Whatsapp Group Admin को कैसे हटाए – व्हाट्सएप्प ग्रुप एडमिन निकले

Whatsapp Group Admin को कैसे हटाए – नमस्कार दोस्तों आज का पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि WhatsApp ग्रुप एडमिन को कैसे हटाए या WhatsApp ग्रुप एडमिन को ग्रुप से कैसे निकाले

हम समझते हैं कि यह पोस्ट बहुत लोगों को लाभदायक और फायदेमंद साबित होगा क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि ग्रुप के मेंबर तो बदतमीजी करते हैं लेकिन कई बार ऐसा भी हो जाता है कि ग्रुप का एडमिन ही ग्रुप में कुछ ऐसे मैसेज या वीडियो अपलोड करता है जो कि मेंबर को खराब लगती हो

ऐसी स्थिति में आपको WhatsApp ग्रुप एडमिन को हटा देना चाहिए लेकिन मुसीबत की बात तो यह है कि बहुत से लोगों को यह पता नहीं होता है कि यदि उन्होंने कोई ग्रुप को ज्वाइन किया है और उस ग्रुप का एडमिन खराब फोटो या इमेज या वीडियो ग्रुप में अपलोड करता है तो उसको एडमिन से कैसे हटाए या निकाले

पढ़े – Whatsapp Group Delete Kaise Kare

आपको तो पता ही होगा कि WhatsApp ग्रुप को इस्तेमाल करने के कुछ रूल और रेगुलेशन होते हैं और यदि कोई मेंबर इस नियम को तोड़ता है तो ग्रुप का एडमिन इस नंबर को WhatsApp ग्रुप से निकाल सकता है

व्हाट्सएप्प ग्रुप एडमिन क्या है ?

सबसे पहले तो हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि WhatsApp ग्रुप एडमिन क्या होता है. दोस्तों WhatsApp ग्रुप के एडमिन को सभी प्रकार के अनुमति होती है जैसे कि वह किसी भी मेंबर को ग्रुप से निकाल सकता है किसी को भी ग्रुप में एडमिन बना सकता है

ग्रुप एडमिन किसी को भी WhatsApp ग्रुप में ऐड कर सकता है. यदि कोई ग्रुप मेंबर आपके ग्रुप का उल्लंघन करता है तो WhatsApp एडमिन उसको तुरंत ही ग्रुप से निकाल सकता है

ग्रुप से किसी भी मेंबर को हटाने की अनुमति केवल WhatsApp ग्रुप एडमिन को ही होता है उसके अलावा कोई भी दूसरा मेंबर किसी भी दूसरे नंबर को WhatsApp ग्रुप से हटा नहीं सकता है यह काम केवल WhatsApp एडमिन ही कर सकता है

जो WhatsApp ग्रुप का एडमिन होता है वह अपने ग्रुप में किसी दूसरे मेंबर को उस ग्रुप का एडमिन बना सकता है. एक ग्रुप में बहुत सारे एडमिन हो सकते हैं और एक ग्रुप में 256 मेंबर ऐड कर सकते हैं

पढ़े – Whatsapp Group Kaise Banaye

लेकिन जैसा कि हम ने बताया कि कई बार ऐसा होता है कि ग्रुप के मेंबर सही होते हैं और वह लोग ग्रुप के कोई भी नियम और कानून को तोड़ते नहीं है लेकिन हमें यह भी देखा है कि कई बार ग्रुप के एडमिन ही ग्रुप के नियम को तोड़ देते हैं और ऐसी स्थिति में whatsApp ग्रुप के एडमिन को कैसे निकालें यह बहुत लोगों को पता नहीं होता है

इसलिए हम आज का पोस्ट आपके साथ शेयर करने वाले हैं और हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आएगा. चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आज के पोस्ट की शुरुआत करते हैं

Whatsapp Group Admin को कैसे हटाए

Whatsapp Group Admin Ko Kaise Hataye

१. सबसे पहली बात हम आप लोगों से यह कहना चाहते हैं कि यदि आप को WhatsApp ग्रुप एडमिन को हटाना है या निकालना है तो इसके लिए ग्रुप का दूसरा एडमिन ही यह काम कर सकता है. यदि आप ग्रुप के एडमिन नहीं हो तो आप ग्रुप के दूसरे एडमिन को निकाल नहीं सकते हैं

हमारे कहने का मतलब यह है कि एक एडमिन दूसरे एडमिन को ग्रुप से हटा सकता है यानी के निकाल सकता है और कोई भी दूसरा मेंबर ग्रुप एडमिन को हटा नहीं सकता है

२. ग्रुप के एडमिन को हटाने के लिए सबसे पहले आपको ग्रुप के नाम पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा

३. इस पेज में आप अपने ग्रुप के सभी मेंबर को देख सकते हैं और उसी के साथ साथ आपके ग्रुप में कौन-कौन एडमिन है देख सकते हो

४. यहां पर आपको जिस ग्रुप एडमिन को हटाना है उसके नाम पर थोड़े देर तक उंगली दबा कर रखें आपके सामने एक पॉपअप ओपन होगा

पढ़े – व्हाट्सएप्प की जानकारी

५. जैसे ही आप उस पर थोड़ी देर तक उंगली रखेंगे आपके सामने एक पॉपअप ओपन होगा जिसमें आपको Remove का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर देना है

६. और इस तरीके से आप ग्रुप एडमिन को हटा सकते हैं यानी के ग्रुप से निकाल सकते हैं लेकिन दोस्तों जैसा की हमने पहले आपको कहा कि यदि आपको किसी ग्रुप एडमिन को हटाना है तो उस ग्रुप का कोई दूसरा एडमिन ही पूछ एडमिन को ग्रुप से हटा सकता है यानी के निकाल सकता है

कोई दूसरा मेंबर ग्रुप एडमिन को निकाल नहीं सकता है

देखा दोस्तों WhatsApp ग्रुप एडमिन को निकालने का तरीका कितना ज्यादा आसान है हम को थोड़ा सा केवल अपना दिमाग लगाना होता है और थोड़ा सा समझदारी से काम लेना होता है

ग्रुप एडमिन का काम यह होता है कि वह ग्रुप को निगरानी में रखें और यदि कोई मेंबर ग्रुप के नियम का उल्लंघन करता है तो उसको तुरंत ही ग्रुप से निकाल दिया जाता है. इसलिए WhatsApp में ग्रुप एडमिन का फंक्शन दिया गया है

यदि किसी भी WhatsApp ग्रुप में कोई भी ग्रुप एडमिन नहीं होगा तो हर एक मेंबर अपने नियम के अनुसार कुछ भी मैसेज या वीडियो अपलोड कर देगा इसलिए हर ग्रुप में कोई ना कोई एडमिन जरूर बनता है. डिफ़ॉल्ट तौर पर जो व्यक्ति ग्रुप को बनाता है वही ग्रुप का एडमिन बन जाता है लेकिन दोस्तों आपको तो पता ही है जीवन में स्थिति कभी भी बदल सकती है और कभी-कभी ग्रुप का एडमिन ही गलत हरकत करने लग जाता है

पढ़े – व्हाट्सएप्प में हिंदी में टाइप कैसे करे

ऐसी स्थिति में आपको ग्रुप एडमिन को हटा देना चाहिए और हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट पढ़कर सब कुछ पता चल गया होगा

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था whatsApp ग्रुप एडमिन को कैसे हटाए हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि WhatsApp के ग्रुप एडमिन को कैसे निकालते हैं

यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ और दूसरे WhatsApp यूजर के साथ Facebook पर और WhatsApp पर जरुर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को यह तरीका पता चल पाए धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *