Computer Laptop में Whatsapp कैसे चलाये डाउनलोड करे – A to Z पूरी जानकारी

Computer Laptop में Whatsapp कैसे चलाये – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज हम आपको बताएंगे कि computer PC laptop में WhatsApp कैसे चलाएं या फिर computer पर WhatsApp download कैसे करें

दोस्तों हमसे बहुत जनों ने यह प्रश्न पूछा था कि हम WhatsApp को computer laptop या फिर pc पर कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं तो हमने सोचा कि क्यों ना हमारे लेख के जरिए हम आपको इसकी पूरी जानकारी दें और हम आपको यह बताएं कि WhatsApp को आपका फोन पर laptop और pc पर कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं और चला सकते हैं

दोस्तो आपको तो पता ही है आजकल हर किसी के मोबाइल फोन पर WhatsApp तो होता ही है पर कुछ लोगों को WhatsApp को अपने computer में इस्तेमाल करना ज्यादा अच्छा लगता है क्योंकि computer की स्क्रीन बहुत बड़ी होती है और जो कुछ भी आप चैट करते हैं आसानी से आप बड़े शब्दों में और बड़े स्क्रीन में देख सकते हैं

और एक बजा है जिसकी वजह से लोग computer laptop या pc में WhatsApp चलाना चाहते हैं आपने देखा होगा कि बहुत से लोग मोबाइल पर तेजी से टाइप नहीं कर पाते हैं और उनको computer में टाइप करने में कोई ज्यादा दिक्कत नहीं होती तो यही कारण है कि वह लोग computer पर laptop पर या फिर अपने pc पर WhatsApp चलाना पसंद करते हैं

लेपटॉप में WhatsApp चलाने से वह बहुत तेजी से टाइप कर सकते हैं और वह अगर किसी के साथ वीडियो कॉलिंग कर रहे हैं या फिर किसी के साथ चैट कर रहे हैं तो तेजी से उनका रिस्पांस दे सकते हैं

तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे देखते हैं कि आप अपने computer laptop या pc पर WhatsApp कैसे चला सकते हैं

Computer Laptop में Whatsapp कैसे चलाये

Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye

दोस्तो सबसे पहला काम जो आपको करना है आपको हमारे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है जिससे कि आप WhatsApp के website पर जाकर के WhatsApp को अपने computer पर चला सकते हैं

बहुत से लोगों का यह मानना है कि अगर आपको laptop computer या PC पर WhatsApp चलाना है तो उसके लिए आपको कोई software download करना पड़ेगा दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यह WhatsApp की ऑफिशियल website है और इसके लिए आपको कोई भी software download करने की जरूरत नहीं है

१. आपको केवल हमारे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है और आप सीधे WhatsApp की website पर चले जाएंगे जो कि आप अपने computer में एक्सेस कर सकते हैं

https://web.whatsapp.com/

२. आपको ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके WhatsApp की website पर जाना है जैसे ही आप WhatsApp की website पर चले जाओगे वहां पर आपको एक दीवार को दिखाई देगा जिसको आप को सेंड करना पड़ेगा अपने मोबाइल फोन से

३. Qr code को स्कैन करने के लिए आपको अपने मोबाइल पर WhatsApp चलाना है चलाने के बाद आपको WhatsApp पर जो तीन बिंदु दिखते हैं उस पर क्लिक करना है

४. क्लिक करने के बाद आपको WhatsApp वेब का ऑप्शन दिखाई दे देगा जिस पर आपको क्लिक करना है और जैसे ही आपने WhatsApp वेब पर क्लिक कर या तो आप के सामने Qr code हो जाएगा और आपके मोबाइल पर कैमरा ऑटोमेटिकली ओपन हो जाएगा

५. तो आपको Qr code को अपने मोबाइल से स्कैन करना है और जैसे ही आप उसे स्कैन कर लेंगे तो आपके computer laptop या pc के स्क्रीन पर WhatsApp खुल जाएगा

दोस्तों देखा कितना आसान है computer पर WhatsApp चलाना और हमने आपको यह नहीं बता दिया कि laptop किया pc पर whatsapp चलाने के लिए आपको कोई भी software download करने की कोई जरूरत नहीं है आप सीधे ही WhatsApp की website पर जाकर के WhatsApp को अपने computer पर इस्तेमाल कर सकते हैं

Computer Laptop में Whatsapp डाउनलोड कैसे करे

दूसरा तरीका यह है यहां पर कि आप Bluestacks software की मदद से आप कोई भी एंड्रॉयड ऐप्स अपने computer पर चला सकते हैं फिर चाहे वो WhatsApp हो या फिर Paytm हो या फिर Amazon हो या फिर Flipkart हो आप कोई भी एंड्रॉयड एप को अपने computer laptop या pc पर चला सकते हैं

Bluestacks को download करने के लिए आपको bluestacks.com पर जाना होगा और उनका software को अपने computer पर download करके इंस्टॉल करना है

उसके बाद आप कोई भी एंड्रॉयड ऐप्स भी चाहे वह WhatsApp हो या फिर पेटीएम आप किसी को भी अपने computer पर चला सकते हैं बिना किसी प्रॉब्लम है और अगर आपको पता नहीं है कि आप इस software को कैसे download कर सकते हैं या फिर इंस्टॉल कर सकते हैं तो आप हमारे नीचे दिए गए लेख को जरूर पढ़िए

Android app computer me kaise chalaye

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तो यह था computer में WhatsApp कैसे चलाएं या download करें या फिर whatsApp को computer में कैसे चलाएं. तो दोस्तों अभी हमें नहीं लगता कि आपको कोई भी डाउट होना चाहिए और आपके मन में कोई भी प्रश्न होगा कि WhatsApp को हम अपने computer laptop या pc पर कैसे चला सकते हैं

अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि उनको भी पता चल पाए कि वह अपने computer में WhatsApp को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं

और हमें पूरा विश्वास है कि वह आप को थैंक यू जरूर बोलेंगे क्योंकि बहुत से लोगों को पता ही नहीं होता कि WhatsApp को वह अपने computer पर भी चला सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *