पतंग कैसे उड़ाए तरीका विधि | How To Fly a Kite in Hindi

पतंग कैसे उड़ाए तरीका और विधि – नमस्कार दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं कि पतंग कैसे उड़ाएं क्या पतंग उड़ाने का तरीका और विधि तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हैं क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि पतंग कैसे उड़ाते हैं और इस को उड़ाने के लिए आपको क्या करना होगा

बहुत से बच्चों को पतंग उड़ाने का शौक होता है और इतना शौक होता है कि हम आपको बता नहीं सकते वह लोग अपना खाना पीना छोड़ कर केवल पतंग उड़ाने के लिए इतना ज्यादा उत्सुक रहते हैं कि क्या बताएं आखिरकार बच्चे तो बच्चे ही होते

हम भी जब छोटा हुआ करते थे तब हम भी बहुत ज्यादा पतंग उड़ा देती हमारी माता श्री हमसे बहुत कहती थी की छत पर चढ़कर पतंग मत उड़ाओ लेकिन हम ऐसा करते थे और कई बार तो हमने बहुत ज्यादा डांट भी कोई और पिटाई भी हो चुकी थी

भारत में मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाने का त्यौहार माना जाता है और बच्चे सुबह उठकर अपने लिए पतंग और मांजा खरीद के लाते हैं.और फिर उसके बाद दिनभर बोलो पतंग उड़ाते हैं और खूब मजे लेते

हम भी जब छोटे थे तो हम भी मकर संक्रांति का दिन का बहुत बेसब्री से इंतजार करते थे और उस दिन हम पूरा दिन पतंग उड़ाते थे और शाम को फिर घर आते थे दोस्तों यह बहुत ही मजेदार त्यौहार है

दोस्तों पतंग उड़ाना एक बहुत ही अच्छी कला है जिसे आप अपने खाली समय में कर सकते हैं लेकिन समस्या की बात यह है कि बहुत से बच्चे पतंग खरीद के घर पर लेकर आते हैं लेकिन दुख की बात यह है उनको पतंग उड़ाना ही नहीं आता

वह दिन भर खड़े होकर कोशिश करते रहते हैं कि हमारी पतंग ऊपर उड़ जाएगी लेकिन उनको सही तकनीक पता ना होने के कारण वह कभी अपनी पतंग को आसमान की ऊंचाई तक पहुंचा नहीं पाते

अगर आप सोच रहे हैं कि केवल बच्चों को ही पतंग उड़ाने का शौक होता है तो आप की सोच गलत है क्योंकि आज के समय पर बड़े लोग भी पतंग उड़ाते हैं

अगर आपको भी पतंग उड़ाने की इच्छा है और आप अगर वह पतंग उड़ाना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं है कि कैसे पतंग उड़ाते हैं तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज का पोस्ट केवल आप लोगों के लिए है और आपको हम बताएंगे कि पतंग कैसे उड़ाते हैं

चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे अपने मेन मुद्दे पर आते हैं और आपको सिखाते हैं कि पतंग कैसे उड़ाते और पतंग उड़ाने का तरीका और उसकी विधि क्या है

पतंग कैसे उड़ाए – How To Fly a Kite in Hindi
पतंग उड़ने का तरीका विधि

https://www.youtube.com/watch?v=TiyMJf7vu8A

१. पतंग उड़ाने के लिए सबसे पहले सबसे पहले तो आपको पतंग का चुनाव करना बहुत जरूरी है. दोस्तों जब आप पतंग की दुकान पर जाएंगे तो वहां पर आपको अलग-अलग तरीके के पतंग दिखेंगे जैसे कि कुछ कागज के पतन होती है कुछ प्लास्टिक की पतंग होती है कुछ छोटी पतंग होती है और कुछ बड़ी पतंग होती है

अगर आप पहली बार पतंग उड़ाने जा रहे हैं तो हम आपसे कहेंगे कि आप मीडियम साइज की पतंग खरीदें और वह कागज की होनी चाहिए क्योंकि कागज की पतंग बहुत आसानी से उड़ जाती है प्लास्टिक के पतन के मुकाबले

तो आप मीडियम साइज के पतन का चुनाव करें हम जानते हैं कि जब बच्चे पतंग की दुकान में जाते हैं वह सोचते हैं कि हम बड़ी से बड़ी पतंग खरीदें और उसको उड़ाएं लेकिन शुरुआत में आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है क्योंकि आप बड़ी पतंग उड़ा नहीं पाएंगे

अगर आप पतंग उड़ाना सीख रहे हैं तो आपको छोटी पतंग से शुरुआत करनी होगी और जब आपको पूरी तरीके से छोटी पतंग अच्छे से उड़ाने के लिए आ जाएगी तो आप बड़ी पतंग उड़ा सकते हैं

२. पतंग उड़ाने के लिए आपको मांजा या डोर की जरूरत होती है क्योंकि अगर आपके पास मांजा या डोर नहीं है तो आप पतंग कैसे उड़ायेंगे। और आपकी पतंग हवा में कैसे उड़ेगी और आप उस को कंट्रोल कैसे कर पाएंगे

इसलिए आपको अच्छे मांजा और डोर की जरूरत होती है लेकिन दोस्तों यहां पर एक बात का जरूर ध्यान रखें कि ज्यादा तेज मांजा या डोर बिल्कुल भी ना खरीदें क्योंकि इससे आपका हाथ कटने का बहुत ज्यादा खतरा होता है

कई बच्चे पतंग कटने के डर से बहुत तेज मांजा या डोर खरीद लेते हैं जिसकी वजह से उनके हाथ कभी-कभी कट जाता लेकिन दोस्तों हम आपसे कहना चाहते हैं कि वह कागज की पतंग के लिए आप अपने हाथ में चोट पहुंचाना चाहते हैं आप ऐसा बिल्कुल भी ना करें और ज्यादा तेज मांजा का चुनाव बिल्कुल भी ना करें

३. सही दिन का चुनाव करना जरूरी है

दोस्तों आपको हम बताना चाहते हैं कि पतंग आप बरसात के मौसम में नहीं उड़ा सकते क्योंकि पतंग बरसात के मौसम में उड़ी नहीं सकती। आप उस दिन पतंग उड़ाने की कोशिश करें जिस दिन हवा काफी अच्छी चल रही हो और ऐसा बिल्कुल भी ना हो कि बहुत ज्यादा तेज हवा चल रही हो और आप पतंग उड़ाने चले जाएं क्योंकि उस समय पर आप अपने पतन को बिल्कुल भी कंट्रोल में नहीं रख पाएंगे

आपको जब लगे कि आज मध्यम गति से हवा चल रही है तो आप उस दिन पतंग उड़ाने का मजा ले सकते हैं. कई बार हमने देखा है कि बच्चे देखते हैं कि आज बहुत अच्छी हवा चल रही है बहुत तेज हवा चल रही है तो लोग पतंग उड़ाने की कोशिश करते हैं लेकिन हवा इतनी तेज होती है कि वह पतंग को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं और उनकी पतंग कहीं ना कहीं फस जाती है

इसलिए आप पतंग उड़ाने के लिए सही दिन का चुनाव करें

४. गार्डन में या खुले मैदान में पतंग उड़ाए

दोस्तों पतंग उड़ाने के लिए सबसे सुरक्षित जगह होती है मैदान या किसी पार्क में आपकी जगह पर बहुत अच्छी तरीके से पतंग उड़ा सकते हैं और उड़ाना भी सीख सकते हैं.

अगर आपने पहले कभी पतंग नहीं उड़ाया है और आप पतंग उड़ाना सीखना चाहते हैं तो आप खुले मैदान में जाकर के पतंग उड़ाना सीख सकते हैं

एक बात का हम आपको भी कर करना चाहते हैं कि आजकल के बच्चे बहुत खतरनाक खतरनाक जगह पर जाकर पतंग उड़ाते हैं जिससे कि उनके साथ दुर्घटना घट जाती है

हमने यह भी देखा है कि रेलवे पटरी पर बच्चे पतंग उड़ाते हैं और इसकी वजह से ट्रेन से एक्सीडेंट होने के बाद उनकी मृत्यु हो जाती है ऐसा इसलिए होता है कि जब वह पतंग उड़ा रहे होते हैं तो उनको किसी चीज का और ध्यान नहीं होता उनका ध्यान पूरा उनके पतंग पर होता है और जब वहां से गाड़ी आती है तो उनका एक्सीडेंट हो जाता है

हम अपने भारत की तमाम बच्चों से यही दरखास्त करेंगे कि आप रेलवे पटरी पर रास्ते के किनारे पर और ऐसे दूसरे खतरनाक जगह पर कभी भी पतंग ना उड़ाएं क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा जान जाने का खतरा होता है

आप सुरक्षित जगह पर जाकर के पतंग उड़ा सकते हैं जैसे मैदान गार्डन अपनी घर की छत पर आप पतंग उड़ा सकते हैं इसमें आपको कोई टेंशन लेने की बात नहीं है

५. अब दूसरी बात आती है पतंग उड़ाने की तो चलिए हम शुरु करते हैं सबसे पहली चीज जो आपको करनी है पतंग की आपको कन्नी बनानी होती है. यदि आपको पता नहीं है की कन्नी कैसे बनाते हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यही सबसे मुश्किल पार्ट होता है जो बहुत से बच्चों को नहीं आता है

सबसे पहले आप 1 मीटर मांजा या डोर लेले और उसके बाद अपने पतंग पर दो छेद करें। ईद के ऊपर की तरफ होना चाहिए और एक क्षेत्र नीचे की तरफ. आपको बीच वाली डंडी के दोनों तरफ एक-एक छेद करने होते हैं

इसके बाद आप अपने उस धागे के टुकड़े को पकड़िए और दोनों छेदों में गांठ बांध दीजिए और इसके बाद आप भाभी के बीच में पकड़कर वहां पर समान लंबाई नेम आपके वहां पर एक गांठ बांध लीजिए

इसे आपकी पतंग बनाने की कन्नी तैयार हो जाएगी अगर आपको यह चीज समझ में नहीं आई है तो आपको घबराने की कोई बात नहीं हम आपको वीडियो की हेल्प से उसको समझा देते हैं आप नीचे वाला वीडियो देखिए आपको बिल्कुल समझ में आ जाएगा कि पतंग की कन्नी कैसे बनते हैं

६. इसके बाद आप अपने मित्र से कहें कि पतंग को लेकर दूर चले जाएं और आप पतंग की डोर को अपने हाथ में पकड़ कर रखना उसके बाद अपने मित्र से कहें कि आप पतंग को हवा में उड़ाए और जैसे ही आपका मित्र आपके पतंग को हवा में उड़ आएगा आपको अपने धागे को खींचना है और पतंग को ऊपर उठाने की कोशिश करते रहना

७. एक बात का जरूर ध्यान रखें कि पतंग उड़ाने के लिए आपको हवा के ऑपोजिट डायरेक्शन में पतंग उड़ाना होता है जिससे कि पतंग को ज्यादा से ज्यादा हवा लग उपाय और पतंग और ऊपर उड़ पाए. जब आपको लगेगा कि हमारी पतंग अब थोड़ी ऊपर उड़ गई है तो आपको अपने डोर को धीरे-धीरे छोड़ते रहना है और अपने पतंग को झटके से ऊपर करते रहना है

८. जब आपको लगे की आपकी पतंग नीचे आ रही है तो आप अपने डोर को बिल्कुल भी टाइट ना करें क्योंकि इससे आपकी पतंग और ज्यादा स्पीड से नीचे गिर जाएगी और आपकी पसंद कहीं ना कहीं फस जाएगी। जब आपको ऐसा लगे कि हवा बहुत तेज चल रही है और आपकी पत्नी नीचे की और आ रही है तो आपको थोड़ा सा ढील देना है ताकि पतंग फिर से अपने सही पोजीशन में आ गए होने लग जाए

९. आपको अपने पतंग की नोक पर जो की ऊपर की तरफ होता है उस पर ध्यान रखना है क्योंकि आप की पतंग का नोक जहां पर होगा कदम उसी दिशा में जाएगी तो आपको पतंग के नोक को ऊपर रखने की कोशिश करना है

१०. जब आपको अपना पतंग को नीचे उतारना होगा तब आपको अपने पतन के धागे को अपनी और खींचना है और आपकी पतंग धीरे-धीरे आपके पास आ जाए और आप अपने पतंग को नीचे उतार सकते हैं

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था पतंग कैसे उड़ाएं या पतंग उड़ाने का तरीका और विधि हमें पूरा विश्वास है कि अगर आप ने हमारे दिए गए तरीके और विधि को सही से फॉलो किया तो आप आसानी से पतंग उड़ाना सीख सकते हैं

दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दूसरे दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें जिनको पतंग उड़ाने का तो बहुत मन करता है लेकिन वह पतंग उड़ाना नहीं जानते हैं

आप इस पोस्ट को Facebook WhatsApp Twitter और Google plus पर जरुर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को पता चलता है कि पतंग कैसे उड़ाते हैं और पतंग उड़ाने का तरीका और विधि क्या है ताकि वह लोग भी पतंग उड़ाने का आनंद ले सके और मकर संक्रांति के त्योहार को बहुत मजे से सेलिब्रेट कर सकें धन्यवाद दोस्तों

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *