मॉडल कैसे बने – मॉडलिंग में करियर कैसे बनाये

Modelling कैसे करे – नमस्कार दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं कि model कैसे बने इन हिंदी तो आप बिल्कुल सभी पोस्ट पर हैं क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि सक्सेसफुल model आप कैसे बन सकते हैं.

आजकल हर किसी को model बनने का शौक है और हर कोई model बनना चाहता है लेकिन बहुत लोगों को पता नहीं है कि model कैसे बनते हैं या model बनने का तरीका क्या है तो हमने सोचा क्यों ना हम एक किस से संबंधित कोई पोस्ट लिखें जिससे कि भारत में रहने वाले हजार करोड़ों लोगों को जिनको model बनने का सपना है उनकी हम मदद कर पाएंगे

दोस्तों मॉडलिंग लाइन में इस समय पर बहुत ज्यादा कंपटीशन है हर कोई model बनना चाहता है फिर चाहे वह लड़का हो या लड़की हो हर कोई मेल model या फीमेल model बनना चाहता है. कुछ लोग तो इसे बॉलीवुड में एंट्री पाने का सरल रास्ता मानते हैं और दोस्तों यह बहुत जबरदस्त खरीदना है अगर आपको बॉलीवुड में जाना है या फिल्मों में काम करने का शौक है तो आप मॉडलिंग करके आसानी से फिल्म इंडस्ट्री में जा सकते हो

मशहूर कलाकार और बॉलीवुड के सुपरस्टार जॉन इब्राहिम डीनो मोरिया और फीमेल एक्टर की बात करें तो ऐश्वर्या राय सुष्मिता सेन प्रियंका चोपड़ा यह सारे मॉडलिंग करके भी फिल्म इंडस्ट्री में घुसे हैं तो अगर आप फिल्मों में काम करना चाहते हैं तो आपको मॉडलिंग की मदद से आसानी से फिल्मों में काम मिल सकता है

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि एक सक्सेसफुल model बनने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा और एक सक्सेसफुल model बनने के लिए आपको किन चीजों की जरूरत होगी उसकी पूरी जानकारी आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए देंगे

चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे देखते हैं कि model कैसे बने हिंदी में जिसे कि आप को समझने में ज्यादा आसानी होगी

Majedar posts

Singing kaise kare

Actor banne ka tarika

Singer kaise Bane

Model कैसे बने

Modelling कैसे करे

Modelling Kaise Kare

  • model बनने के लिए सबसे पहले हम आपको जो बात कहना चाहते हैं की एक आपको अच्छी बॉडी की जरूरत होगी फिर चाहे आप मेल model बनना चाहते हो या फीमेल model आपको एक अच्छी बॉडी की जरूरत होगी
  • अच्छी बॉडी बनाने के लिए आप जिम ज्वाइन कर सकते हैं या फिर कोई फिटनेस क्लब ज्वाइन कर सकते हैं जहां पर आप अपनी बॉडी की ट्रेनिंग कर सकते हैं और एक अच्छी बॉडी बना सकते हैं
  • कोई भी जिम ज्वाइन करने से पहले आपको जिम का ट्रेनर कौन है इसके बारे में सही सही जानकारी लगा लीजिए और यह भी पता कर लीजिए कि उस प्रेयर को सही से एक्सरसाइज की नॉलेज है या नहीं क्योंकि अगर उसको सही एक्सरसाइज नॉलेज नहीं होगी तो वह आपको सही से ट्रेनिंग नहीं दे पाएगा
  • आपको तो पता ही होगा कि जो model होते हैं उनकी सिक्स पैक एब्स होती हैं तो आपको अपनी फिजिक पर बहुत ज्यादा ध्यान देना होगा और एक अच्छी बॉडी बनानी होगी
  • इसके लिए आप अपनी जिम ट्रेनर से मिले और उसके साथ बात करें कि मुझे model बनना है और मुझे एक model की तरह बॉडी चाहिए ना की बॉडी बिल्डर की तरह. दोस्तों बॉडी बिल्डर की बॉडी अलग होती है और एक model की बॉडी अलग होती है तो आपको model की तरह बॉडी बनाना है आपको एक lean बॉडी बनाना है और एक अच्छी physique बनानी है
  • एक सक्सेसफुल model बनने के लिए आपको अच्छी बॉडी के अलावा अच्छा लुक भी मेंटेन करना बहुत जरूरी है और इसके लिए आप अपने चेहरे का बहुत अच्छी तरीके से ध्यान दीजिए और तली-भुनी चीजें बिल्कुल भी ना खाएं क्योंकि इससे आपका फेस बहुत ज्यादा ऑयली हो जाएगा और आपके चेहरे की चमक दूर हो जाएगी
  • आपको अपने फेस पर और अपने लुक का बहुत ज्यादा ध्यान देना होगा और आपको अपनी टीम की बहुत ज्यादा शेयर करनी होगी इसके लिए आप कोई अच्छा सा स्किन क्रीम अपनी बॉडी पर लगा सकते हैं जिससे आपकी स्किन में चमक आए
  • एक अच्छा model बनने के लिए आपको अच्छी हाईट होनी भी बहुत जरूरी है आपको कम से कम 5 फुट 8 इंच का होना चाहिए और अगर आप लड़की हैं या फीमेल model बनना चाहती हैं तो आपको कम से कम 5 फुट 7 इंच की हाइट होनी चाहिए
  • अगर आप अभी यंगस्टर हैं तो आप pullups एक्सरसाइज कर सकते हैं क्योंकि इस एक्सरसाइज से हाइट बढ़ने में काफी ज्यादा मदद होती है. आप इस एक्सरसाइज को रोजाना करें और आपकी हाइट बढ़ने में काफी ज्यादा मदद होगी इससे
  • आप कोई भी model को देख लीजिए उनकी हाइट काफी अच्छी होती है फिर चाहे आप जॉन इब्राहिम को देख लीजिए दीनू मोरिया को देख लीजिए ऐश्वर्या राय को देख लीजिए या फिर सुष्मिता सेन को देख लीजिए सब की हाइट बहुत ज्यादा अच्छी है
  • क्योंकि model का काम होता है कि उनको हर तरीके के कपड़े पहनने होते हैं और हर तरीके के कपड़े उनमें सूट होना चाहिए तो आपको एक अच्छी हाइट की जरूरत पड़ेगी इसलिए आप पुल अप एक्सरसाइज कर सकते हैं
  • आपको अपने हेयर स्टाइल का भी बहुत ज्यादा ध्यान देना होगा और आपको अपने बालों का बहुत ज्यादा देखभाल करनी होगी जिससे कि आपके बाल सिल्की दिखे गाने देखे खास करके अगर आप फीमेल model बनना चाहती हैं तो
  • अगर आपको यह पता नहीं है कि मुझ में कौन सा हेयर स्टाइल अच्छा लग रहा है तो आप किसी प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट के पास जा सकते हैं और उनसे सलाह ले सकते हैं कि मुझ में कौन सा है स्टाइल ज्यादा सूट होगा
  • क्योंकि हमने बहुत से model को देखा है जो लोग बिना सोचे समझे कोई भी हेयर स्टाइल रखना शुरू कर देते हैं फिर चाहे वह हेयर स्टाइल उम्र में सूट होता हो या नहीं. लेकिन दोस्तों आपको यहां पर यह गलती नहीं करनी है आप एक प्रोफेशनल हेयर स्टाइल इसके पास जाएं और उससे सलाह जरूर लें क्योंकि उनको पता होगा कि आप पर कौन सा हेयर स्टाइल ज्यादा सूट करेगा
  • आपको अपनी पर्सनालिटी को पूरी तरीके से इंप्रूव करना होगा क्योंकि model की सबसे बड़ी पूरी यही होती है कि उसकी पर्सनालिटी बहुत अच्छी होगी तो आपको अपनी पर्सनालिटी बनाने में थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी अगर आपकी पर्सनालिटी अच्छी नहीं है तो
  • अच्छी पर्सनालिटी पाने के लिए जैसा कि हमने बताया कि आप कोई भी जिम में जाकर के वर्क आउट कर सकते हैं जिससे कि आपकी बॉडी अच्छी हो जाएगी और आपकी पर्सनालिटी भी अच्छी हो जाएगी

मॉडलिंग में करियर कैसे बनाये

अब आपको पता चल गया है कि आपको अपने बॉडी अपने चेहरे और अपनी पर्सनैलिटी को अच्छा बनाना होगा अब देखते हैं कि आपको model बनने के लिए क्या क्या करना होगा

  • सबसे पहले तो आपको अपना पोर्टफोलियो बनवाना होगा क्योंकि यह बहुत जरूरी है क्योंकि जब कभी भी आप कोई मॉडलिंग एजेंसी में जाएंगे वहां पर सबसे पहले आप से जो चीज मांगी जाएगी वह आपका पोर्टफोलियो होगा
  • अच्छा पोर्टफोलियो बनवाने के लिए आप किसी अच्छे फोटोग्राफर से अपनी फोटो खिंचवा सकते हैं और कोई भी घटिया फोटोग्राफर से अपना पोर्टफोलियो बिल्कुल भी ना बनाएं क्योंकि यह आपका करियर का सवाल है थोड़े बहुत पैसे लग जाएंगे तो लग जाने दीजिए लेकिन इसमें कोई भी कोंप्रोमाईज़ मत करें
  • आप अपने अलग अलग लुक और अलग-अलग स्टाइल में अपना फोटो खिंचवाए इससे मॉडलिंग एजेंसी स्कोर आपके सारे एंगल से फोटो देखेंगे और आपको मॉडलिंग करने का अवसर मिल जाएगा
  • आप जब कभी भी किसी भी नौकरी के लिए जाते हैं तो वहां पर अपना बायोडाटा जरूर बनाते होंगे तो ठीक इसी तरह अगर आप कोई मॉडलिंग एजेंसी में जा रहे हैं तो वहां पर आपको अपना बायोडाटा ले कर जाना होगा
  • बायोडाटा में आपको अपनी हाइट अपना वेट अपने जूतों का साइज आपके बॉडी पार्ट का साइज आपका कलर कैसा है आप का कद कितना है आपका complexation कैसा है इसके बारे में पूरी जानकारी आपको अपने बायोडाटा में लिखनी होगी
  • जैसे कि सामने वाले ऐड एजेंसी को आपके बारे में पूरी जानकारी मिल पाए और आपके मुताबिक काम आपको दे दे. आप अपने बायोडाटा में अपना फोन नंबर ईमेल एड्रेस जरूर मेंशन करें क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि जब आप किसी मॉडलिंग एजेंसी में जाते हैं काम के लिए उस समय उनके पास कोई काम नहीं होता लेकिन अगर आपने अपने बायोडाटा में अपना कांटेक्ट नंबर और अपनी ईमेल एड्रेस लिखी हुई होगी तो जब कभी भी उनके पास कोई आपके लायक काम आएगा तो वह आपके साथ कांटेक्ट कर सकते हैं
  • तो आपको यहां पर अपना अपडेटेड ईमेल एड्रेस और अपना वर्किंग फोन नंबर देना होगा जिससे कि वह जब कभी भी आपको फोन करे तो आपसे उनसे बात हो पाए.
  • जब आप अपना पूरी तरीके से तैयारी कर लें तो इसके बाद आपको अलग-अलग मॉडलिंग एजेंसी में जाकर अपना इंटरव्यू देना है. और अक्सर हमने देखा है कि मॉडलिंग एजेंसीज में हमेशा इंटरव्यू चलते रहते हैं तो आप वहां पर जाकर अपना इंटरव्यू दे सकते हैं और अगर आपके लायक कोई काम होगा तो वह आपको काम जरूर देंगे
  • लेकिन एक बात का जरूर ध्यान रखें दोस्तों आजकल मॉडलिंग एजेंसीज में बहुत गलत काम हो रहे हैं और वह भोले भाले नए लड़कों से या लड़कियों से बहुत ज्यादा पैसा लेते हैं और फिर बाद में उनको कोई काम नहीं देते तो आपको ऐसी मॉडलिंग एजेंसी से दूर रहना है
  • अगर आपको कोई मॉडलिंग एजेंसी वाला बोलता है कि आपको ₹10000 भरना है और उसके बाद आपको काम मिल जाएगा तो आप समझ लीजिए कि यह मॉडलिंग एजेंसी फेक मॉडलिंग एजेंसी है और आपका पैसा लूटने के फिराक में है
  • आप ऐसे मॉडलिंग एजेंसी में बिल्कुल भी ना जाएं और पूरी तरीके से जांच पड़ताल करके कोई अच्छे और genuine मॉडलिंग एजेंसी में जाएं और वहां पर अपना इंटरव्यू दे
  • और से मॉडलिंग एजेंसी आपसे यह कहेंगे कि आपको फोटोशूट करना होगा तो आप वहां पर अपना फोटो शूट करवाएं और अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस दें अगर आपका फोटोशूट उनको पसंद आएगा तो वह आपको जरूर काम देंगे
  • अगर आपको वहां पर काम नहीं मिलता तो आप अपनी कोशिश बंद ना करें और लगातार दूसरे मॉडलिंग एजेंसी में जाएं और वहां पर इंटरव्यू दें और अपना फोटोशूट करवाएं हमें पूरी उम्मीद है कि आपको जरूर काम मिल जाएगा

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तो यह था model कैसे बने इन या modelling कैसे करे, हम भगवान से यही दुआ करेंगे कि आपका model बनने का सपना जरूर पूरा हो फिर चाहे आप मेल model बनना चाहते हो या फीमेल model बनना चाहते हो

अगर आपने हमारे दिए गए टिप्स और तरीके को सही तरीके से फॉलो किया तो आप आसानी से model बन सकते हो. अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दूसरे दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें जिसको model बनने का सपना है

शेयर करने के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इसे फेसबुक WhatsApp और Twitter पर जरुर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को model बनने की पूरी जानकारी मिल पाए और model बनने का तरीका तुमको समझ में आए धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *