओपन करना है. WhatsApp group को खोलने के बाद आपको ऊपर की तरफ में तीन बिंदु दिखाई देंगे आपको उन तीन बिंदु पर क्लिक करना है

२. जैसे ही आप तीन बिंदु पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक ड्रॉप-डाउन ओपन होगा, वहां पर आपको Group info का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है

३. क्लिक करने के बाद आपका WhatsApp group का मेन पेज ओपन हो जाएगा वहां पर आप group एडमिन और उस group में सभी पार्टिसिपेंट यानी के मेंबर को देख सकते हो

४. और जैसा की हमने कहा कि WhatsApp group को delete करने के लिए आपको सबसे पहले WhatsApp group मैसेज सभी पार्टिसिपेंट को delete करना है यानी के WhatsApp group से निकालना है

पढ़े – Whatsapp ki jankari in hindi

५. पार्टिसिपेंट को या मेंबर को whatsApp group से निकालने के लिए आपको पूछ मेंबर पर क्लिक करके रखना है जैसे ही आप उस पर उंगली एक या 2 सेकंड के लिए रखेंगे तब आपके सामने एक छोटा सा बॉक्स ओपन होगा वहां पर आपको Remove का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है

६. इस तरीके से आप अपने हर एक WhatsApp मेंबर को एक-एक करके निकाल सकते हो जाने के delete कर सकते हो

७. जैसे ही आप ने group के सभी मेंबर को निकाल दिया होगा उसके बाद आपको नीचे की तरफ Exit Group का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है

८. उसके बाद आपके सामने एक पॉपअप ओपन होगा जहां पर आपको एक बार फिर से पूछा जाएगा कि आपको Exit करना है या नहीं. आपको केवल Exit पर क्लिक करना है

९. जैसे ही आप Exit पर क्लिक करेंगे आपके सामने Delete group का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर देना है. उसके बाद आपसे एक और बात कंफर्मेशन मांगी जाएगी आपको Delete पर क्लिक करना है और इस तरीके से आप अपना WhatsApp group को delete कर सकते हो

१०. अब जब आप अपने WhatsApp के मेन स्क्रीन पर जाओगे तो वहां पर आपको वह WhatsApp group बिल्कुल भी दिखाई नहीं देगा क्योंकि आपने परमानेंट तौर पर उस WhatsApp group को delete कर दिया है

देखा दोस्तों WhatsApp group delete करना कितना ज्यादा आसान है, बहुत लोगों को जिनको टेक्नोलॉजी की नॉलेज नहीं होती है उन लोगों को पता नहीं होता है यह सब बातें लेकिन थोड़ा सा अगर हम ऑप्शन में जाएंगे और थोड़ा अपना दिमाग लगाएंगे तो हम को सब कुछ पता चल जाता है

पढ़े – व्हाट्सएप्प अकाउंट डिलीट कैसे करे

आपकी मदद करने के लिए हम आप के साथ एक बहुत ही जबरदस्त वीडियो शेयर करने वाले हैं जिसको देखकर आपको और भी अच्छी तरीके से समझ में आ जाएगा

https://www.youtube.com/watch?v=788JB3ZV35Y

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था WhatsApp group कैसे delete करें हम उम्मीद करते हैं कि यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि WhatsApp group को delete करने का तरीका क्या होता है

पढ़े – व्हाट्सएप्प अकाउंट कैसे बनाये

अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ और दूसरे लोगों के साथ Facebook WhatsApp Twitter और गूगल प्लस पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि सभी लोग को पता चल पाए कि WhatsApp group को delete करने का सही तरीका क्या होता है धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *