Facebook Account कैसे बनाये खोले – (पूरी जानकारी)

Facebook Account कैसे बनाये – हेल्लो फ्रेंड्स कैसे हो आप लोग आज के पोस्ट में हम आपके साथ शेयर करेंगे की facebook में account कैसे बनाये. हलाकि अभी ऐसा कोई नहीं है जो इस टाइम में facebook में नहीं है. आज के समय में हर कोई facebook को इस्तमाल करता है फिर चाहे वो कार चलाने वाला हो या रिक्शा चलाने वाला हो.

facebook दुनिया का सबसे बेस्ट सोशल नेटवर्किंग साईट है और हर दिन facebook में ना जाने कितने नए account id और प्रोफाइल बनते है जिसका आपको अंदाजा नहीं होगा. आज का पोस्ट लिखने का खास कारन ये है की आज के भी टाइम में बहुत लोग है जिनको एंड्राइड स्मार्ट फोन के बारे में ज्यादा जानकर नहीं होती है.

पढ़े – facebook se paise kaise kamaye hindi me

वैसे तो facebook में account बनाने का तरीका बहुत ही आसन है लेकिन आज भी जो लोग कम पढ़े लिखे है उनको थोड़ी प्रॉब्लम होती है. लेकिन दोस्तों आपको घबराने की कोई भी जरुरत नहीं है क्यूंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको mobile और कंप्यूटर दोनों से facebook id कैसे बनांते है के बारे में पुरे विस्तार में बताएँगे.

तो चलिए दोस्तों ज्यादा टाइम बर्बाद ना करते हुए हम आज के इस पोस्ट की शुरुवात करते है. और हम आपसे रिक्वेस्ट करेंगे की इस पोस्ट को पुरे अंत तक रीड करे और आप केवल २ मिनट में अपना facebook account बना लोगे.

Facebook Account कैसे बनाये खोले

Facebook Account Kaise Banaye

दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको mobile और कंप्यूटर दोनों से facebook id कैसे बनाते है के बारे में बताने वाले है. क्यूंकि हर किसी के पास जरुरी नहीं है की कंप्यूटर या लैपटॉप हो इसलिए हम दोनों तरीके से आपको बताएँगे जिसकी वजह से हर कोई अपना facebook प्रोफाइल बड़े आराम से बना सकते है.

तो सबसे पहले हम देखते है की mobile फोन से fb account कैसे बनाते है.

पढ़े – Facebook Account Delete Kaise Kare Hamesha Ke Liye

मोबाइल से फेसबुक पर अकाउंट कैसे खोले

१. सबसे पहले आपको अपने mobile फोन पर इंटरनेट ब्राउज़र ओपन करना है और वहां पर आपको facebook.com टाइप करके सर्च करना है.

२. उसके बाद आपको facebook.com की वेबसाइट दिखाई देगी आपको उस पर क्लिक करना है उसके बाद आप लोगों के सामने कुछ ऐसा पेज ओपन होगा.

३. उसके बाद आप लोगों को Create New Account बटन पर क्लिक करना है, जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करोगे तब अगले स्क्रीन पर आपको मेल या फीमेल यानी कि आप स्त्री या पुरुष सिलेक्ट करना है और नेक्स्ट का बटन दबा देना है.

४. अब अगले स्क्रीन पर आप लोगों को अपना पहला नाम और सरनेम डालना है फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है.

५. अगले स्क्रीन पर आपको अपना जन्म तारीख डालना है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है.

६. अगले स्क्रीन पर आपको अपना mobile नंबर डालना है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है.

७. फिर आपको अपने Facebook account के लिए पासवर्ड डालना है और साइन अप बटन पर क्लिक करना है.

अब अगली स्क्रीन पर आप लोगों को अपना पासवर्ड आपके mobile ब्राउज़र पर सेव करने के लिए पूछा जाएगा लेकिन सिक्योरिटी के लिए आप इसको Not now बटन पर क्लिक करें

८. अब आपकी mobile नंबर पर 5 digit का कोड आएगा उसको आप को वहां पर डालकर अपनी Facebook ID को कंफर्म करना है.

यदि आपको सिक्योरिटी कोड नहीं मिला है तब आप कॉल के द्वारा भी अपने facebook account को कंफर्म करा सकते हो या फिर अपने ईमेल ID से भी.

अब आपको अपना सिक्योरिटी कोड डालकर कंफर्म बटन पर क्लिक करना है.

कांग्रेचुलेशन आपका Facebook account ID बनकर तैयार हो गया है अब आप अपने account में नए दोस्त बना सकते हैं और Facebook इंजॉय कर सकते हो.

कंप्यूटर से फेसबुक अकाउंट कैसे बनाये

चलिए दोस्तों अब हम आपको बताते हैं कि कंप्यूटर या लैपटॉप से आप अपना Facebook account iD कैसे बना सकते हो.

१. कंप्यूटर से अपना Facebook प्रोफाइल बनाने के लिए आपको सबसे पहले google Chrome में या फिर किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र में facebook.com पर जाना है.

२. अब आपके सामने facebook.com की वेबसाइट ओपन हो जाएगी वहां पर आपको अपना पहला नाम और सरनेम, mobile नंबर या ईमेल एड्रेस, पासवर्ड, जेंडर हॉट डेट ऑफ बर्थ डालकर साइन अप बटन पर क्लिक करना है.

computer se facebook account kaise banaye

३. उसके बाद आप के mobile नंबर पर एक 5 डिजिट का कन्फर्मेशन कोड आएगा आपको को वहां पर डाल कर कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है. जैसे ही आप कन्फर्मेशन कोड डालोगे उसके बाद आपके सामने एक मैसेज आएगा कि आपका account कंफर्म हो गया है.

laptop se facebook id kaise banaye

कोंग्रेचुलेशन! आप ने सफलतापूर्वक कंप्यूटर से अपना Facebook account बना लिया है अब आप facebook ID को इस्तेमाल कर सकते हो और नए दोस्त बना सकते हो.

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था facebook account कैसे बनाये mobile या कंप्यूटर से हम हमीद करते है की आज का ये पोस्ट रीड करने के बाद आपको अब अपना facebook account बनाने में कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी.

यदि आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और फॅमिली मेम्बेर्स के साथ जरुर शेयर करे और अब जाओ और नए facebook फ्रेंड्स बनायो और एन्जॉय करो.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *