Motivation VS Inspiration in Hindi – क्या ज्यादा जरुरी है?

Motivation vs Inspiration in Hindi – नमस्कार दोस्तों आज हम आपके साथ एक जबरदस्त पोस्ट लेकर आए हैं जिसमें हम आपको motivation और inspiration मैं क्या अंतर है और कौन सी चीज आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी है इसके बारे में बात करने वाले हैं

वह तो हम आपको वादा करते हैं कि आज का यह पोस्ट आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आएगा और हम आपसे यह रिक्वेस्ट करेंगे कि आप इस पोस्ट को पूरे अंत तक पढ़े हैं ताकि आपको हमारे यह पोस्ट को शेयर करने का मेन उद्देश्य पता चल पाए

चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आज की इस बहुत ही जरूरी पोस्ट की शुरुआत करते हैं जो शायद आपको एक बहुत ही अच्छी शिक्षा और प्रेरणा देगी

पढ़े – Motivational stories in hindi for success

Motivation vs Inspiration in Hindi

Motivation vs Inspiration in Hindi

दोस्तों सबसे पहले तो हम आपको बताते हैं कि motivation क्या होता है?

दोस्तों motivation वह होता है जो बातें आपको प्रेरित करती है कुछ काम करने के लिए उत्साहित करती है. जो बाहर की ताकत या बातें होती है उसको सुनकर आप मोटिवेट और प्रेरित हो जाते हो और उसके बाद आप जो कुछ भी अपने जीवन में काम करना चाहते हो उस काम को करने के लिए आपको बहुत ज्यादा जोश motivation के जरिए मिलता है

Inspiration क्या होता है?

inspiration दोस्तों वह अंदरूनी ताकत होती है जो आपके अंदर पहले से होती है जिन लोगों के अंदर inspiration यानी प्रेरणा और आत्मविश्वास की कमी होती है उन लोगों को motivation की जरूरत होती है लेकिन जो लोग अंदर से ही और अपने आप से ही बहुत ज्यादा प्रेरित है और अपने लक्ष्य को पाने के लिए उनके अंदर पूरा कॉन्फिडेंस और भरोसा है तब ऐसे लोगों को motivation की जरूरत नहीं होती है

पढ़े – motivatinal quotes hindi me

दोनों में से क्या जरूरी है ?

दोस्तों यह पूरी तरीके से सिचुएशन पर डिपेंड करता है क्योंकि हर इंसान एक जैसा नहीं होता है कोई इंसान बहुत ज्यादा अंदर से और अपने आप से सेल्फ मोटिवेटेड होता है जिसको motivation देने की कोई जरूरत नहीं होती है वह खुद से ही अपने लक्ष्य को पाने के लिए बहुत मेहनत करता है और पूरे जोश के साथ दिन रात अपने सपने को पूरा करने के लिए आगे बढ़ता रहता है

लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो लोग बहुत ज्यादा नेगेटिव थॉट लेकर आगे चलते हैं उनको लगता है कि हम जो कुछ भी लाइफ में करना चाहते हैं वह हम नहीं कर पाएंगे उनको कहीं ना कहीं अपने अंदर बहुत सारी कमियां दिखने लग जाती है जिसकी वजह से वह लोग अपने सपने को पाने की कोशिश करना छोड़ देते हैं

ऐसे लोगों के लिए motivation देना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है क्योंकि उनको अपने आप पर भरोसा नहीं होता है कि वह लोग अपने जीवन में जो काम करना चाहते हैं उसको वह लोग सफलतापूर्वक पूरा कर पाएंगे उनको ऐसा लगता है कि हम अगर वह काम करेंगे तो वह सफल नहीं होगा

पढ़े – Inspirational Hindi Stories

ऐसे लोगों के लिए motivation देना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है क्योंकि उनके अंदर इतनी शक्ति नहीं होती है या उनकी सोच में इतनी ताकत नहीं होती है कि वह लोगों को अपने आप पर पूरा भरोसा हो जाए कि मैं अपनी मंजिल को आसानी से हासिल कर लूंगा

ऐसे लोगों को motivation देना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है लेकिन जिन लोगों को अपने आप पर पूरा भरोसा होता है और अंदर से ही बहुत ज्यादा प्रेरित रहते हैं अपने काम के प्रति अपने सपने के प्रति अपने बिजनेस के प्रति तब वह लोगों को बाहरी motivation की कोई जरूरत नहीं होती है वह लोग खुद से ही अपने आप को प्रेरित करते रहते हैं और उनको अपने आप पर पूरा भरोसा होता है अपने काम पर पूरा भरोसा होता है अपने मेहनत पर पूरा भरोसा होता है और उनको कभी भी यह नहीं लगता है कि मैं जो काम कर रहा हूं उसमें मैं सफलता हासिल नहीं कर पाऊंगा

दोस्तों आजकल आप लोगों ने YouTube पर देखा होगा कि बहुत ज्यादा motivational कहानियां पब्लिश करी जाती है. इसका मेन कारण यही है कि जीवन में इतनी ज्यादा प्रॉब्लम और टेंशन है कि लोग परेशान हो जाते हैं और उनको लगता है कि हमारे जीवन में अब सब कुछ खराब होने वाला है हम कभी भी जीत नहीं सकते हैं हम कभी भी अपनी जिंदगी को बेहतर नहीं बना सकते हैं हमको जीवन में कुछ नहीं मिल सकता है हम ना ही अपने बिजनेस में सक्सेसफुल हो सकते हैं और ना ही हम पैसा कमाने में कामयाब

इसलिए inspiration से ज्यादा लोग motivation को मायने देते हैं, लेकिन हमारा कहना यहां पर यह है कि motivation यदि आप बाहर से ले रहे हो कोई वीडियो देखकर या कोई भी ऑडियो सुनकर तब वह आपके अंदर पर्मनेंट नहीं रहेगा

पढ़े – लाइफ में सक्सेस कैसे पाए तरीके

आप कुछ देर के लिए मोटिवेट हो जाओगे लेकिन कुछ दिन बाद वह motivation पूरी तरीके से खत्म हो जाता है. हमने कई लोगों को देखा है जो लोग YouTube पर बहुत ज्यादा motivational वीडियो देखते हैं लेकिन उनका यही कहना होता है कि जब हम कोई वीडियो देखते हैं तो हमको अंदर से बहुत ज्यादा जोश आ जाता है और हम बहुत ज्यादा प्रेरित हो जाते हैं और हमको लगता है कि हम अब अपने लक्ष्य को किसी भी हाल में हासिल कर लेंगे

लेकिन कुछ दिन बाद क्या होता है कि उनका वह सारा जोश और motivation पूरी तरीके से कम हो जाता है और वह लोग फिर से वहीं आकर खड़े हो जाते हैं जहां पर वह लोग पहले थे

इसके लिए हम आप लोगों से कहेंगे कि आप अपने अंदर inspiration पैदा करें आपको जो कुछ भी सपना है अपने जीवन में चाहे वह काम बहुत बड़ा हो या काम बहुत छोटा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है आपको जो काम करने में अंदर से खुशी मिलती है वही काम आपको करना चाहिए और वही काम करने में आपको सफलता जरूर मिलेगी

दोस्तों हम लोगों ने देखा है कि बहुत से लोग केवल पैसे के लिए कोई भी काम करते हैं और उनके जीवन में सबसे बड़ा motivation यही होता है कि उनको बहुत ज्यादा पैसा कमाना है उनको बहुत ज्यादा अमीर बनना है लेकिन दोस्तों पैसे से आपको खुशी कभी भी नहीं मिलेगी

कुछ लोग यह सोचते हैं कि मैं बहुत छोटा काम कर रहा हूं जिसमें मैं ज्यादा पैसे नहीं कमा सकता हूं, दोस्तों यदि आप पैसे के लिए कोई भी काम करोगे तब आप जिंदगी भर हमेशा दुखी रहोगे आप अंदर से कभी भी खुश नहीं रहोगे

पढ़े – टेंशन कम करने के उपाय

काम छोटा हो या बड़ा हो काम तो काम होता है यदि आप जो काम कर रहे हो उसमें आपको खुशी मिलती है तब आपको वही काम करना चाहिए इसमें कोई दो राय नहीं है

यदि आप कोई ऐसा काम कर रहे हो जिसमें आपको बहुत ज्यादा पैसा मिल रहा है लेकिन आपका वह काम करने में थोड़ा सा भी मन नहीं लगता है तब बताइए क्या उन पैसों से आप अपने अंदर वह खुशी ला सकते हो बिल्कुल भी नहीं

इसलिए हम अपने दर्शकों से बार-बार यही कहते जिस काम में आपका मन लगता है भले उसमें थोड़ा पैसा कम आपको मिलता हूं लेकिन आपको अंदर से वह खुशी मिलेगी अंदर से वह आपको सेटिस्फेक्शन फीलिंग आएगी जो कि आपको एक हैप्पी लाइफ जीने में बहुत ज्यादा मदद करेगी

जो लोग अंदर से ही बहुत ज्यादा इंस्पिरेशनल होते हैं बहुत ज्यादा उत्साहित होते हैं उन लोगों को motivation की ज्यादा जरूरत नहीं होती है motivation उन लोगों को बहुत ज्यादा जरूरी होती है जिनकी सोच नेगेटिव होती है जो लोग हमेशा नकारात्मक सोच रखते हैं

ऐसे लोगों को नेगेटिव सोच से दूर करने के लिए motivational कहानियां और motivational वीडियो लोग बनाते हैं जिसकी वजह से उनको प्रेरणा मिलती है उनको अपने लक्ष्य को पाने का जज्बा मिलता है और जोश मिलता है

दोस्तों यदि आप नेगेटिव सोच रखकर खुशी पाने की कोशिश करोगे तब आपको कभी भी नहीं मिलेगी, हो सकता है कि आप किसी प्रॉब्लम की वजह से या किसी टेंशन की वजह से बहुत ज्यादा दुखी हो और बहुत ज्यादा परेशान हो और उसके वजह से आपके अंदर नकारात्मक सोच बढ़ती जा रही है

पढ़े – दुख तकलीफ दूर करने के उपाय

बहुत लोग सोचते हैं कि अरे भगवान अगर मेरी यह प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी तब मेरी जिंदगी संवर जाएगी और फिर उसके बाद में जिंदगी भर खुश रहूंगा. लेकिन दोस्तों हम आप लोगों से यह कहना चाहते हैं कि जिंदगी में एक प्रॉब्लम खत्म होगी तो दूसरी प्रॉब्लम की शुरुआत हो जाएगी मरते दम तक सुख दुख का साथ चलता रहता है

इसलिए यदि आपको भगवान से कुछ मांगना है तब आप उनसे यह मत कहो कि हमारी सारी प्रॉब्लम खत्म कर दें. जब तक आप जीवित हो तब तक परेशानी प्रॉब्लम टेंशन आपका कभी भी पीछा नहीं छोड़ेगी

यदि आपको सच में एक हैप्पी लाइफ जीना है तो भगवान से आपको यह मानना चाहिए कि मुझको इन प्रॉब्लम टेंशन परेशानी को हैंडल करने की शक्ति दो आप भगवान से शक्ति मांगू ना की प्रॉब्लम का सलूशन

यदि आपके अंदर वह शक्ति है कि आप हर एक प्रॉब्लम टेंशन और परेशानी का सामना कर सकते हो तब हम आपको गारंटी देते हैं कि आप एक हैप्पी लाइफ जीने में कामयाब हो जाओगे

दोस्तों एक खुशहाल जिंदगी जीने के लिए सकारात्मक सोच जिसे पॉजिटिव थिंकिंग कहते हैं रखना बहुत ज्यादा जरूरी है यदि आप बहुत ज्यादा सकारात्मक है तब आप अंदर से ही बहुत ज्यादा प्रेरित रहोगे अपने काम के लिए अपने जीवन के प्रति अपने लक्ष्य को पाने के प्रति हर चीज में आप की अच्छी सोच होगी

लेकिन अगर आपकी सोच नकारात्मक है तब आपको बहुत ज्यादा परेशानी होगी आप जो काम कर सकते हो आप वह काम को भी नहीं कर पाओगे क्योंकि जैसा आप सोचते हो वैसा ही आपको परिणाम भी मिलता है जिस तरीके की आप सोच रखोगे वैसा ही आपका दिमाग आपको संकेत भेजता है

इसलिए आपको हमेशा अंदर से inspiration फीलिंग करना है और हमेशा पॉजिटिव सोच यानी के सकारात्मक सोच अपने अंदर बनाकर रखना है जो कि आपको एक हैप्पी और खुशहाल जिंदगी जीने में बहुत ज्यादा मदद करेगी

पर आपकी मदद करने के लिए हमने एक बहुत ही बढ़िया पोस्ट लिख रखा है जिसकी मदद से आप को पता चल जाएगा कि अपने अंदर पॉजिटिव सोच कैसे लाएं आप उस पोस्ट को जरुर पढ़ें उसका लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं

पढ़े – सकारात्मक सोच कैसे बनाये

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था motivation और inspiration ( Motivation vs Inspiration in Hindi ) दोनों में से क्या बहुत ज्यादा जरूरी होता है, हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट कहीं ना कहीं आपके लिए मददगार साबित होगा यदि आप लोगों को हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ और घर परिवार वालों के साथ Facebook WhatsApp Twitter और Google plus पर जरूर शेयर करें

ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चल पाएगी जीवन में खुश रहने का और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उनको क्या करना चाहिए. दोस्तों हम आप लोगों से यह रिक्वेस्ट करेंगे कि ऐसे ही और भी मजेदार प्रेरणादायक पोस्ट पढ़ने के लिए आप नियमित रूप से हमारे ब्लॉग पर आते रहें और अपनी जिंदगी को एक बेहतर तरीके से जीने का तरीका सीखें धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *