अपने अंदर Killer Attitude कैसे लाये 10 आसान तरीका | Positive Attitude कैसे बनाये

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके साथ एक बहुत ही अच्छा पोस्ट शेयर करने वाले हैं जिसमें हम आपको बताएंगे कि अपने अंदर Killer positive attitude कैसे बनाये या अपने अंदर एट्टीट्यूड कैसे लाए

दोस्तों बहुत लोगों का मानना यह होता है कि attitude जाने के घमंड अपने अंदर होना खराब बात होती है लेकिन हमारा कहना है कि कभी कभी हमको अपने अंदर attitude लाना चाहिए क्योंकि attitude लाने से आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ता है

लेकिन attitude का मतलब दोस्तों यह नहीं है कि आपको अपने अंदर नेगेटिव attitude लाना है नेगेटिव attitude से आपका कोई भी फायदा नहीं होगा आपको केवल नुकसान होगा आप अपने जीवन को बेहतर तरीके से जी नहीं पाओगे

और हम से बहुत लोगों ने पूछा कि हमारा लाइफ के प्रति जीने का attitude बहुत ज्यादा खराब है हम कोई भी काम करने जाते हैं तो पहले हमारी नकारात्मक सोच हम को पीछे खींच लेती है और हमको positive attitude बनाने में बहुत ज्यादा दिक्कत होती है और परेशानी होती है

इसलिए हमने आज का यह पोस्ट लिखने का निर्णय लिया क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने अंदर एक positive attitude ला सकते हैं और उसको बना सकते हैं

चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आज के इस पोस्ट की शुरुआत करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आएगा और आप इस पोस्ट को पूरे अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आपको पता चल जाए कि आप अपने अंदर attitude कैसे ला सकते हैं

अपने अंदर Killer Attitude कैसे लाये 10 आसान तरीका

apne andar attidue kaise laye

1. अपना सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ाएं

दोस्तों यदि आप अपने अंदर positive attitude लाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना सेल्फ कॉन्फिडेंस पर काम करना चाहिए

यदि आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस बेहतर है तो आपको अपने अंदर पॉजिटिव ऐटिटूड लाने में कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी लेकिन अगर आपका आत्मविश्वास और सेल्फ कॉन्फिडेंस बहुत ज्यादा कम है तो आपको अपने अंदर attitude लाने में थोड़ा बहुत प्रॉब्लम जरूर होगी

दोस्तों अगर आपके अंदर कॉन्फिडेंस होगा तो आप अपनी लाइफ के हर एक प्रॉब्लम को आसानी से हल कर पाओगे और अपने लक्ष्य को पाने में हमेशा कामयाब हो पाऊंगा इसलिए आपको अपना सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ाने की कोशिश करना चाहिए

यदि आपको लगता है कि हमारे अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी है तो आप तो घबराने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि हमने सेल्फ कॉन्फिडेंस को कैसे बढ़ाएं के बारे में एक बहुत ही अच्छा पोस्ट लिख रखा है आप उसको जरुर पढ़ लिए उसका डायरेक्ट लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं

2. लोगों से कॉन्फिडेंट में बात करें

दोस्तों positive attitude दिखाने के लिए आपको लोगों से बात करनी चाहिए वैसे तो आप बहुत लोगों से बात करते होंगे लेकिन हर एक इंसान का लोगों से बातचीत करने का तरीका अलग अलग होता है

हमने देखा है जो लोग कॉन्फिडेंस की कमी से जूझ रहे होते हैं वह लोग कभी भी सामने वाले व्यक्ति से आंख में आंख मिलाकर बात नहीं करते हैं वह जब भी कभी किसी व्यक्ति से बात करते हैं तो उनकी नजरें कहीं और होती है या उनका सर नीचे झुका हुआ होता है

दोस्तों आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है यदि आपको अपने अंदर positive attitude लाना है और बनाना है तो इसके लिए आपको जब कभी भी लोगों से बातचीत करने का मौका मिले तो आप को पूरे कांफिडेंस के साथ उनके साथ आंख में आंख मिलाकर बात करना है और तभी सामने वाले को आपके positive attitude के बारे में पता चल पाएगा

यदि आप नीचे सर झुकाए बात करेंगे तो सामने वाले को लग जाएगा कि इसमें कॉन्फिडेंस की बहुत ज्यादा कमी है पर आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं सामने वाले को झलकने देना है

इसलिए आप जब कभी भी किसी से बात करें तो फुल कॉन्फिडेंस के साथ बात करें पूरे आत्मविश्वास के साथ बात करें और उनके आंखों में आंखें डाल कर बात करें उनसे चेहरा मिला कर बात करें जिससे सामने वाले को आपसे सेल्फ कॉन्फिडेंस और positive attitude के बारे में पता चल जाएगा

3. अपने बॉडी लैंग्वेज अच्छा रखें

दोस्तो आप किसी भी व्यक्ति के बॉडी लैंग्वेज से पता लगा पाएंगे कि सामने वाला व्यक्ति कॉन्फिडेंट है या नहीं. इंसान का बॉडी लैंग्वेज उसके बारे में बहुत कुछ बताता है यदि आप बहुत थके हुए तरीके से चल रहे हैं तो इसमें भी आपका attitude दिखाई देता है कि आप दुखी हैं और आपने सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी है

जब कभी भी आप चलें तो आप अपने आप को बिल्कुल सीधा रख कर चलें अपनी नजरें सामने रखें ना की नजरें नीचे करके चले अपने सीने को आगे कर कर चले और बिल्कुल कॉन्फ्रेंस में चले

अगर आप ऐसा करेंगे तो सामने वाले व्यक्ति जो कोई भी आपको देख रहा होगा उसको पता चल जाएगा कि आपके अंदर attitude है और आपके अंदर आत्मविश्वास और कॉन्फिडेंस है

इसलिए आप अपनी बॉडी लैंग्वेज को सुधारने की कोशिश करें अपनी बॉडी लैंग्वेज को बेहतर बनाने की कोशिश करें और कभी भी अपनी चाल ढाल या उठने बैठने के तरीके कभी भी इसको यह अंदाजा ना आने देती आप में attitude की कमी है और आपने सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी है

4. अच्छे कपड़े पहने

दोस्तों आपको कई बार ऐसा लगता होगा कि जब आप नए कपड़े पहनते हैं और अच्छे कपड़े पहनते हैं तो अपने अंदर आप को एक अलग सा आत्मविश्वास और कॉन्फिडेंस महसूस होता होगा

और यदि आप थोड़ी मैंने कपड़े पहनते हैं बिना धोए हुए कपड़े पहनते हैं तब आप जब किसी से मिलने के लिए जाते हो तब आपका कॉन्फिडेंस थोड़ा कम रहता है

हम यहां पर आपको यह नहीं कह रहे हैं कि आपको नए कपड़े हमेशा पहनने चाहिए या महंगे-महंगे कपड़े पहनने चाहिए. हम आपको यहां पर यह कह रहे हैं कि आप हमेशा साफ सुथरे कपड़े पहने कपड़ों में आयरन किया हुआ कपड़ा पहने

मैले कपड़े बिल्कुल भी ना पहने दोस्तो हालांकि यह बात आपको बहुत ज्यादा छोटी लगती होगी लेकिन यह छोटी-छोटी बातों से आपके अंदर positive attitude आएगा

अपने ड्रेसिंग स्टाइल हरदम अच्छा रखें एकदम डीसेंट रखें ज्यादा फंकी कपड़े बिल्कुल भी ना पहने. कभी कबार आप पार्टी में फंकी कपड़े पहन सकते हैं लेकिन जब आप कोई मीटिंग में जा रहे हैं या अपने जॉब पर जा रहे हैं या कहीं पर इंटरव्यू देने के लिए जा रहे हैं वहां पर आप हमेशा फॉर्मल कपड़ों पर जाएं और कभी भी नीचे जींस और टीशर्ट पहनकर इंटरव्यू में ना जाए

जब आप फॉर्मल कपड़े पहन कर ऑफिस जाते हैं और किसी से आप मिलते हैं तब आप अपने अंदर महसूस करेंगे कि एक अलग सा कॉन्फिडेंस और attitude आपके अंदर आ जाए. इसलिए पॉजिटिविटी को बनाने के लिए और positive attitude लाने के लिए आपको अपना ड्रेसिंग स्टाइल अच्छा करना होगा और हमेशा साफ सुथरे कपड़े पहनना होगा

5. दूसरों के बारे में बुरा ना बोले और ना ही होते हैं

दोस्तों जब हम किसी के बारे में बुरा बोलते हैं या किसी के बारे में बुरा सोचते हैं तो हमारी सोच भी बुरी होती जाती है

हमें कई ऐसे लोगों को देखा है जो लोग हमेशा दूसरों के बारे में बुरा कहते हैं और हमेशा उनके बारे में बुरा ही सोचते हैं

जब सामने वाला व्यक्ति तरक्की कर रहा होता है तब आप को जलन होती है लेकिन यह positive attitude का संकेत बिल्कुल भी नहीं है यह नेगेटिव attitude कहलाता है और इससे आपके जीवन पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है

positive attitude लाने के लिए आपको हमेशा दूसरों के बारे में अच्छा सोचना चाहिए यदि सामने वाला व्यक्ति तरक्की कर रहा है तो उनको बधाई देनी चाहिए और उनकी सफलता पर आपको भी खुशी होना चाहिए

क्योंकि अगर सामने वाला व्यक्ति तरक्की कर रहा है तब वह अपनी मेहनत से कर रहा है अगर आपको भी तरक्की करना है और अपने जीवन को सक्सेसफुल बनाना है तब आप भी मेहनत करिए दूसरों से जलकर या दूसरों के बारे में बुरा बोल कर आप अपने जीवन में कभी भी positive attitude नहीं बना पाएंगे

कभी भी दूसरों के बारे में बुरा ना सोचें और कभी भी दूसरों को गाली गलौच ना करें और यह आपकी पर्सनालिटी को और भी बेहतर बना देगा

6. सकारात्मक सोच रखें

दोस्तों पॉजिटिव थिंकिंग और सकारात्मक सोच अपने जीवन में लाना आपके लिए बहुत ज्यादा लाभदायक और फायदेमंद साबित होगा

क्योंकि आप लोगों को तो पता ही है आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में हर कोई अपने काम में इतना ज्यादा बिजी रहता है कि उसको अपने बारे में सोचने के लिए समय ही नहीं होता है

दुनिया में हर किसी की लाइफ में बहुत तरीके की टेंशन और तनाव होते हैं और यही टेंशन और तनाव की वजह से लोग बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं और उनके अंदर नकारात्मक सोच जागरुक होने लग जाती है

यदि आपकी सोच नकारात्मक है तो आप कभी भी अपने अंदर positive attitude नहीं बना पाएंगे. और इससे बचने के लिए आपको अपने अंदर पॉजिटिव सोच यानी के सकारात्मक सोच लाना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि जीवन में बहुत सारी परेशानी आपके सामने आएगी इसमें तो कोई शक नहीं है

और यह हर किसी के जीवन में होता है चाहे आप हमारी बात कर लो चाहे आपकी बात कर लो हर किसी के जीवन में कोई न कोई प्रॉब्लम जिंदगी भर आती रहती है

लेकिन इन सब से लड़ने की शक्ति हम को सकारात्मक सोच लाने के पॉजिटिव थिंकिंग देती है और इसके लिए आपको अपनी सोच को बदलना होगा और अपने अंदर हमेशा सकारात्मक बातों को ही लाना है और कोशिश करना है कि अपनी सोच को हमेशा अच्छा रखें पॉजिटिव रखें

हम मानते हैं कि सकारात्मक सोच रखना थोड़ा ज्यादा मुश्किल हो जाता है क्योंकि जीवन में परेशानी इतनी ज्यादा बढ़ जाती है लेकिन आपकी मदद करने के लिए हमने एक बहुत ही बेहतरीन पोस्ट लिख रखा है इस को आप जरुर पढ़े और हमें पूरा विश्वास है कि अब positive attitude बनाने में बहुत ज्यादा मदद होगी

7. दूसरों की मदद करें

दोस्तों कभी आप रास्ते में चलते हुए कभी किसी गरीब को कुछ पैसे दिए होंगे तब आप देखेंगे कि आपके अंदर एक अजीब सी खुशी की लहर दौड़ जाती है कि आपने कोई अच्छा काम किया है

और यह आपके अंदर positive attitude बनाने के लिए बहुत ज्यादा कारगर तरीका है आप दूसरों की मदद करना सीखें. जब कभी भी आपको लगता है कि मेरी थोड़ी सी हेल्प करने से सामने वाले की प्रॉब्लम दूर हो जाएगी या खत्म हो जाएगी तब आपको उसकी मदद करना चाहिए

दोस्तों लेकिन आजकल के जमाने में कोई किसी की मदद करने के लिए आगे नहीं बढ़ता है. वह लोग यह सोचते हैं कि दूसरों की मदद करके हमको बदले में क्या मिलेगा.

लेकिन यहां पर हम आपको कहना चाहते हैं कि यदि आपके जीवन में कर्म अच्छे हैं तो भगवान आपके साथ हमेशा अच्छा ही करेगा. इसलिए आप बदले में आपको क्या मिलेगा इसके बारे में ना सोच कर दूसरों की मदद करें और उसके बदले में आपको ऊपर वाला भगवान जरूर कुछ ना कुछ देगा

जब कभी भी आप किसी दूसरे व्यक्ति की मुश्किल हालात में मदद करेंगे तब आपको अपने अंदर एक अजीब सी खुशी महसूस होगी एक अजीब सा कॉन्फिडेंस आएगा और आपके अंदर से यह आवाज आएगी कि मैंने आज बहुत अच्छा काम किया है

दोस्तों दूसरों की दुकान परेशानी को दूर करने से जो आपको खुशी मिलेगी और जो आपके अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस और positive attitude बनेगा यह आपको जीवन भर बहुत ज्यादा मदद करेगा

8. माता पिता की सेवा करें

दोस्तों चाहे आप दुनिया में किसी की भी रिस्पेक्ट करते हो लेकिन जब तक आप अपने माता पिता की इज्जत और उनकी सेवा नहीं करोगे तब तक चाहे आप इस लाइफ में कितने भी कामयाब हो जाओ कितने भी सक्सेसफुल हो जाओ आपको कभी भी अंदर से खुशी महसूस नहीं होगी

और जब आप अंदर से खुश नहीं रहोगे तब आपके अंदर कॉन्फिडेंस की कमी और attitude की कमी आ जाएगी

आपके माता पिता ने आपको कितनी मेहनत करके पढ़ाया लिखाया आपको पाल पोस कर बड़ा किया अब दोस्तो आप लोगों का फर्ज़ बनता है कि आप अपने माता-पिता का मरते दम तक उनकी सेवा करें और उनकी देखभाल करें

जब आप अपने माता पिता को खुश रखेंगे तब हम आपको गारंटी के साथ कहते हैं कि आपके अंदर positive attitude लाने में कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी

माता पिता की सेवा करने से कोई भी कभी भी छोटा नहीं बनता है माता पिता भगवान का दूसरा रूप होते हैं इसलिए यदि आपको अपने अंदर अच्छा attitude लाना है तब आप अपने माता-पिता की हमेशा सेवा करें उनकी देखभाल करें

9. अपनी बात सामने रखें

दोस्तों कई बार हमने देखा है कि कुछ लोग ऐसे होते हैं उनको यह बात पता होता है कि हम जो बोल रहे हैं वह सही है लेकिन positive attitude की कमी की वजह से वह लोग अपनी बातें सामने नहीं रख पाते हैं

लेकिन हम आपको कहना चाहते हैं कि यदि आप को पूरा भरोसा है कि जो कुछ मैं कह रहा हूं वह बिल्कुल सही है तब आपको कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए और अपनी बातों को साथ में रखना चाहिए

जब आप अपनी बातें चार व्यक्ति के सामने रखेंगे और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ बोलेंगे तब सामने वाले व्यक्ति को आपके positive attitude के बारे में पता चल जाएगा कि यह व्यक्ति बहुत ज्यादा पॉजिटिव है और इसकी बातों में कोई दम है

कभी भी आप अपने जीवन में अपने आप को पीछे खींचने की कोशिश ना करें यदि आपको लगता है कि कोई काम मैं कर रहा हूं या कोई बात है तो मुझको लगता है कि बिल्कुल सही है और परफेक्ट है तब आपको सामने वाले व्यक्ति के सामने उस बात को रखना चाहिए और अपने मन में उसको दबाकर बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए

यदि आप अपने दिल की बातों को अपने दिल में ही रखोगे और सामने वाले व्यक्ति के सामने कभी भी नहीं बोलोगे तब इसे आप पॉजिटिव ऐटिटूड लाने में कभी भी कामयाब नहीं हो पाओगे

इन्हे भी जरूर देखे:

निष्कर्ष:

दोस्तों यह था अपने अंदर killer positive attitude कैसे बनाये हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट पढ़कर आपको बहुत ज्यादा सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ाने में मदद होगी और आप अपने जीवन को एक बेहतर तरीके से सकारात्मक तरीके से जी पाओगे

यदि आपको हमारा यह पोस्ट थोड़ा सा भी पसंद आया हो तब आप कृपया करके इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और घर परिवार वालों के साथ WhatsApp फेसबुक ट्विटर और गूगल प्लस पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *