रंगोली कैसे बनाये विधि तरीका डिज़ाइन

रंगोली कैसे बनाये विधि – नमस्कार दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं रंगोली कैसे बनाये या रंगोली बनाने का तरीका और विधि तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हो क्योंकि आज हम आपको रंगोली बनाने का सही तरीका बताने वाले हैं और कैसे आप एक बेहतरीन और जबरदस्त रंगोली बना सकते है

रंगोली को दीपावली के शुभ त्यौहार पर बनाया जाता है और पूरे भारत में हर कोई दिवाली के दिन अपने घर के आंगन के बाहर में रंग बिरंगी रंगोली बनाते हैं. रंगोली को जमीन पर बनाया जाता है और आपके घर के बाहर इसे बनाते हैं

रंगोली को अलग-अलग डिजाइन और रंगों की मदद से बनाया जाता है लेकिन बहुत से लोगों को पता नहीं होता है कि रंगोली बनाने की विधि क्या है और रंगोली बनाने का सही तरीका क्या है तो आज के इस पोस्ट में हम आपको रंगोली कैसे बनाते हैं के बारे में पूरी जानकारी देंगे

दोस्तों ज्यादातर हमने देखा है की रंगोली बनाने का काम घर की लड़कियां करती है लेकिन अगर आपके घर में बहन नहीं है या कोई लड़की नहीं है तो आप खुद भी रंगोली बना सकते हैं इसमें कोई प्रॉब्लम की बात नहीं है फिर चाहे आप लड़का हो

जरुर पढ़े – रंगोली डिजाइन फोटो डाउनलोड

रंगोली बनाना तो एक कला है और हर किसी को दीपावली के शुभ त्योहार पर अपने घर के आंगन के बाहर रंगोली डिजाइन बनाना बहुत ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि अगर आप अपने घर के बाहर रंगोली नहीं बनाएंगे तो आपका घर का आंगन बिल्कुल सूना सूना लगेगा और इसलिए हम आपको रिक्वेस्ट करेंगे कि दिवाली के दिन आप अपने घर के आंगन के बाहर कलर्स की मदद से रंगोली डिजाइन बनाएं

चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे अपने मेन मुद्दे पर आते हैं और देखते हैं एक बेहतरीन रंगोली डिजाइन कैसे बनाएं

पढ़े – Diwali Quotes in Hindi

रंगोली कैसे बनाये तरीका
रंगोली बनाने की विधि डिज़ाइन

Rangoli Banane Ki Vidhi

१. अपना डिजाइन सिलेक्ट करें

दोस्तों रंगोली बनाने के लिए आपको एक डिजाइन की जरूरत होगी और इसके लिए हमने एक बहुत ही बेहतरीन पोस्ट लिख रखा है जिसमें हमने बहुत सारे रंगोली के अच्छे अच्छे डिजाइन के फोटो डाल रखी है जिसको देखकर आप आसानी से अपने लिए रंगोली बना सकते हैं

डिजाइन सेलेक्ट करते वक्त आप अपने कला की भी ध्यान रखें क्योंकि ऐसा ना हो कि आपने बहुत ज्यादा कठिन रंगोली डिजाइन सेलेक्ट कर लिया और फिर उसके बाद आप उसको बना ही नहीं पा रहे हो

अगर आपकी कला इतनी ज्यादा अच्छी नहीं है तो आप सरल रंगोली डिजाइन सेलेक्ट कर सकते हैं और उसको बनाना शुरू कर सकते हैं

पढ़े – happy diwali whatsapp status in hindi

रंगोली डिजाइन में ज्यादातर लोग लक्ष्मी माता की फोटो बनाते हैं और मोर का फोटो ज्यादातर देखने को मिलता है कि की मोर हमारे भारत का राष्ट्रीय पक्षी है

लेकिन यह जरुरी नहीं है कि आपको यही सब कुछ बनाना है आपके मन में जो कुछ भी बेहतरीन डिजाइन आता है आप उस डिजाइन को रंगोली मैं बना सकते हैं इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं है

२. रंगोली का design बनाये

अब सबसे मुश्किल पार्ट ये है की आपको रंगोली का design बनाना है और बहुत से लोग को इससे बहुत ज्यादा परेशानी होती है और इसी कारण के वजह से वो लोग रंगोली नहीं बनाते है लेकिन आपको रंगोली बनाने का एक जबरदस्त तरीका बताते है हम

अगर जो रंगोली आप बनाना चाहते है वो बहुत ज्यादा कठिन है तो आप सबसे पहले उस रंगोली का design को चाक की मद्दद से आप जमीं पर बना ले जैसे की किसी चित्र का बॉर्डर बनांते है और कोशिश करे की आप सफ़ेद चाक का इस्तमाल करे

अब इसके बाद आप पहले तो हलके से रंगोली का design चाक के मद्दद से बनायेंगे और फिर उसके बाद आपको जब लगेगा की आपका design पूरी तरीके से तरियर हो गया है और परफेक्ट दिख रहा है तब आप रंगोली बॉर्डर को डार्क बना सकते है

हम पहले हल्का बॉर्डर बनाने के लिए कह रहे है इसलिए क्यूंकि अगर design बनाते वक़्त कोई गलती हो जाती है तो आप उसको मिटा कर सही बना सकते हो

पढ़े –  हैप्पी दिवाली इमेजेज hd download

३. रंगोली design में कलर भरे

अब ये लास्ट पार्ट है की आपको अपने रंगोली design में कलर भरना है और अगर आपके पास कलर नहीं है तो आपको घबराने की कोई भी जरुरत नहीं है क्यूंकि दीपावली के समय मार्किट में आपको जगह जगह पर लोग ठेली लगाये रंग बेचते दिखेंगे और आप उनको खरीद सकते है

आप अलग अलग कलर और रंगों का चुनाव करे ताकि आपकी रंगोली और भी ज्यादा आकर्षित और मस्त लगे और इसके लिए आप मार्किट से जितने चाहे रंगोली कलर खरीद सकते है

अब आपको इन रंगों को अपने रंगोली design में भरना है और बहुत ही अच्छे से अलग अलग कलर की मद्दत से आपको अपने रंगोली को आकर्षित और रंगबिरंगी बनाने की कोशिश करनी है ताकि जो भी आपकी रंगोली देखे तो वह खड़ा होकर आपकी रंगोली की तारीफ करे

अब आपको अपने हाथ की मद्दद से रंगोली में कलर भरना है और इसके लिए आप अपने अंगूठे और forefinger की मद्दद से आप रंगोली में रंग भर सकते है

पढ़े – लक्ष्मी जी की फोटो डाउनलोड

एक बात आप को जरुर ध्यान में रखनी है की जब आप रंगोली में कलर भर रहे होंगे उस समय पर आपको कोशिश करनी है की आपका रंग अच्छे तरीके से रंगोली के design और बॉर्डर में फिट हो क्यूंकि हमने बहुत से लोग को देखा है जो लोग इसमें बहुत ज्यादा गलती करते है और कलर को अक्सर रंगोली design के बॉर्डर के बरहर तक फैला देते है इससे आपकी रंगोली अच्छी नहीं बनेगी

इसलिए आपको रंगों को बहुत ही ध्यान से रंगोली design में भरना है और कोशिश करना है की आप रंग को design के बहार तक बिलकुल भी जाने न दे इससे आपकी रंगोली बहुत ही प्रोफेशनल और परफेक्ट लगेगी

४. रंगोली को सजाये

अब रंगोली लगभग तैयार हो गयी है लेकिन अब आपको अपने रंगोली और और भी मस्त और आकर्षित बनाने के लिए आपको अपने रंगोली पर थोडा सजावट करनी बहुत ही ज्यादा जरुरी है और अपने रंगोली को सजाने के लिए आप दिए की मद्दद ले सकते है

आपको मिटटी के दिया अपने रंगोली के चारो तरफ रखना है जिससे की आपकी रंगोली और भी ज्यादा चमकदार दिखाई दे और वो बहुत मस्त लगे

मिटटी के दिए को रंगोली के बॉर्डर पर रखने से आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा और सबसे बड़ा फायदा ये है की छोटे बच्चे आपकी रंगोली को ख़राब नहीं कर पाएंगे क्यूंकि हमने बहुत बार देखा है लोग बहुत ज्यादा मेहनत करके अपनी रंगोली डेसिंग बनाने है लेकिन छोटे बच्चे गलती से दिवाली मानते वक़्त आपकी रंगोली पर पैर रख देते है और इसमें केवल बच्चे ही नहीं बड़े भी शामिल है वो लोग रंगोली के ऊपर पैर रखकर चले जाते है

पढ़े – दीपावली कैसे मानते है

इससे आपकी पूरी महनत पानी में मिल जाएगी और आपकी रंगोली पूरी तरीके से ख़राब हो जाएगी लेकिन अगर आपने मिटटी के दिए रंगोली के आस पास रख दिया तो आपको इस से डरने की कोई भी जरुरत नहीं होगी और बच्चे और बड़ो की दिख जायेगा की वह पर आपने रंगोली बनाई है और वो लोग आपके रंगोली के ऊपर पैर नहीं रखेंगे

इससे आपकी रंगोली सही सलामत रहेगी और आपकी मेहनत बिलकुल भी बर्बाद नहीं होगी

बच्चो के लिए

दिवाली पर छोटा निबंध

आप निचे का वीडियो देखकर भी रंगोली बना सकते है

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था रंगोली कैसे बनाये या रंगोली बनाने की विधि और अगर आपने हमारे बताये गए तरीके से रंगोली बनाने की कोशिश करेंगे तो आप एक बहुत ही मस्त और आकर्षित रंगोली design बनाने में कामयाब हो जायेंगे

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ जरुर शेयर करे ताकि वो भी दिवाली के शुभ अवसर पर अपने घर के बहार रंगोली design बना सके और अपने घर में लक्ष्मी माता का प्रवेश होने दे

शेयर करने के लिए आप इस पोस्ट को फेसबुक, व्हात्सप्प, ट्विटर और गूगल प्लस पर जरुर शेयर करे और अगर आपके घर परिवार में को है जिसको रंगोली बनाने का तरीका नहीं पता है तो आप प्लीज उनके साथ ये पोस्ट जरुर शेयर करे ताकि वो भी अपनी घर के बहार रंगोली बना पाए और अपनी दिवाली को और भी मजेदार बनाये। हैप्पी दीपावली दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *