चेहरे पर फेस पाउडर कैसे लगाये सही तरीका – How to Apply Face Powder in Hindi

How to Apply face powder in Hindi – नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि चेहरे पर फेस पाउडर कैसे लगाये और इसको लगाने का सही तरीका क्या होता है. हमसे बहुत लोगों ने पूछा कि कृपया करके हमें फेस पाउडर लगाने का सही तरीका बता दीजिए क्योंकि ज्यादातर लोगों को पता ही होगा कि अगर आपका चेहरा अच्छा दिखेगा चेहरा सुंदर दिखेगा तो फिर आपकी पर्सनालिटी और भी ज्यादा बेहतर लगेगी

आपके चेहरे की त्वचा को चमकीला कोमल और आकर्षक बनाने के लिए फेस पाउडर बहुत लाभदायक साबित होता है. पाउडर और फाउंडेशन एक दूसरे से मेल खाता हुआ आपको हमेशा लेना चाहिए नहीं तो आपका चेहरे का मेकअप खराब हो जाएगा. फाउंडेशन सूखने से पहले ही आपको अपने चेहरे पर फेस पाउडर लगा देना चाहिए

पढ़े –  घर पर फेशियल कैसे करे

इंसान का चेहरा उसकी खूबसूरती पर बहुत ज्यादा योगदानकर्ता है अगर आपका चेहरा सुंदर दिखेगा तब आप अपने आप ही सुंदर दिखाई दोगे. चेहरे की केयर करना बहुत ज्यादा जरूरी है और इसलिए आपको हमेशा एक बात ध्यान में रखना चाहिए कि जो भी फेस पाउडर आप अपने चेहरे पर लगाओगे वह अच्छा कंपनी का होना चाहिए नहीं तो आपका चेहरा खराब भी हो सकता है

चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आज के इस पोस्ट की शुरुआत करते हैं और देखते हैं कि चेहरे पर फेस पाउडर कैसे लगाये और इसको लगाने का तरीका

चेहरे पर फेस पाउडर कैसे लगाये सही तरीका
How to Apply Face Powder in Hindi

chehre par face powder kaise lagaye tarika

अगर आपका चेहरा बहुत ज्यादा ऑयली है तब आप केक पाउडर का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें क्योंकि केक पाउडर बनाने किस समय पर उसमें तेल का इस्तेमाल किया जाता है और इसकी वजह से आपका चेहरा और भी ज्यादा ऑयली हो जाएगा

इसलिए आपको सूखा पाउडर का उपयोग करना चाहिए. चेहरे पर आपको फेस पाउडर को हल्के हाथों से धीरे-धीरे दबाकर लगाना चाहिए. पाउडर लगाते समय अपने हाथ का रुख नीचे से ऊपर की ओर ले कर जाएं यह सही तरीका होता है फेस पाउडर लगाने का

पढ़े – दांतों की सुरक्षा और देखभाल कैसे करे

चेहरे के साथ-साथ आप अपने गर्दन पर भी हल्का हल्का फेस पाउडर जरूर लगाये इससे कॉन्बिनेशन सही बैठेगा क्योंकि आप कोई भी कपड़ा पहनते हो तो आपका चेहरा और गला दिखाई देता है इसलिए जो भाग गले का आपका दिखाई देता है वहां पर भी आपको फेस पाउडर लगाना चाहिए नहीं तो आपका चेहरे का कलर अलग दिखेगा और आपकी गर्दन की कलर अलग दिखेगी

तो आपका पूरा मेकअप खराब हो जाएगा और आपको शायद लोग पागल समझेंगे 🙂 और उनको लगेगा कि इसने पहले कभी अपने चेहरे पर फेस पाउडर लगाया ही नहीं है

पाउडर लगाने के बाद आप देख लीजिए कि आपके चेहरे पर अच्छे से पाउडर लग गया है या नहीं और थोड़ी देर तक अपने चेहरे पर पाउडर लगा हुआ रहने दे

कुछ देर बाद जो फेस पाउडर बचा होगा आपके चेहरे पर उसको हल्के हाथों से झाड़ दीजिए. जिससे चेहरे की रोम बैठ जाए

पाउडर ब्रश या सूती पैड की मदद से त्वचा पर ऊपर से नीचे की ओर धीरे-धीरे झाड़े. यदि आपका फेस पाउडर आइब्रो, पलकों, बाल पर या कहीं पर भी लगा हुआ हो तो उसको आइब्रो भ्रष्ट द्वारा साफ कर लीजिए

अब आपके चेहरे पर फेस पाउडर सही तरीके से लग गया है अब आप अपना बाकी का मेकअप कर सकते हो

पढ़े – Bridal Makeup Tips in Hindi

आपकी मदद करने के लिए हम आपके साथ एक बहुत ही अच्छा वीडियो शेयर कर रहे हैं जिसको आप जरूर देखें जिसको देखकर आपको पता चल जाएगा कि चेहरे पर फेस पाउडर लगाने की विधि क्या होती है

फेस पाउडर लगाने का तरीका वीडियो
How to apply face powder in Hindi Video

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था चेहरे पर फेस पाउडर कैसे लगाये ( How to apply face powder in Hindi ) हम उम्मीद करते हैं कि आपका यह पोस्ट पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि चेहरे पर फेस पाउडर लगाने का सही तरीका क्या होता है

यदि आप लोगों को हमारे यह मेकअप और ब्यूटी टिप्स पसंद आए हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ और घर परिवार वालों के साथ जरूर शेयर करें और ऐसे ही जानकारी भरे पोस्ट पढ़ने के लिए नियमित रूप से हमारे ब्लॉग पर आया करें धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *