पत्नी को प्यार कैसे करें | बीवी या औरत को प्यार करने का सही तरीका

क्या आप यह जानना चाहते हैं कि बीवी वाइफ पत्नी को कैसे प्यार करें या औरत को कैसे करें प्यार यह जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही लेख पर हैं क्योंकि आज हम आपको बताएंगे की बीवी वाइफ या पत्नी को प्यार कैसे करें और अपनी औरत को खुश कैसे रखें

दोस्तों यह बहुत ही नॉर्मल प्रश्न है और हर एक शादीशुदा आदमी के दिमाग में यह बात घूमता रहता है कि वह अपनी बीवी को कैसे प्यार करें और दोस्तों यह बहुत ही जरूरी बात भी है क्योंकि शादीशुदा लाइफ में प्यार का होना भी बहुत जरुरी होता है अगर दो दिलों के बीच में प्यारी ना हो तो फिर उसे हम मोहब्बत कैसे कह ला सकते हैं

और पति पत्नी का रिश्ता तो प्यार की बुनियाद पर टिका होता है तो अगर आप भी शादीशुदा हैं और आप अपनी पत्नी या बीवी को प्यार कैसे करेंगे जानना चाहते हैं तो आज के लेख में हम आपको वह सारे तरीके टोटके उपाय और टिप्स देंगे

जिसे कि आप भी अपनी औरत को या पत्नी को प्यार करने में कामयाब हो जाओगे, दोस्तों हमारे समाज में बीवी के साथ प्यार करना या वाइफ के साथ प्यार करना को अलग तरीके से सोचते हैं पर यह उनकी गलत सोच है प्यार करने का मतलब खराब सोच रखना नहीं होता है प्यार करने का मतलब प्यार वैसा होता है कि जैसे एक बाप अपने बच्चे से करता है एक मां अपने बच्चे से करती है हम इसे भी प्यार का ही नाम लेते हैं

तो दोस्तों अगर आप ऐसा सोच रहे होंगे कि हम हमारे लेख में ऐसी गंदी बातें आपको सिखाएंगे तो आप इसलिए को अभी छोड़ कर चले जाएं क्योंकि आपको ऐसी कुछ बातें हम बताएंगे नहीं हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे जो आपकी शादीशुदा लाइफ में बहुत ज्यादा मायने रखती है

और आपके शादीशुदा जीवन में हमेशा के लिए खुशी लाने के लिए बहुत ही कारगर साबित होगी. तो आइए दोस्तों ज्यादा समय वेस्ट ना करते हुए हम सीरियल देखते हैं की बीवी को प्यार कैसे करें या वाइफ को प्यार कैसे करें हिंदी में

पत्नी को प्यार कैसे करें

Patni Ko Pyar Kaise Kare

दोस्तों आप तो बड़ी शान से बोलते होंगे हर किसी को कि यह मेरी बीवी है यह मेरी वाइफ है या मेरी पत्नी है या मेरी औरत है तू अगर आपके जीवन में आपकी शादीशुदा लाइफ में प्यार नहीं है तो क्या आपको लगता नहीं है कि यह आपकी जिम्मेदारी है कि आपको अपनी वाइफ को या अपनी बीवी को भरपूर प्यार देना चाहिए

अगर आप इतनी शान से कह रहे हो कि यह मेरी बीवी है यह मेरी अपनी औरत है या यह मेरी अपनी पत्नी है तो यह आपकी पूरी की पूरी जिम्मेदारी बनती है कि आपको यह दिमाग में रखना है कि आपको अपनी पत्नी के साथ वह प्यार भरा संबंध बनाने का

अगर जो आपके लाइफ में आपके शादीशुदा जीवन में प्यार जिसे हम प्रेम भी कहते हैं नहीं होगा तो आपकी शादीशुदा लाइफ में कहीं ना कहीं दरार पड़ने शुरू हो जाएगी और यही एक बड़ा कारण है आज के समाज में पति पत्नी के बीच में तलाक होना

उनकी शादी नहीं हुई होती है जैसे कि कोई भी बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड अब तो आपस में बहुत प्यार करते हैं एक दूसरे की फीलिंग को बहुत अच्छी तरीके से समझते हैं एक दूसरे की भावनाओं को समझते हैं और एक दूसरे को कभी हर्ट करने से पहले 10 बार सोचते हैं

पर जैसे ही हम शादीशुदा जीवन में जाते हैं हमारी शादी हो जाती है तो कहीं ना कहीं हमारे प्यार की फीलिंग प्यार की भावनाएं प्यार करने की इच्छा कम होने लग जाती है. इसलिए होता है दोस्तों की जब तक हमारी शादी नहीं हुई होती है जब तक हम एक दूसरे के साथ अपनी पत्नी के साथ नहीं रहते हैं तो हमें प्यार की महसूस होती है पर जब हमारी शादी हो जाती है हमारे बच्चे हो जाते हैं तो हमारे जीवन से प्यार की वैल्यू कम हो जाती है और हम सोचते हैं कि आप तो हमको बस अपने करियर पर ध्यान देना है और हमारी को कैसे चलाना है उसके बारे में ध्यान देना

दोस्तों अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो हम आपकी सोच को गलत नहीं बोलेंगे कि आपको अपने कह करियर में ध्यान देना भी बहुत जरूरी है और अपने घर की स्थिति को कैसे सही तरीके से चलाना है इसकी भी आपको जिम्मेदारी रखनी बहुत जरूरी है

लेकिन इसके साथ ही साथ आपको अपनी शादी शुदा जीवन में वह प्यार की फीलिंग और एक पति और पत्नी के बीच में वह प्यार की फीलिंग को बरकरार रखना भी बहुत बड़ा काम है. दोस्तों अगर आपके बीच में है या आप की बीवी या औरतों के बीच में प्यार का संबंध मजबूत रहेगा तो यकीन मानिए बड़े से बड़े मुसीबत जो आपकी लाइफ में आएंगे उनको आप आसानी से हल कर सकते हैं

अगर आप अपनी बीवी को प्यार करना चाहते हैं तो सबसे पहला काम जो आपको करना है कि उसको कभी ठेस नहीं पहुंचाना है हां हम यही बात कहेंगे कि जिस बात पर वह गलत है तो उस बात में आपका डांटना बिल्कुल जायज है पर ऐसा ना हो कि आप बिना मर्जी के क्योंकि आप उसके पति हैं तो आप उसको बिना मर्जी के डांटते जाएं या उसको नीचा दिखाते जाए यह सरासर गलत है

आपको अपनी बीवी की औरत की फीलिंग को समझना है कि वह किस समय दुखी है और उसके दुखी होने का कारण क्या है यह बात आपको पहले समझ नहीं होगी और फिर उसको प्यार से समझाना होगा उसको मनाना होगा देखना दोस्तों जब आप ऐसा अपनी पत्नी के साथ करेंगे या अपनी औरत के साथ करेंगे तो उसको देखना इतना अच्छा लगेगा कि हम आपको क्या बताएं और यह तरीका इतना जबरदस्त है कि आप दोनों के बीच में प्यार बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा

दोस्तों की औरत क्या चाहती है इस के बारे में आपने कभी सोच कर देखा है वह चाहती है कि मेरा पति मुझ को प्यार करें ऐसी कोई भी औरत नहीं है इस पूरे संसार में जो यह नहीं चाहेगी कि उसका आदमी या उसका हस्बैंड उसको कभी प्यार ना करें

हर एक बीवी का सपना होता है कि उसका हस्बैंड या उसका पति उसे जी भर के प्यार करें और जी भर के प्यार दें ताकि उसे यह महसूस हो कि मेरा पति मेरा हस्बैंड दुनिया का सबसे अच्छा पति है और वह एक पति होने का कर्तव्य पूरी तरह से निभाता है

दोस्तों आपसे हम अगर जो एक बात कहें आप किसी भी शादीशुदा महिला से या शादीशुदा औरत से यह बात पूछ कर देखना कि आपके शादीशुदा जीवन में आप अपने पति से सबसे ज्यादा क्या चाहती हैं

तू 90 परसेंट जो औरत होंगी वह यही कहेंगे कि हम को धन दौलत ज्यादा नहीं चाहिए हमको ना ही बड़े बंगले की जरूरत है ना हम को बड़ी गाड़ी की जरूरत है हमको सिर्फ अपने पति का प्यार चाहिए हमारे पति का प्रेम चाहिए इसी में हमारी पूरी संसार टिकी है

दोस्तों शायद आपको इस चीज की ज्यादा कदर नहीं होगी कि हमारी तो शादी हो चुकी है और अब यह प्यार-व्यार के चक्कर में नहीं रहना प्रदोष तू शादी होने के बाद अपने प्यार के रिश्ते को बरकरार रखना बहुत मुश्किल होता है और यही कारण बनता है कि पति पत्नी के बीच में लड़ाई होने का और तलाक भी होने का ज्यादा तर

शादी हो जाती है तो वह अपनी बीवी से या अपनी वाइफ से वह मतलब नहीं रखते अपना आते हैं खाते हैं पीते हैं सो जाते हैं बस और उनको ज्यादा किसी चीज का मतलब नहीं होता अगर सीधी सीधी बात में हम आपसे कहें तो उनको सिर्फ अपना काम निकालना अच्छा लगता है और उसकी वाइफ उसके बारे में क्या सोच रही है इसके बारे में उनको थोड़ी सी भी फिक्र नहीं होती

दोस्तों यह बात बहुत गलत है अगर आप सोच रहे होंगे कि शादी होने से पहले ही प्यार होना जरूरी है और शादी के बाद ना हो तो हमारा काम चल जाएगा तू बहुत गलत बात है. क्योंकि शादी के बाद अपने प्यार को बरकरार रखना यह भी बहुत जरुरी है दोस्तों आप चाहे मानो या ना मानो हम मानते हैं कि शादी करने से पहले जो फीलिंग होती है प्यार करने की वह बहुत ज्यादा होती है और शादी के बाद थोड़ी कम हो जाती है

प्रिया आपको पूरा कर्तव्य है कि अपने प्यार को बरकरार रखे फिर चाय आपकी शादी को 1 साल हुआ हो या 10 साल हुआ हो. देखना दोस्तों अगर आपने इस बात को ध्यान से अपने दिमाग में डाल दिया तो देखना आपकी शादीशुदा जीवन में कितना ज्यादा सुकून और कितना ज्यादा चैन भर जाएगा

और आपको ऐसा लगेगा ही नहीं कि हमारे शादी हो कर कितने साल हो गए और आपको यही लगेगा कि इतने सालों बाद भी हमारे प्यार का रिश्ता कितना मजबूत है पर कितनी अच्छी तरीके से हम दोनों अपने पति पत्नी के रिश्ते को निभा रहे हैं

दोस्तों अगर हम आपसे एक बात कहें तो इसमें कोई गलत बात नहीं होगी कि पति पत्नी का रिश्ता एक दिया और बाती के जैसा होता है अगर एक रूठ गया तो दूसरा भी रूठ जाता है तो यही है अगर आपकी बीवी आप से बहुत ज्यादा प्यार करती है पर आप उसके साथ वह प्यार नहीं करते तो आपकी बीवी के मन से भी आपके प्रति प्यार कम होने लग जाएगा

यह होता है दोस्तों आप एक बार अपने आपको अपनी वाइफ की जगह पर रखकर देखें और आप अगर अपने हस्बैंड या अपने पति से बहुत ज्यादा प्यार करती है बेइंतहा मोहब्बत करती हैं और आपको अगर उसके बदले में थोड़ा सा भी प्यार नहीं मिलेगा तो आपको कैसा लगेगा

हमें पूरा विश्वास है कि आप को बहुत बुरा लगेगा आप बहुत दुखी हो जाओगे और आपको यह भी पछतावा होने लग जाएगा कि मैंने इस इंसान के साथ शादी ही क्योंकि जब हमारे बीच में प्यार ही नहीं है. दोस्तों ऐसा सोचते हैं आप यह एक बार अपने मन में सोच कर देखे कि जब आपको इतना बुरा लगेगा क्या उसके बाद आप अपनी बीवी या अपनी पत्नी या अपनी वाइफ या अपनी औरत के साथ वह प्यार का संबंध निभा पाएंगे हरगिज़ नहीं निभा पाएंगे आपकी इच्छा ही नहीं होगी आप का मन ही नहीं करेगा

तो दोस्तों यह सेम फीलिंग आपकी पत्नी और आपकी वाइफ के मन में भी आती है क्योंकि वह चाहती है कि हमारा पति हमें प्रेम करें और हमारे साथ अच्छा स्वभाव रखे हमारे दिलों जज्बातों को अच्छी तरीके से समझे हम क्या चाहते हैं यह समझें हमारी क्या उम्मीद है हैं यह समझें हम अपने रिश्ते को बरकरार रखने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत है यह बात को आप को ध्यान में रखने की बहुत जरूरत है

तू तू प्यार का तो एक बहुत ही पवित्र रिश्ता होता है हम अपने प्यार को हम अपनी पत्नी अपनी बीवी या अपनी औरत के साथ प्यार के रिश्ते को मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे तो इसमें ज्यादा आपको परेशानी भी नहीं होगी क्योंकि वह आपकी अपनी औरत है वह आपकी अपनी वाइफ है वह तो चाहेगी कि हमारे बीच में अगर जो प्यार कम होता जा रहा है या प्यार कम होने के कगार में पहुंच गया वह तो अपनी पूरी कोशिश करेगी कि मेरा पति मुझसे फिर से उतना ही प्यार करे जितना कि वह पहले मुझसे करता था

तो दोस्तो यहां पर आपको ज्यादा मुसीबत भी नहीं होगी कि आप अपनी बीवी को प्यार कैसे करें या अपनी वाइफ को प्यार कैसे करें इसमें सी बाप को थोड़ी सी पहल करनी है और देखना आपका काम कितना आसानी से हो जाएगा

दुनिया में ऐसी कोई औरत नहीं है दुनिया में ऐसी कोई पत्नी नहीं है जो यह नहीं चाहेगी कि उसका पति उसे कभी भी प्यार ना करें और शायद पहले जितना प्यार ना करें फिर चाहे आप की बीवी 20 साल की हो या 30 साल की उनके मन से प्यार की भावना कभी कम नहीं होती

दोस्तों में हर एक पति को या हर एक शादीशुदा पुरुष को यह नहीं कह सकते कि आप अपनी बीवी को प्यार नहीं करते हम यह भी जानते हैं कि ऐसे बहुत से पति है जो अपनी बीवी से बेइंतहा मोहब्बत करते जान देने तक की मोहब्बत करते हैं पर ऐसे भी पूछो की कमी नहीं है जो अपनी वाइफ से प्यार बिल्कुल भी नहीं करते तो यह लेख उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद होगा

कहते हैं ना कि लाइफ में जब हमको किसी का सहारा मिल जाता है तो दुनिया में हम बड़ी से बड़ी मुश्किलों का सामना कर जाते हैं अगर जो वही सारा हमारा साथ नहीं देगा तो हम छोटी से छोटी प्रॉब्लम से भी डर जाएंगे या हार मान बैठेंगे

तो यही बात होती है आप सोच रहे होंगे कि अभी मेरी शादी नहीं हुई है तो हमारे लाइफ में शादी होने के बाद कोई प्रॉब्लम या कोई तकलीफ नहीं होगी तो यह बात बहुत गलत है

क्योंकि जब आपकी शादी हो जाएगी आप सभी शादीशुदा हैं तो आपको पता चल गया होगा की शादी हो जाने के बाद इतनी ज्यादा प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है प्रॉब्लम से लड़ने के लिए आपका आपकी पत्नी के साथ अपनी औरत के साथ एक जबरदस्त दिल का लगाओ यानी प्यार का संबंध होना चाहिए

अगर आप दोनों के बीच में यह संबंध है यह प्रेम की भावना है तो देखना दोस्तों बड़ी से बड़ी मुश्किल है आप आसानी से सुलझा पाओगे और क्यों सुलझा पाओगे क्योंकि आप दोनों के बीच में वह प्यार की ताकत इतनी बड़ी है कि कोई भी प्रॉब्लम आपके प्यार की ताकत के सामने फीकी पड़ जाएगी

दोस्तों प्यार करना कोई जुर्म नहीं है अगर बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड से बहुत ज्यादा प्यार करता हूं तो आप तो अपनी बीवी के पति हैं आप तो अपनी वाइफ के हस्बैंड हैं आप तो अपनी औरत के शौहर हैं तो क्या आपका हक नहीं बनता कि आप अपनी बीवी को बेइंतेहा मोहब्बत करें बिल्कुल बनना चाहिए

हमने अक्सर देखा है कि हर एक बॉयफ्रेंड यही कहता है कि मैं अपनी गर्लफ्रेंड से बहुत ज्यादा प्यार करता हूं पर हमने यह बहुत कम देखा है कि कोई भी शादीशुदा पुरुष मैं शादीशुदा इंसान सबके सामने यह कहता है कि मैं अपनी बीवी से बहुत प्यार करता हूं मैं अपनी वाइफ से बहुत प्यार करता हूं

कुछ लोग कह तो देते हैं पर बहुत से लोग ऐसे हैं जो कहने से शरमाते हैं वह सोचते हैं कि अरे यार आप तो हमारी शादी हो गई अब यह प्यार-व्यार क्या है अब यह प्यार-व्यार क्या है पर दोस्तों ऐसा कुछ नहीं होता

यह आपकी सोच पर डिपेंड करता है आपने यह कहावत तो सुनी होगी ना कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती तो फिर शादी हो जाने के बाद प्यार करने से शरमाना क्यों और प्यार करने से डरना क्यों वह तो आपकी अपनी बीवी है अपनी पत्नी है तो अपनी बीवी से प्यार करने में या अपनी वाइफ से प्यार करने में या अपनी औरत से प्यार करने में डर किस बात का और दुनिया से क्यों डरे हम

हमें तो गर्व होना चाहिए कि मैं अपनी वाइफ से प्यार करता हूं या आप अपनी वाइफ से प्यार करते हैं तो इसमें कोई शर्माने की बात नहीं है कि लोग क्या सोचेंगे कि अरे यार इसकी तो शादी हो गई है दो बच्चे हो गए हैं भूत नहीं उतरा

तो दोस्तों एक कहावत और भी हम आपको कहना चाहते हैं कि कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना तू लोगों की बातें पर कभी ना आए. फिर चाहे आपके पति पत्नी के बीच में प्यार का संबंध हो या फिर दुनिया में कोई भी काम आप करेंगे ना तो लोगों के बारे में बिल्कुल भी ना सोचें क्योंकि आप अगर जो सही भी होंगे ना तभी वह आपको गलत ठहराएंगे

रिलेटेड पोस्ट:

बीवी को कैसे खुश रखे

बीवी से रोमांस कैसे करे

मेरी बीवी मुझे प्यार नहीं करती तो क्या करे

वाइफ से रोमांटिक बातें कैसे करे

निष्कर्ष:

तो दोस्तों यह था की अपनी बीवी वाइफ को प्यार कैसे करें या अपनी औरत पत्नी को प्यार कैसे करें, हम दिल से यही दुआ करते हैं कि आपकी शादीशुदा लाइफ में यह प्यार की भावना हमेशा बरकरार रहे और कभी भी आपकी शादीशुदा जीवन में यह प्यार की फीलिंग यह मोहब्बत की फीलिंग कभी कम ना हो

दोस्तों अगर आपने हमारे इसलिए को ध्यान से पढ़ा होगा तो आपको पता चल गया होगा कि आपको क्या करना है और अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो आप प्लीज इसे whatsapp facebook twitter पर जरूर शेयर करें

काकी और भी ऐसे पति हैं जिनको यह लगता है कि शादी होने के बाद प्यार कम हो जाता है या हमारा प्यार कम हो गया तो वह इसलिए को पढ़कर उनकी आंखें खोल सकती है और वह फिर से अपनी शादीशुदा जीवन में प्यार की फीलिंग को जगा सकते हैं

दोस्तों हम चाहते हैं कि आप हमारे इस ब्लॉक पर सब्सक्राइब कर ले सब्सक्राइब करने के लिए आप अपनी ईमेल id का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि हम अपने आने वाले लेख आप तक पहुंचा पाए क्योंकि हम पति-पत्नी के बीच में जो होने वाले अनुभव को सुलझाने के लिए कुछ ऐसे जबरदस्त लेख आपके सामने लाएंगे इससे आपकी शादीशुदा जिंदगी बहुत ही खुश मिजाज हो जाएगी धन्यवाद दोस्तों