Computer Keyboard Shortcut Keys List in Hindi – (A to Z)

Computer Keyboard Shortcut Keys List in Hindi – नमस्कार दोस्तों क्या आप कंप्यूटर या लैपटॉप कीबोर्ड शॉर्टकट किस लिस्ट हिंदी में ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हो क्योंकि आज हम आपके साथ कंप्यूटर या लैपटॉप कीबोर्ड की शॉर्टकट किस लिस्ट आपके साथ चैट करने वाले हैं जिससे आपको कंप्यूटर या लैपटॉप चलाने में काफी ज्यादा आसानी हो जाएगी

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हम को बहुत तेजी से कंप्यूटर पर काम करना होता है और ऐसे कंप्यूटर या लैपटॉप में बहुत सारे कमांड होते हैं जिनको करने के लिए हमको माउस की सहायता लेनी होती है जैसे कि नया फाइल खोलना नया विंडो ओपन करना किसी विंडो को क्लोज करना या किसी विंडो को ओपन करना या कमांड प्रांप्ट रन करना और यह सब चीज के लिए हम को बहुत सारे क्लिक करने पड़ते हैं

जरुर पढ़े – Tally ERP 9 Shortcut Keys List in Hindi

इसमें हमारा समय की काफी ज्यादा बर्बादी हो जाती है और खास करके वह लोगों के लिए जो लोग के पास कंप्यूटर या लैपटॉप में काम करने के लिए बहुत कम समय होता है ऐसे में उनको किसी से काम करना होता है और इसलिए हम समझते हैं कि कंप्यूटर लैपटॉप कीबोर्ड शॉर्टकट किस की लिस्ट आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगी और यह सब शॉर्टकट किस की मदद से आप बहुत तेजी से कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम कर सकते हैं

हमसे बहुत लोगों ने पूछा कि कृपया करके हमको कंप्यूटर की शॉर्टकट की की पूरी जानकारी दें और हमें बताएं कि कौन कौन से कंप्यूटर या लैपटॉप में शॉर्टकट किस होते हैं तो हमने यह निर्णय लिया कि आज के इस पोस्ट में हम आपको कीबोर्ड शॉर्टकट कीस के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं

और हम आपसे यह रिक्वेस्ट करेंगे कि आप इस पोस्ट को अपने कंप्यूटर पर बुकमार्क कर लीजिए या फिर अपने फोन में सेव कर लीजिए ताकि जब कभी भी आपको कंप्यूटर शॉर्टकट कीस की जरूरत पड़ेगी तो आप इस लिस्ट को देख सकते हैं और शॉर्टकट कीस का इस्तेमाल कर सकते

दोस्तों इसमें हम आपको सभी जरूरी कीबोर्ड शॉर्टकट कीस के बारे में जानकारी देंगे लेकिन आपको पहली बार में यह सभी शॉर्टकट किस याद नहीं होगी इसलिए आपको बार बार इस पोस्ट को देखते रहना है ताकि आपको आदत हो जाए इसलिए हम आपसे कह रहे हैं कि आप इस पोस्ट को बुकमार्क जरूर कर लीजिए और हो सके तो फेसबुक WhatsApp ट्विटर और Google plus में इसको शेयर करके रख दीजिए ताकि आपको जब कभी भी जरूरत पड़े तो आप इस पोस्ट को देखकर कंप्यूटर लैपटॉप की शॉर्टकट किस की जानकारी प्राप्त कर सकें

चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे अपने नहीं मुद्दे पर आते हैं और देखते हैं कंप्यूटर शॉर्टकट कीस लिस्ट इन हिंदी

पढ़े – कंप्यूटर कैसे सीखे

Computer Laptop Keyboard Shortcut Keys List in Hindi

कंप्यूटर लैपटॉप कीबोर्ड शॉर्टकट कीस लिस्ट

Computer Shortcut Keys List in Hindi

1. CTRL + ESC या window Logo
अगर आप इसमैं से कोई भी एक key का यूज़ करते है तो Start menu ओपन होता है

2. Window logo + E
अगर आप इस key का यूज़ करते है तो my computer ओपन होता है यहाँ पर आपको अपनी all drive show हो जाएँगी

3. Window logo + D
अगर आपको Direct desktop पर जाना चाहते है तब इस key का यूज़ करेंगे

4. Window logo + R
अगर आप इस key का यूज़ करते है तो आपको Run prompt या box दिखाई देगी

5. Alt + Tab
इस key से आप अपने computer पर open हुए program को switch कर सकते है

6. Alt + F4
इस key से आप किसी भी program को close कर सकते है

7. Shift + Delete
अगर आप कोई file या folder को permanent delete करना चाहते है तो आप इस key का यूज़ कर सकते है

8. Window + logo और Ctrl + Alt + Delete
अगर आप कुछ समय के लिए बाहर जा रहे हो और सोचते हो की आपका data कोई न देखे तो आप इस key से अपने computer को lock कर सकते है

9. F1 Key
अगर आपको window से related कोई भी Help चाहिए तो आप इस key का यूज़ कर सकते है | Press F1 एक window ओपन होगी वहन पर एक search बॉक्स होगा वहाँ अप्प कोई भी query सर्च करेंगे तो आपको उसका solution मिल जायेगा

10. Ctrl + Shift + Esc
अगर आपको task manager ओपन करना है तो आप इस key का यूज़ कर सकते है

11. Alt + Space then arrow key
ये key current window पर work करेगी जो आपके सामने open है जैसे ही आप इस key का यूज़ करेंगे तो आप देखेंगे कि एक menu ओपन होता है उस menu मैं आप restore, minimize, move, resize, maximize और close the window का option होता है| आप अपने according arrow key से select कर सकते है

12. Alt + Enter
इस key से आप selected document की प्रॉपर्टीज़ ओपन कर सकते है

13. F5 Key
इस key से आप current window को refresh कर सकते है

14. Window logo + M
इस key का यूज़ आप जब कर सकते है जब आपको एक साथ सारी window को minimize करना हो

15. Window logo + Shift + M
अगर आपको दुबारा से window restore करनी है जो आपने minimize की तब आप इस key का यूज़ कर सकते है

16. Window logo + F
अगर आपको कोई भी फोल्डर और file search करनी है तो आप इस key का यूज़ कर सकते है

17. Window logo + Home
आप जिस current window पर work कर रहे है उसको छोड़कर other दूसरें program minimize हो जायेंगे

18. Ctrl + Window + F
अगर आप कोई दूसरा computer search करना चाहते है तो आप इस key का यूज़ करना चाहिए

19. Window logo + Pause
इस key से आपके सामने system properties का dialog box ओपन होगा

20. Window logo + Number
अगर आपने अपने taskbar मैं कोई भी program pinned किया हुआ है और आप चाहते है कि वो direct open हो जाये तब आप window key के साथ उस number का यूज़ करे जिस number का program आपको ओपन करना है

21. Window logo + Spacebar
अगर आप desktop preview देखना चाहते है तो इस key का यूज़ कर सकते है

22. Window logo + UP Arrow key
अगर आप किसी भी window को maximize करना चाहते है तो इस key का यूज़ कर सकते है

23. Window logo + Down Arrow key
अगर आप अपनी window को minimize करना चाहते है तो इस key का यूज़ कर सकते है

24. Window logo + X
अगर आपको window mobility center ओपन करना है तो आप इस key का यूज़ कर सकते है

25. Window logo + U
अगर आपको Ease of Access Center ओपन करना है तब आप इस key का यूज़ कर सकते है

26. Shift + Arrow key then Ctrl + C
अगर आप कुछ file और folder को कॉपी करना चाहते है तब आप पहले shift+arrow key से select करेंगे जो आपको copy करने है उसके बाद ctrl+c का यूज़ करेंगे इससे आप जो file और folder copy कर रहे थे वो हो जायेंगे

27. Alt + Left arrow key
अगर आप अभी किसी current window पर है और back जाना चाहते है तब आप इस key का यूज़ कर सकते है

28. Alt + Right arrow key
जैसे ही उपर वाली command (alt+left arrow key) इससे back आते है अब आपको उससे आगे वाले folder मैं move करना है तो इस key का यूज़ करेंगे

29. Ctrl + Window logo + Tab
इस key से आपको वो program शो होंगे जो आपके computer पर open है ये एक 3D preview शो होता है आप यहाँ किस folder और file पर work करना चाहते है select कर सकते है

30. Window logo + Tab
आपके taskbar मैं जितने भी program ओपन है उसकी एक 3D cycle शो होगी आप यहाँ से भी कोई भी program select कर सकते है जिस पर आप work करना चाहते है

आपकी और दोस्तों

दोस्तों ये थे कंप्यूटर लैपटॉप कीबोर्ड शॉर्टकट कीस लिस्ट इन हिंदी में हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट पढ़कर आपको कंप्यूटर के सभी शॉर्टकट कीस के बारे में जानकारी मिल गई होगी और हम आपको यह कहेंगे कि अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ और घर परिवार वालों के साथ जरुर शेयर करें जिनको कंप्यूटर या लैपटॉप कीबोर्ड शॉर्टकट कीस के बारे में जानकारी नहीं है ताकि वह लोग भी कंप्यूटर को बेहतर तरीके से चला सके

शेयर करने के लिए आप इस पोस्ट को फेसबुक WhatsApp ट्विटर और गूगल प्लस पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर पाया और उनका समय बचा सके धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *