हैप्पी दिवाली पर शायरी फोटो डाउनलोड करें 2024

नमस्कार दोस्तों क्या आप दिवाली पर शायरी ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हो क्योंकि आज हम आपके सामने कुछ बेहतरीन दिवाली शायरी हिंदी में लेकर आए हैं जिसको आप whatsApp पर Facebook पर अपने घर परिवार वालों के साथ अपने रिश्तेदारों के साथ और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं

दोस्तों दिवाली का त्यौहार कितना बड़ा त्यौहार होता है कि इस दिन हम को अपनी सारी परेशानी और प्रॉब्लम को पीछे छोड़कर और अपने दुश्मन को माफ कर के जीवन में आगे बढ़ना होता है और दिवाली पर हम अपने रिश्तेदारों और अपने दोस्तों को हैप्पी दीपावली विश करते हैं

दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए आप उनको शायरी भेज सकते हैं और आपकी मदद करने के लिए आज हम आपके सामने दिवाली पर बहुत अच्छी शायरी का कलेक्शन लेकर आए हैं और वह भी हिंदी में है जिससे कि सामने वाले व्यक्ति को पढ़कर बहुत अच्छा लगेगा

हमने देखा है कि इंटरनेट पर सारे मैसेज और शायरी इंग्लिश में है और बहुत से ऐसे लोग हैं भारत में जून को इंग्लिश समझ में नहीं आती है तो उनकी मदद करने के लिए आज हम आपके सामने हिंदी दिवाली शायरी लेकर आए हैं जिससे कि वह लोग इसको हिंदी में पढ़ सकें

चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे अपने मेन मुद्दे पर आते हैं और देखते हैं शुभ दीपावली पर कुछ बेहतरीन शायरी हिंदी में

दिवाली पर शायरी

1. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों से गगन से सालाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमसे तहे दिल से ये पैगाम भेजा है

2. ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाये,
ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाये,
धन और शोहरत की बौछार करें,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें

3. रोशनी भी होगी,
होंगे चिराग भी
आवाज़ भी होगी,
होंगे साज़ भी
पर ना होगी उसकी परछाई,
ना उसकी आहट
बहोत सूनी होगी यह दीवाली
बिन सनम कैसे मिलेगी मुझे राहत

4. तमाम जहा जगमगाया,
फिर से त्यौहार रौशनी का आया…
कोई तुमको हमसे पहले ना देदे बधाईया,
इसलिए ये पैगाम ये मुबारक सबसे पहले हमने भिजवाया

5. दीपावली पर्व है खुशियों का,
उजालों का, लक्ष्मी का,
इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी रहे,
दुनियाँ उजालो से रोशन हो,
घर पर माँ लक्ष्मी का सदा आगमन रहे

6. मुस्कुराते हस्ते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियाँ लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर
अपने सभी दोस्तों को अपने गले लगाना

7. दीप जलते रहे, मन से मन मिलते रहें
गिले सिकबे सारे दिल से निकलते रहें
सारे विश्व में सुख शांति की प्रभात ले आये
ये दीपों का त्यौहार ख़ुशी की सोगात ले आये

8. दियो की रौशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
पटाको की गूंज से आसमान रोशन हो,
ऐसी आयी झूम के यह दिवाली
हर तरफ खुशियों का मोसम हो

9. एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से…
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कराए दिल-ओ-जान से

10. एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से…
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कराए दिल-ओ-जान से

11. एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से…
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कराए दिल-ओ-जान से

12. एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से…
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कराए दिल-ओ-जान से

13. एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से…
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कराए दिल-ओ-जान से

14. एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से…
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कराए दिल-ओ-जान से

15. एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से…
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कराए दिल-ओ-जान से

16. एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से…
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कराए दिल-ओ-जान से

17. एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से…
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कराए दिल-ओ-जान से

18. एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से…
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कराए दिल-ओ-जान से

19. एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से…
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कराए दिल-ओ-जान से

20. एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से…
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कराए दिल-ओ-जान से

21. कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है

22. दिवाली के बाद की सुबह उनके लिये बड़ी खुशियाँ लेकर आती है…
कुछ पटाखे तुम बिना जले ही फेँक दिया करो यारो

23. आज दीपावली मनाने से पहले देश के उन वीरों को भी याद करें
जो दिन-रात हमारे चैन-सुख के लिये सीमा पर निगरानी रखते हैं

हैप्पी दिवाली शायरी फोटो वॉलपेपर इमेजेज डाउनलोड hd

शुभ दीपावली पर शायरी

1
दिवाली हर वर्ष आती है और हर वर्ष मनाई जाती है
हम भी दिवाली इस बार धूमधाम से मनाएंगे
खूब सारे पटाखे जलाएंगे और मिठाईयां बाटेंगे
और एक दूसरे को गले से लगाएंगे

2
सभी से ही खुश रहे सब ऐसे ही सुखी रहें
इस दिवाली पर सबको खुशियां मिल जाए
सबके घर में लक्ष्मी जी का वास हो जाए
और सब हर वर्ष ऐसे ही दिवाली मनाएं

3
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं
आपकी खुशियों की हम हमेशा चाहत रखते हैं
महालक्ष्मी आपके घर में खूब धन बरसाए
यही हम इस दिवाली कामना करते हैं

4
आपके घर पर कभी कोई दुख ना आए
आपको हमेशा खुशी मिले
आपके जीवन पर कभी कोई आंच ना आए
आप हमेशा ऐसे ही हंसते मुस्कुराते रहें
यह दिवाली आपके जीवन में खुशियां भर दे

5
दिवाली तो हर वर्ष आती है
पर सभी से परिवार के साथ मना नहीं पाते
आज हम अपने परिवार के साथ दिवाली मनाएंगे
और बहुत ही खुशियां मिलकर एक दूसरे को बाटेंगे

6
दिवाली तो आती है और चली जाती है
पर दिल के रिश्ते हमेशा ऐसा ही रहते हैं
इसीलिए हम इस साल सबको अपना मानेंगे
और इस दिवाली पर ढेर सारी मिठाई
सबके घर जाकर बाटेंगे

7
देखो देखो आज दिवाली का पर्व आया है
जिसका इंतजार कर रहे थे
साल भर से आज वह दिन आया है
आज सब कितने खुश हैं
आज दिवाली का त्यौहार आया है

8
नए कपड़े पहन कर बाहर जाएंगे
मिठाईयां लाएंगे और घर में खुशियां मनाएंगे
दिवाली आई है बच्चों देखो
आज हम सब दिवाली मनाएंगे

9
रामचंद्र जी की याद में दीवाली मनाई जाती है
हर वर्ष नवंबर में आती है
खुशियों के दीप जलाए जाते हैं घर में
पूरे हर्षोल्लास से मनाई जाती

10
आप हमेशा यूं ही खुश रहें
इस दिवाली नहीं हर दिवाली खुश रहे
हमेशा आपके घर में बरकत बनी रहे
और यूं ही आपकी जिंदगी दीपों की तरह चमकती रहे

11
जिंदगी आपको वह सब खुशी दी जाए
जो नहीं मिला वह इस दिवाली पर आपको मां लक्ष्मी दे जाए
गणेश जी आए आपके घर रिद्धि सिद्धि बनकर
और रामचंद्र जी आपको सच्चाई का पाठ सिखाएं

12
दिवाली आई है हम सब मिलकर दिवाली मनाएंगे
पटाखे भी फोड़ते और दीपक भी चलाएंगे
दोस्तों के घर जाकर उनको मिठाई भी खिलाएंगे

13
बच्चों के लिए दिवाली के साथ पर्व होता है
उनके लिए यह खुद से ज्यादा अमूल्य होता है
वह सीन बहुत खुश होते हैं
क्योंकि ये उनका दिन होता है

14
सब लोग बस दिवाली पर खुश रहे मैं तो यही चाहता हूं
भगवान से दुआ करता हूं और सब की खुशी चाहता हूं
सब के परिवार वाले एक दूसरे के साथ रहकर दिवाली मनाएं बस यही ईश्वर से प्रार्थना करता।।

15
जो हमारे लिए शराहद पर खड़े हैं
उनको भी दीपावली की शुभकामनाएं
उनके घर पर कोई नहीं है फिर भी वह खुश हैं
उन सब को भी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

16
हम आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं
हम आपको अपने दिल में जगह देते हैं
आप हमेशा ऐसे ही खुश रहे और हंसते मुस्कुराते रहें
हम ये दीपावली पर आपको आशीर्वाद देते हैं

17
आपकी जिंदगी दीपों की तरह जगमग हो जाए
आपके जीवन में कभी कोई दुख ना आए
दिवाली तो आती जाती रहती है
आप हमेशा हर दिवाली पर यूं ही प्यार और सम्मान
हमारे लिए बनाए

18
आपके चेहरे की चमक कभी कम नहीं होने देंगे
दिवाली आज आई है देखो हम आपसे खुशी कम नहीं होने देंगे आपके साथ ही मनाएंगे दीवाली हम
आप को अकेला महसूस नहीं होने देंगे

19
जिनका कोई नहीं होता उनके साथ भी दिवाली मनानी चाहिए बैठे रहते हैं वह इंतजार में कोई खरीदे उनसे सामान
उनके लिए भी कुछ करना चाहिए
बड़ी दुकानों से तो ले लेते हो आप दिए
पर उन गरीब लोगों का भी भला करना चाहिए

20
आओ इस दिवाली पर एक संकल्प कर लेंगे
हम सभी एक दूसरे से मिल जुल कर रह लेंगे
खुशियां तो बांट सकते हैं हम सबके साथ ही
पर हम इस दिवाली एक दूसरे के गम भी बांट लेंगे

21
दीपावली पर हमें कुछ नहीं फोड़ना है
हमें पर्यावरण का ख्याल भी रखना है
पटाखे तो हम सभी चलाते हैं
मगर हमें थोड़ा सा अपना ध्यान भी रखना

22
मैं मेरे दोस्त को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं
दीपों की तरह उसकी जिंदगी जगमगा जाए है
मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करता

23
किसी की जिंदगी में भगवान कभी कोई गम ना दे
कभी किसी की खुशियां कम होने ना दे
दिवाली ऐसे ही मनाए सब अपने परिवार के साथ हंसी-खुशी और कभी उनके चेहरे की रौनक कम होने ना दें

24
इस दिवाली पर हम सब के घर पर जाएंगे
सबको गले से लगाएंगे और मिठाईयां बाटेंगे
नहीं कपड़े पहनेंगी और दिवाली मनाएंगे

25
दिवाली पर सब लोग नए कपड़े पहनते हैं
महालक्ष्मी जी की और रामचंद्र जी की पूजा करते हैं
दिवाली मनाई जाती है बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए
और हम यह आज सबको सन्देश देते है

26
बच्चों को दिवाली का महत्व समझाना चाहिए
उन्हें अच्छाई और बुराई के बारे में बताना चाहिए
रामचंद्र जी ने जो किया है सत्य की राह पर चलना
उनका उस उनको महत्व समझाना चाहिए

27
हर चीज का महत्व होता है
हर चीज का एक दिन होता है
आज आई है दिवाली देखो खुशियां भरी
हर चीज का एक मौसम होता है

28
आप सब को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं
मैं दिल से आप सब को दुआएं देता हूं
आप हमेशा खुश रहे और हंसते मुस्कुराते रहे
मैं बस ईश्वर से यही कामना करता हूं

29
मैंने अगर कभी किसी का बुरा चाहा है तो
मेरा भी बुरा हो जाएगा
इस दिवाली सबको खुशियां मिल जाए मैं तो बस यही चाहता हूं
सबका भला हो जाने से मेरा भी कुछ अच्छा हो जाएगा

30
जो लोग गरीब हैं वह दिवाली मना नहीं पाते
क्योंकि हम उनसे कुछ खरीद नहीं पाते
मिट्टी के दिए उनसे भी ले लेना जो बैठे हैं आज इंतजार में
वरना वह हमारे चक्कर में दिवाली मना नहीं पाते

31
दिवाली का इंतजार हम हर वर्ष करते हैं
दिवाली का इंतजार हम हर साल करते हैं
दिवाली आती है खुशियां बनकर हमारी जिंदगी में
हम दीवाली पर दीपक से सारा घर रोशन करते है

32
दिवाली ऐसे ही आती रहे
दिवाली हमें ऐसे ही खुश करती रहें
हम ऐसे ही खुश होते रहे
और हर वर्ष दिवाली मनाते रहे

33
दीपावली हमारी जिंदगी में खुशियां बनकर आती है
जिसका इंतजार हमको रहता है बहुत दिनों से
वह हमारे जीवन में हर वर्ष आती है
बच्चों की भी छुट्टियां होती है
और वह उनके लिए भी खुशियों की बहार लाती है

34
हम आपको कर रहे हैं आज दीपावली पर विश
हम नहीं आ सकते आपके पास इसीलिए भेज रहे हैं
आपको ऑनलाइन हैप्पी दिवाली विसेश

35
दिवाली मनाई है और खुशियों से मनाई गई
पूरे हर्ष और उल्लास से मनाइए
किसी चीज की कमी मत रखिए
अपनी खुशियों को जताने में
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है प्यार की रिश्ते बनाने में

36
दीपावली ऐसे ही मनाते जाइए
खुशियां ऐसे ही बढ़ते जाइए
खुशियां बांटने से कम नहीं होती
दीपावली पर सबको सच्चाई का पाठ पढ़ाइए

37
दीपावली आती है और थोड़े दिनों में चली जाती है
पर वह जो खुशियां देकर जाती है
वह खुशियां आपके जीवन में पूरे साल काम आती है
हम आपको दीपावली की शुभकामनाएं देते हैं
आपकी जिंदगी में खुशियां दीपावली ही लाती है

38
दीपावली आपके जीवन में खुशियों का वह संसार ले आए
अगर आपके जीवन में कोई दुख हो तो वह नष्ट हो जाए
गणेश जी की आपको सद्बुद्धि दे और माता लक्ष्मी
आपके घर धन बरसाए रामचंद्र जी आपके घर आएं
और आपको अपना आशीर्वाद दे जाएं

39
रामचंद्र जी का आशीर्वाद आप को ले लेना चाहिए
रामचंद्र जी के साथ ही आपको रहना चाहिए
उनकी सच्चाई और आदर्शों पर चलिए
और हर वर्ष दिवाली मनाइए
हम भी शुभकामनाएं देते हैं आपको
दिवाली पर बधाई देते आपको

40
दिवाली पर बधाई तो हम हर वर्ष आपको देते हैं
पर इस वर्ष हम आपको आशीर्वाद भी देते हैं
आपके जीवन में कभी कोई गम ना आए
यह हम भगवान से प्रार्थना करते हैं

41
दीपावली इस तरह ही हर वर्ष मनाते जाती रहेगी
क्योंकि यह होती है खुशियों की सौगात
इसीलिए यह आती रहेगी
सब लोग रहे ऐसे ही खुश एक दूसरे के साथ
दीपावली ऐसे ही आती जाती रहेगी

42
दीपावली के दिन आपको दुखी होने का कोई हक नहीं है क्योंकि इस दिन आप सारे गम भूल जाइए
और खुशियों को गले लगाइए
क्योंकि खुशियों से ही आती है आपके घर में रौनक
आप उनसे कभी दूर मत जाइए

43
दीपावली आई है और देखो कितनी खुशियां लेकर आई है
हर तरफ रंग बिरंगी लाइट हैं
और बच्चे पटाखे चला रहे हैं
देख लो दीपावली कितनी अच्छी और सुंदर आई है

44
हर वर्ष आती है दीपावली
पर हर वर्ष कुछ नया लगता है
यह त्यौहार है अपने दिलो का
इसीलिए यह हर वर्ष नया लगता है

45
दिल मिल जाते हैं और रिश्ते बन जाते हैं
दीपावली आती है और हम सब मिल जाते हैं
पटाखे चलाते हैं मिठाइयां बांटते हैं
और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दिए जाते हैं

46
हम आपको दीपावली का राम-राम कहते हैं
दीपावली आपके लिए शुभ हो
यह हम ईश्वर से कामना करते हैं

47
दीपावली पर आपको हम यही शुभकामनाएं देना चाहते हैं
आप हमेशा अपनी जिंदगी में तरक्की करते रहें
हम बस यही चाहते हैं हम तो आपसे करते हैं मोहब्बत
इसीलिए सिर्फ आपको भी दीपावली की
शुभकामनाएं देना चाहते हैं

48
दीपावली की शुभकामनाएं सिर्फ आपको ही देंगे
क्योंकि आप भी हमारे सबसे दिल के करीब लगते हैं
दीपावली आपकी जिंदगी में खुशियां भर दे
हम यही ईश्वर से मनोकामना करते हैं

49
अब हम आपसे ज्यादा दिन दूर नहीं रहेंगे
दीपावली आ रही है हम आपके पास आएंगे
और गले मिल रही आपको दीपावली की बधाई दी जाएंगे

50
दीपावली के 1 दिन पहले धनतेरस होती है
इस दिन मां लक्ष्मी और कुबेर की पूजा होती है
आपके जीवन में भी कभी धन-धान्य की कोई कमी ना आए
यह दीपावली पर हम आपको शुभकामनाएं देते हैं
और आपके लिए ईश्वर से
आपकी इच्छा मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करते हैं

51
हमने तो आपका कभी बुरा नहीं चाहा
हमने तो आपका हमेशा अच्छा ही चाहा है
आप हमेशा खुश रहे बस हमने तो यही चाहा है
आपकी जिंदगी में खुशियां ऐसे ही बरसती रहे
हमने बस यही चाहा है

52
जिंदगी ऐसे ही तकलीफ देती रहेगी
पर आप कभी भी तकलीफों से घबराना मत
दीपावली आती है हर वर्ष में रंग लेकर और नहीं सुबह लेकर आप उसको अच्छे से मनाना अपने सारे दुःखी को भूल जाना

53
हम आपके लिए दीपावली पर क्या कर सकते हैं
इससे ज्यादा हम आपको और क्या दुआ दे सकते हैं
आप हमेशा खुश रहें इससे ज्यादा हम
और क्या मनोकामना कर सकते हैं

54
हम आपके लिए ईश्वर से प्रार्थना करेंगे
हम आपके लिए ईश्वर से दुआ करेंगे
यह दिवाली आपके जीवन में आए खुशियां लेकर
हम बस यही मनोकामना करेंगे

55
दिवाली पर हम एक दूसरे के गले मिल जाते हैं
सारे गिले-शिकवे भूलकर एक दूसरे को प्यार से गले लगाते हैं इसीलिए दिवाली भाईचारे का प्रतीक है
और हम इसे भारतवर्ष में मनाते है

56
हमने आपको दिवाली पर शुभकामनाएं देना चाहिए
आपको हमेशा खुश करने और आपकी तरक्की चाहिए
हमें आपसे कोई बेर नहीं है हमें दीपावली पर
आपके लिए भी शुभकामनाएं भिजवाई हैं

57
दीपावली तो शांति और भाईचारे का त्यौहार होता है
हमें इसे शांति और भाईचारे से ही मनाना चाहिए
खुशियां आती हैं दीपावली पर
और हमें इसे एक दूसरे को बांटना चाहिए

58
इस दीपावली पर आप सब से यही अपील करता हूं
आप का हर सपना पूरा हो बस मैं यही चाहता हूं
सबके साथ अच्छा हो इस दिवाली पर में यही
ईश्वर से प्रार्थना करता

59
दीपावली पर बहुत सारे दिए हम सब जलाएंगे
और उसके साथ हम अपने अंदर की बुराई को भी जलाएंगे इसीलिए यह दिवाली कुछ खास हो जाए
और हम सबके मन में ईश्वर का वास हो जाए

60
इस दिवाली पर में इस संकल्प लेता हूं मैं
आपसे किसी का भी बुरा नहीं चाहूंगा
मैं हमेशा सत्य की राह पर चलूंगा
और हर दिवाली ऐसे ही खुशियां मनाऊंगा

61
जिनके जीवन में कोई दुख है
उनके जीवन से वह दुख दूर चला जाए
इस दिवाली पर सब खुश हो जाएं
और उनकी जिंदगी में कभी कोई दुख वापस ना आए

62
दीपावली पर आप सब ऐसे ही खुश रहना
और ऐसे ही एक दूसरे को याद करते रहना
क्योंकि दीपावली ही वो त्यौहार है जो हम सबको जोड़ें रखता है और यह भाईचारा और संप्रदाय का संदेश दिया करता है

63
दीपावली हमारा एक अनोखा त्यौहार है
यह त्यौहार हम सब मनाते हैं
हमारे लिए यह सबसे बढ़कर होता है
इसीलिए हम इसे मनाते हैं

64
दीपावली पर ऐसे ही खुशियां आती रहें
आपके दिल और दिमाग पर छाती रहें
आप हमेशा खुश रहे और हर बार
ऐसे ही दिवाली मनाते रहे

65
बच्चों से लेकर बड़ों तक को दीपावली की इंतजार होता है क्योंकि दीपावली वह त्यौहार होता है
जिसका सबको इंतजार होता है
खुशियां आती है मिलती है सबको
और सब के लिए यह कितना अच्छा त्यौहार होता

66
दीपावली पर मैं आपको इससे ज्यादा
क्या शुभकामनाएं दे सकता हूं
मैं सिर्फ आपके लिए ईश्वर से प्रार्थना कर सकता हूं
वह आपको सुखी और स्वस्थ रखें इस दिवाली पर
मैं यही शुभकामनाएं दे सकता हूं

67
दिल से की गई बातें मायने रखती है
और जीवन में में वही हमारे लिए महत्वपूर्ण होती हैं
जिंदगी कैसे जी जाती है हमें पता नहीं पड़ती
पर दिवाली हमको जिंदगी जीना सिखाती है
और हमेशा अच्छाई और सच्चाई पर चलना सिखाती है

68
दीपावली सिर्फ हमको यही संदेश देती है
सच्चाई का रास्ता कभी भी मत छोड़ना वह हमें यही बताती है और हमेशा खुश रहे हम वह बस हमें यही शिक्षा देती है

69
दीपावली हर साल ऐसे ही मनाएं
दीपावली पर हर वर्ष ऐसे ही खुशियां आए
सबके घर में दीप जले और सब खुशियां मनाएं

70
इस दिवाली कोई भी भूखा ना रहे
किसी के घर में अंधेरा ना रहे
हर घर में खुशियों का प्रकाश हो
किसी भी घर में दुख का साया ना रहे

71
यह दिवाली आपके घर को रोशनी से भर दे
अगर कोई गम है तो उसे दूर कर दे
अंधेरा नहीं रहे आपकी जिंदगी में
यह आपके जीवन में इतना उजाला कर दे

72
दीपावली आपके जीवन में वह हर खुशी ले आए
जो आपके जीवन से कहीं दूर थी
अगर कोई बिछड़ा था आपसे दोस्ती वाली मिल जाए
और जो दूर हैं दिल के रिश्ते वह भी आकर गले लग जाए

73
दिवाली पर आपकी खुशियां आपके घर आए
लोग हंसते मुस्कुराते हुए हमेशा यह गाए
आप उनके जीवन में रहे खुशियां बनकर
और वह आपके लिए बस दुआएं करते जाएं

74
मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं
मैं इतनी दुआएं देना चाहता हूं
खुश रहे यह जग सारा दीपावली पर
और किसी के जीवन में अंधेरा ना रहे
मैं बस यही दिल से बधाई देना चाहता हूं

75
यह दिवाली किसी की जिंदगी में अंधेरा बनकर ना आए
यह हमेशा उजाला और खुशियां बनकर ही आए
हमेशा रहे सब एक दूसरे के साथ ख़ुशी से
किसी को भी कभी कोई दुख ना पहुंचाएं

76
दिवाली पर दिल एक दूसरे के मिल जाए
जो लोग दूर हैं वह करीब आ जाएं
मां लक्ष्मी आए आपके घर
और गणेश जी आपको सद्बुद्धि दे जाए

77
अगर आपके जीवन में कुछ गलत हो रहा हो तो
आप उससे घबराए नहीं
हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलें तो उसे छोड़े नहीं
क्योंकि सच्चाई के रास्ते पर चलने वालों को परेशानी आती है और दिवाली हम सब को यही सिखाती है
गलत राह पर मत चलो हमेशा सच्चाई का अर्थ बताती है

78
दिवाली हर साल से मनाई जाएगी
दिवाली हर वर्ष मनाई जाएगी
पर हर साल कुछ नया होता है
दिवाली पर देखो सबका अपना अपना
अलग एक अंदाज होता है

79
मैं आपसे सिर्फ इतना कहना चाहता हूं
आप इस दिवाली पर खुश रहे बस मैं यही चाहता हूं
हमेशा आपकी जिंदगी में खुशियां रहे
बस इतना ही ईश्वर से प्रार्थना करता हूं

80
यह दिवाली खुशियां वाली
यह दीवाली अच्छी वाली
यह दिवाली हर तरफ उजाले वाली
और यह दिवाली आपके घर में रौनक वाली

81
किसी के घर का चांद कभी बुझे नहीं
किसी के घर का चिराग कभी बुझे नहीं
हमेशा ही खुशियों का उजाला रहे आपके घर में
दिवाली पर आपको कभी भी दुख मिले नहीं

82
दिवाली पर आपको दुख कभी नहीं होगा
दिवाली पर आपको कभी भी अपनों से दूर होना नहीं पड़ेगा क्योंकि दिवाली भाईचारे का संदेश देती है
और हमें सच्चाई और अच्छाई की राह दिखाती है

83
दिवाली पर सभी नए कपड़े लेने जाते हैं
और सभी बच्चे से दिवाली भी मनाते हैं
पर लोग उन सब का भूल जाते हैं
जिनको कुछ नहीं मिलता
और उनके घर में हमेशा अंधेरे ही रह जाते हैं

86
अगर इस दिवाली पर आपको कोई भूखा दिख जाए
तो आप उसको खाना खिला दें
अगर नहीं है उसके घर में उजाला
तो जाकर एक दीपक उसके घर भी चला दे

88
मैं तो बस आपसे इतनी सी ही कामना कर सकता हूं
मैं तो बस आपसे इतनी सी ही दुआ कर सकता हूं
कि आपकी जिंदगी में खुशियां कभी कम ना हो
दिवाली रोशन हो हमेशा और दिए जलते रहे
और यह रोशनी कभी कम ना हो

89
हम आपको दुखी देख नहीं सकते
हम आपसे ज्यादा दूर रह नहीं सकते
इस दिवाली पर हम आपसे मिलने आ रहे हैं आपके घर
हम ऐसे ऑनलाइन शुभकामनाएं दे नहीं सकते

90
इस दिवाली पर तो हम भी आपसे मिलने आएंगे
और आपके हाथ की मिठाई खा कर जाएंगे
देखते हैं दिवाली पर आप हमें कितना याद करते हैं
आप अगर नहीं बुलाएंगे तो हम खुद चले आयंगे

91
दिवाली पर एक दूसरे को गले से लगा लेना
जो कभी छूट गया हो कहीं उसे भी बुला लेना
सब के घर पर जाकर मिठाई बांट आना
और सब से आशीर्वाद ले लेना

92
हर समय बड़ों का आशीर्वाद साथ होना चाहिए
और दीपावली पर तो सारा परिवार साथ होना चाहिए
क्योंकि मजा दीपावली मनाने का तभी आता है
जब घर का हर एक सदस्य साथ साथ खुशियां मनाता है

93
आप भी हमारे लिए दुआ करना
हम भी आपके लिए दुआ करेंगे
आप भी इस दीवाली खुश रहना
हम भी आपकी खुशियों के लिए व्रत रखेंगे
हम आपसे दूर है तो क्या हुआ
हम आपसे फोन पर ही दीपावली की
बहुत सारी बधाइयां देंगे और बातें करेंगे

94
कुछ लोग दीपावली पर परिवार से दूर भी रहते हैं
पर वह फिर भी खुश रहते हैं उनके पास यादें होती हैं
अपने परिवार वालों की
और वह दीपावली पर उनको संदेश देते हैं

95
हम आपके घर आ रहे हैं
आपको दीपावली की शुभकामनाएं दे रहे हैं
आप तो नहीं बुलाते हैं हमें
फिर भी इस दिवाली हम आपके घर मिठाई लेकर आ रहे हैं

96
दीपावली मनाई जाती रहेगी
और दीपावली हमेशा खुशियां लाती रहेगी
सबकी जिंदगी ऐसे ही खुशियों से भरी रहेगी
और सब तरफ ऐसे ही मोहब्बत बढ़ती रहेगी

97
दीपावली वह त्यौहार है जो दिल से दिल को मिला देता है
जो दुखी इंसान को भी खुशी कर देता है
हर घर में रोशनी कर देता है दीपक जलाते हैं हर घर के लोग और हर घर में अंधेरे से उजाला कर देता है

98
कभी भी आपकी जिंदगी का सितारा कम ना हो
चांद हमेशा रोशनी देता रहे आपके घर में कभी भी गम ना हो इस दीपावली हम आप से यही कामना करते हैं
कि आपकी जिंदगी में कभी भी खुशियां कम ना हो

99
दीपावली आ रही और देखो फिर से खुशियां छा गई
नया वर्ष तो नहीं आया है
फिर भी दिवाली नहीं वर्ष से ज्यादा खुशियां दे रही
क्योंकि दिवाली हर वर्ष आती है और ऐसे ही मनाई जाती है आपको शुभकामनाएं दिवाली की दिल से
यह हमारी दुआ आपके लिए प्यार से दी जाती है

100
देखो दिवाली आई खुशियां लेकर आई है
किसी के जीवन में दुख ना आए
ये संदेशा लाई है,,देखो दिवाली आई है।।

आपकी ओर दोस्तों

दोस्तों यह थे कुछ बेहतरीन शुभ दिवाली पर शायरी ( Happy Diwali Shayari in Hindi ) हम उम्मीद करते हैं कि आज के हमारे यह सभी हिंदी दीपावली पर शायरी आप को अच्छी लगी होगी और अगर आपको भी अपने दोस्तों और परिवार वालों को शुभ दीपावली पर शायरी भेजनी है तो आप इस पोस्ट में दिए गए साड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

जरुर पढ़े:

Happy diwali wallpaper Hd download

happy diwali gif images download

दिवाली का महत्व

आपकी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और घर परिवार वालों के साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर करके उनको भी शुभ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *