अच्छा लैपटॉप कैसे खरीदे – (जरूर पढ़े)

अच्छा लैपटॉप कैसे खरीदे –  हेलो दोस्तों क्या आप नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं पर आप को यह पता नहीं कि एक अच्छा और टिकाऊ लैपटॉप कैसे खरीदें तो आपको घबराने की कोई भी जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि एक नया लैपटॉप जो की बहुत ही अच्छा और टिकाऊ भी हो कैसे खरीदें

दोस्तों जिन को टेक्नोलॉजी की ज्यादा जानकारी हो तो उनके लिए तो लैपटॉप खरीदना बिल्कुल ही नॉर्मल बात होती है उनको टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा जानकारी ना हो उनको छोटी से छोटी इलेक्ट्रॉनिक चीज खरीदने में भी बड़ी दिक्कत होती है

और जब बात करें हम लैपटॉप खरीदने की तब तो फिर यह बहुत ही उनके लिए मुश्किल हो जाता है. दोस्तों लैपटॉप एक ऐसी चीज है जो कि एक या दो हजार में बिल्कुल भी नहीं आती यह कम से कम 15 से 20 से आप जितना महंगा ले सको उतने महंगे दामों में आपको मिलेगी मार्केट में

और हमें लैपटॉप खरीदने से पहले या लैपटॉप लेने से पहले बहुत ही चीजों का ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि इसमें हमारी मेहनत की कमाई लगती है और ऐसा नहीं कि 12 हजार की चीज है तो चले भी जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा इसमें हमारे मेहनत की होती तो ऐसा लगा हुआ होता है तो हमें पूरा सही जानकारी ले कर के ही लैपटॉप को खरीदना चाहिए

हमने देखा है जो बच्चे कॉलेज में पढ़ाई के लिए या फिर किसी कोर्स के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदना चाहते हैं पर उनको ज्यादा जानकारी नहीं होती और वह कहीं ना कहीं पर जाते हैं और अंत में उनको ऐसा लैपटॉप मिल जाता है जो कि 6 महीने या 1 साल में खराब हो जाता है जिससे की उनके सारे पैसे बर्बाद हो जाते हैं

आपको तो पता ही होगा कि इलेक्ट्रॉनिक चीज कैसे होती है एक बार अगर वह रिपेयरिंग के लिए चली गई तो फिर वो बार-बार रिपेयरिंग के लिए जाती रहती है तो आपको यहां पर बहुत ही सावधान होकर अपने लिए लैपटॉप खरीदना होगा खास करके जब आप नया लैपटॉप खरीदने जा रहे हो

बहुत से लोगों का यह मानना होता है कि वह सेकंड हैंड लैपटॉप भी खरीद लेते हैं देखो अगर आप की कुछ मजबूरी है आपके पास इतने पैसे नहीं हैं तो आप सेकेंड हैंड लैपटॉप प्ले करके अपना काम चला सकते पर हम आपको यही कहेंगे कि इलेक्ट्रॉनिक चीज कभी भी सेकंडहैंड नहीं देना चाहिए

क्योंकि बाजार में हमने देखा है कि पांच से छह हजार रुपए में हमें सेकंड हैंड लैपटॉप मिल जाते हैं लेकिन इन लैपटॉप की कोई गारंटी नहीं होती आप आज लेकर जाओ अगर कल खराब हो गया उसकी कोई गारंटी नहीं होगी आपके सारे पैसे डूब जाएंगे तो हम आपसे यही दरख्वास्त करेंगे कि आप कभी भी एक नया लैपटॉप खरीदे

तो दोस्तों आज का यह लेख आप लोगों के लिए है जो लोग अपने लिए या अपने पढ़ाई के लिए एक नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं हम आपको कुछ ऐसी जानकारी और कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिससे कि आप अपने लिए एक अच्छा और टिकाऊ लैपटॉप खरीद सकते हैं

तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए हम सीधे देखते हैं कि एक अच्छा लैपटॉप और नया लैपटॉप कैसे खरीदें

अच्छा लैपटॉप कैसे खरीदे

Acha Laptop Kaise Kharide

१. Laptop स्क्रीन साइज

दोस्ती स्क्रीन साइज लैपटॉप पर बहुत जरूरी है अगर आप पढ़ाई लिखाई के लिए लैपटॉप ले रहे हैं तो आपके लिए नॉर्मल स्क्रीन साइज से काम चल जाएगा आपको कोई ज्यादा बढ़ा स्क्रीन वाला लैपटॉप लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि जितना ज्यादा बढ़ा स्क्रीन वाला लोगे उतना ज्यादा आप के पैसे खर्च होंगे

अगर आप का बजट बहुत कम है जो आप नोटबुक खरीद सकते हैं जो कि नॉर्मल लैपटॉप हो से सस्ते दामों में आपको मार्केट में मिल जाएंगे

अगर आप पढ़ाई करते हैं या अपने पर्सनल बीच के लिए नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो आप 15 इंच स्क्रीन वाला लैपटॉप खरीद सकते हैं जो की पढ़ाई लिखाई करने के लिए काफी होता है

खास करके जब आप कॉलेज में पढ़ रहे हो या कोई कंप्यूटर कोर्स कर रहे हो तो उस में आपको कंप्यूटर अक्सर अपने क्लासेस में लेकर जाना पड़ता है तो वहां पर आपको ऐसा लैपटॉप नहीं लेना है जो आप के बैग में आएगी ना और आप को ले जाने में और लाने में ज्यादा दिक्कत और परेशानियों का सामना करना पढ़े

तो यहां पर हम आपको यह सलाह देंगे कि आप एक 14 से 15 इंच वाला लैपटॉप खरीद लीजिए यही आपके लिए बेस्ट होगा

२. Laptop प्रोसेसर

दोस्तों लैपटॉप का प्रोसेसर इस तरीके से हमारे दिमाग की तरह होता है जितना अच्छा दिमाग होगा जितना तेज दिमाग होगा उतनी अच्छी से हम काम कर पाएंगे तो ठीक उसी तरह आप भी लैपटॉप का प्रोसेसर भी जितना अच्छा होगा उतनी अच्छी तरीके से वह सॉफ्टवेयर को रन कर पाएगा और आपके प्रोग्राम को चला पाएगा

वैसे तो मार्केट में बहुत सारे लैपटॉप के प्रोसेसर मिलते हैं जैसे कि I3,I5,I7 अगर आपको नॉर्मल कहां तो आपके लिए I3 प्रोसेसर वाला लैपटॉप काफी होगा और अगर आपको ज्यादा भारी काम करना है जैसे कोई अभी सॉफ्टवेयर चलाना हो या फिर कोई वीडियो एडिटिंग करना हो या फिर आप ग्राफिक डिजाइनिंग करते हो या फिर आप 3D डिजाइनिंग करना चाहते हो

कोई स्टेशन में आप I5 ya I7 प्रोसेसर ले सकते हो जो कि आपके सारे कामों को बहुत अच्छी तरीके से हैंडल कर लेगा

3. Laptop Ram

दोस्तों जितना लैपटॉप का प्रोसेसर जरूरी है उससे भी कई जगह जरूरी आपका लैपटॉप का Ram होता है जितना ज्यादा रैम होगा उतना ही ज्यादा आपका कंप्यूटर जी आपका लैपटॉप फास्ट चलेगा वैसे आपको 2GB या 4जीबी रैम वाले लैपटॉप मार्केट में मिल जाएंगे पर यहां पर हम आपको एक सलाह देंगे कि 2 GB वाले रैम वाले लैपटॉप आप बिल्कुल भी ना ले क्योंकि विषय आपका लैपटॉप तेजी से नहीं चल पाएगा और बार-बार हैंग हो

Ram कम होने का सबसे बड़ा नुकसान यह होता है कि जैसे आपने अपने लैपटॉप पर बहुत सारे विंडो खोल रखे हैं तो उसमें यह होता है कि आपका लैपटॉप बहुत ज्यादा हैंग करना शुरू कर देता है जैसे कि आप एक विंडो से दूसरे विंडो में जाएंगे तो आपका लैपटॉप हैंग होने लग जाएगा और अगर आप कोई चीज इनस्टॉल कर रहे हैं तो आपका कंप्यूटर या लैपटॉप हैंग होने लग जाएगा तो इससे आपके काम में बड़ी रुकावट ए आपको मैसेज होंगे

यहां पर हम आपको यह सलाह देंगे कि आप कम से कम 4 जीबी रैम वाला लैपटॉप खरीदने और 4जीबी रैम काफी होता है कोई भी नॉर्मल काम करने के लिए अपने लैपटॉप पर

4. Laptop ग्राफिक कार्ड

दोस्तों यदि आप लैपटॉप गेम खेलने के लिए ले रहे हैं तो आपको ग्राफिक कार्ड लेना बहुत जरुरी है ज्यादातर नए लैपटॉप में ग्राफिक कार्ड लगे होते हैं बिना ग्राफिक कार्ड के आपका डिस्प्ले सही नहीं आएगा और आप कोई भी गेम इंस्टॉल नहीं कर पाओगे अक्सर जो हाई कॉन्प्लिकेशन वाले गेम होते हैं उनमें high configuration की जरूरत होती है और कभी भी आपका गेम इंस्टॉल हो पाता है

और अगर आपको 3D डिजाइनिंग करनी हो या फोटोशॉप चलाना हो या कोई वीडियो एडिटिंग करना हो तो आपको ग्राफिक कार्ड आपके लैपटॉप में होना बहुत जरूरी है तो जब कभी भी आप लैपटॉप खरीदने जाए तो जरुर चेक कर लीजिए कि उसमें ग्राफिक कार्ड लगा हुआ है या नहीं क्योंकि अगर यह नहीं होगा तो आप अपने काम करने में कामयाब नहीं हो पाओगे

क्योंकि जो हाई सॉफ्टवेयर होते हैं जैसे 3D डिजाइनिंग और वीडियो एडिटिंग फोटो शॉप इन सब चीजों में आपको ग्राफी कार्य की जरूरत होनी बहुत जरुरी है और तू ही यह सॉफ्टवेयर अच्छी तरीके से आपके लैपटॉप में चल पाएंगे बिना ग्राफिक कार्ड के आपको बहुत ज्यादा परेशानी होगी और हो सकता है कि वह सॉफ्टवेयर इंस्टॉल ना हो

5. Laptop बैटरी बैकअप

दोस्तों आप स्मार्टफोन तो यूज़ करते होंगे तो आपको पता ही होगा कि बैटरी का ज्यादा देर चलना इतना ज्यादा महत्वपूर्ण है और जब भी आप की बैटरी लो हो जाती है तो आपको कितना गुस्सा आता है क्योंकि फोन बिना बैटरी के चली नहीं सकता

तू ठीक उसी तरह आपका लैपटॉप भी बैटरी पर ही चल रहा है और एक अच्छे लैपटॉप की निशानी नहीं होती थी उस का बैटरी बैकअप कितना है

अगर आप एक अच्छे लैपटॉप की बैटरी की बैकअप के बारे में बात करें तो वह 6 se 7 घंटे बिना चार्ज करें चल सकते हैं पर जैसे ही आपका लैपटॉप पुराना होता जाता है उसकी बैटरी कमजोर होती जाती है जैसे कि आपके फोन के साथ भी होता होगा

जब आप लैपटॉप खरीदने जाएंगे या फिर ऑनलाइन लैपटॉप खरीद लेंगे उस टाइम पर आपको बैटरी की पावर कितनी है यह देखना है ज्यादातर लैपटॉप में बैटरी 4000 Mah 3000 Mah तो आप कोई चीज को ध्यान में रखना है

दोस्तों क्या होगा कि अगर आपके कॉलेज में कोई प्रेजेंटेशन आपको देना हो या फिर आप के ऑफिस में आपको कोई प्रेजेंटेशन देना हो और आपकी बैटरी बैकअप बिल्कुल बेकार हो तो आप कैसे अपना प्रेजेंटेशन कंप्लीट कर पाओगे तो इसके लिए बहुत जरूरी है कि आपके लैपटॉप की बैटरी बैकअप अच्छी

जब हम लैपटॉप खरीदने जाते हैं तो ज्यादा तो दुकानदार हम से यही कहते हैं कि आपको 10 घंटे की बैटरी बैकअप पी ले ली या 12 घंटे की बैटरी बैकअप मिलेगी पर दोस्तो आपको इन दुकानदारों की बातों में बिल्कुल भी नहीं आ रहा है क्योंकि उनका तो काम ही है बेचना तो वह आपको कुछ भी बोल देंगे इसका मतलब यह नहीं कि आपको उतनी बैटरी बैकअप मिलेगी आपके लैपटॉप में

आपको खुद किसने देखना है की कितनी बैटरी बैकअप आपको मिल रही है और तभी आप अपने लैपटॉप को खरीदें. कई बार ऐसा होता है की वह हम अपने लैपटॉप में बहुत ज्यादा जरूरी काम कर रहे होते हैं जैसे की कोई फाइल बनाना या फिर कोई ऑफिस का काम करना या फिर कॉलेज का प्रोजेक्ट में काम करना और उस टाइम अगर जो घर की बिजली चली जाए या लाइट चली जाए तो उस समय में आपकी बैटरी बैकअप बहुत ज्यादा काम देगी

खास करके जब आप की परीक्षा का टाइम होता है तो उस टाइम में आपको बैटरी बैकअप होना बहुत जरूरी है

6. Laptop स्पीकर

दोस्तों वैसे देखा जाए तो लैपटॉप का स्पीकर इतना ज्यादा बड़ा इशू नहीं है क्योंकि अक्सर हर लैपटॉप में स्पीकर तो होते हैं पर कुछ ऐसे लैपटॉप होते हैं जिनमें आगे भी स्पीकर लगे होते हैं और पीछे भी स्पीकर लगे होते हैं जिससे कि आपको बेहतरीन क्वालिटी के साउंड मिलती है

पर हम तो कहेंगे कि स्पीकरों में ज्यादा ध्यान आपको देने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर आपको कोई मूवी देखनी है या फिर आपको तेज सुनने की आदत है तो आप एक्सटर्नल स्पीकर भी लगा सकते हैं जोकि मार्केट में बहुत कम दामों पर मिल जाएंगे

7. USB port

USB port का लैपटॉप में होना बहुत जरुरी होता है जैसे कि हमें पेन ड्राइव, modem, डोंगल, डाटा केबल अपने लैपटॉप से जोड़ना हो तो USB port हमें बहुत ज्यादा काम आता है बिना इसके हम यह सारी डिवाइस अपने लैपटॉप में कनेक्ट नहीं कर पाएंगे

पर आप को लैपटॉप खरीदते समय यह ध्यान में रखना है कि आपके लैपटॉप में 3 se 4 USB port जरूर है क्योंकि अक्सर हमने देखा है जो लोग प्रोग्रामिंग करते हैं या फिर कंप्यूटर का कोर्स करते हैं या फिर टैली करते हैं या कुछ भी करते हैं उनको एक्सटर्नल mouse यूज करने की जरूरत महसूस होती है क्योंकि हम जो लैपटॉप में टचपैड लगा होता है उसे हम तेजी से काम करने में सक्षम नहीं हो पाते हैं तो इस समय पर हमें एक्सटर्नल mouse बहुत ज्यादा जरूरत महसूस होती है

और अगर आप खास तौर पर इंटरनेट पर बहुत ज्यादा काम करते हैं तो आपको तो इस बात का बहुत ही ख्याल ध्यान रखना होगा आपके लैपटॉप में तीन या चार USB port जरूर है क्योंकि हो सकता है कि आपको पेन ड्राइव कनेक्ट करना हो या फिर अपना मोबाइल फोन कनेक्ट करना हो तो इसके लिए आपको इसकी बहुत जरूरत पड़ेगी तो आप लैपटॉप जब भी खरीदनी जाएंगे तो इस चीज का भरपूर ध्यान रखते हैं

8. लैपटॉप कीपैड या टचपैड

जब भी आप लैपटॉप खरीदेंगे तो उस समय आपको लैपटॉप की कीपैड और टचपैड पर ध्यान देना होगा क्योंकि यहीं से हम ज्यादा और बेहतर काम कर पाएंगे और अगर आपके लैपटॉप की पैड और टच पैड सही से कामना करती हो तो आप अच्छी तरीके से अपने लैपटॉप पर काम नहीं कर पाएंगे

तो आपको अपने लैपटॉप के कीपैड पर कम से कम 100 अक्षर टाइप करके देखने हैं कि सही से बटन दब रहे हैं या नहीं या फिर वह रुक रुक के चल रहे हैं

आपको अपने लैपटॉप टचपैड को भी बहुत अच्छी तरीके से देखना होगा कि वह सही से आपके लैपटॉप पॉइंटर को ऑपरेट कर पा रहा है या नहीं अगर नहीं तो आप उस लैपटॉप को ना लें और उसकी बदले दूसरे लैपटॉप को खरीदने

अक्सर बहुत से लोग हमसे पूछते हैं कि लैपटॉप कैसे खरीदें तो हम उन्हें यही सब बातों का सलाह देते हैं कि यह सब छोटी छोटी चीजों को दिमाग में रखना होगा जब कभी भी आप लैपटॉप खरीदने जाएंगे बहुत से लोग जब कोई नया चीज खरीदने जाते हैं तो वह लोग बहुत ज्यादा एक्साइटेड होते हैं और वह यह सब छोटी छोटी चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं फिर जाकर उनको घर में पता चलता है कि अरे इसका तो टचपैड ही खराब है अरे किसका तो बोर्ड सही से काम ही नहीं कर रहा है बहुत टाइट है यह सब चीज को आपको जवाब लैपटॉप खरीदेंगे उसी टाइम पर चेक करना होगा

9. वाईफाई कनेक्टिविटी

दोस्तों आपको तो पता ही है वाईफाई की हमें कितनी जरूरत पड़ती है जब कभी भी हमें ज्यादा डाटा ट्रांसफर करना हो तो वाईफाई ही बहुत ज्यादा कारगर साबित होता है क्योंकि वह एक सेकेंड में लगभग 60 mb डाटा ट्रांसफर कर सकता है

और कई बार तो ऐसा होता है कि हमें अपने मोबाइल फोन से अपने लैपटॉप पर इंटरनेट चलाना होता है तो उस समय में वाई फाई कनेक्टिविटी का होना आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगा और कई बार ऐसा भी होता है कि जब आप एक इंटरनेट कनेक्शन से बहुत सारे लैपटॉप में इंटरनेट चलाना चाहते हो या फिर आप ने फोन नहीं उठाने चलाना चाहते हो तो उस समय पर वाई फाई कनेक्टिविटी का होना बहुत जरूरी है

10. Laptop Hard disk

आप को इस बात का जरूर ध्यान रखना है कि आपके लैपटॉप की hard disk इतनी है जितनी ज्यादा हार्ड डिक्स होगी इतने भी ज्यादा बेटा आप अपने लैपटॉप में सेव कर सकते हैं. वैसे देखा जाए तो 60 GB से लेकर 1 टेराबाइट तब की hard disk आजकल के लैपटॉप मैं होती है

पर अगर आपको 500 जी बी वाला लैपटॉप भी मिल जाए तो इसमें कोई खराबी नहीं है क्योंकि 500 GB बहुत ज्यादा होता है और इसमें आप बहुत सारे वीडियो और अपने कामकाज के सारे सॉफ्टवेयर गाने गेम बहुत आसानी से स्टोर कर पाएंगे

अगर आपको hard disk की कमी महसूस होती है तो आप एक्सटर्नल हार्ड डिक्स भी लगा सकते हैं जो भी दो से ढाई हजार में आपको मार्केट में नहीं जाएगा

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों यह था कि लैपटॉप कैसे खरीदे या अपने लिए नया लैपटॉप कैसे खरीदें हमें आशा है कि आज का हमारा यह पोस्ट पढ़कर आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी कि एक अच्छा और टिकाऊ लैपटॉप में आपको क्या-क्या बातों को ध्यान में रखना है

और हमें अब नहीं लगता कि आप किसी से भी पूछने की आपको जरूरत पड़ेगी कि या तो आप कैसे खरीदें या नया लैपटॉप कैसे खरीदें अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप प्लीज मुझे Facebook WhatsApp और Twitter पर जरुर शेयर करें

ताकि उन लोगों को भी पता चल पाए जो लोग ज्यादा टेक्नोलॉजी में अच्छे नहीं हैं या फिर जिनको टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है या फिर जिन्होंने आज तक पहले कभी नया लैपटॉप नहीं खरीदा हो तो उनके साथ आप इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें ताकि वह अपने लिए एक अच्छा और टिकाऊ लैपटॉप खरीद पाएंगे धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *