BioData / Resume कैसे बनाये लिखे सही फॉर्मेट

BioData / Resume कैसे बनाये – हेलो दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं बायोडाटा कैसे बनाए या रिज्यूम कैसे बनाए तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हैं क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि बायोडाटा कैसे बनाते हैं और लिखते हैं और रिज्यूम बनाने का सही तरीका क्या होता है

बहुत से लोगों को तो यह पता नहीं होता कि बायोडाटा का इस्तेमाल क्यों होता है और लोग क्यों रिज्यूम बनाते हैं हम आपको बता देना चाहते हैं कि बायो डाटा जिसे हम रिज्यूम भी कहते हैं या CV भी कहते हैं किसी भी नौकरी को पाने के लिए बहुत ज्यादा जरुरी होता है

जब हम जॉब इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो वहां पर सबसे पहले जो चीज हमसे मांगी जाती है वह बायोडाटा ही होता है तो इसलिए हमको अपने बायोडाटा को बनाना बहुत जरुरी है और इसको सही से कैसे लिखते हैं इसकी भी सही जानकारी हमारे पास होनी चाहिए

अगर आप जॉब इंटरव्यू के लिए जाते हैं और आपके पास बायोडाटा या रेजिंग नहीं है तो इससे आपको इंटरव्यू मैं काफी ज्यादा दिक्कत होगी और ऐसा भी हो सकता है कि इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति आप का इंटरव्यू ही ना लें क्योंकि आप जब कभी भी कोई भी जॉब इंटरव्यू के लिए जाएंगे तो वहां पर सबसे पहले वह आपसे आपका रिज्यूम मांगते हैं

तो दोस्तों यह बहुत जरूरी है कि आप अपना बायोडाटा किसी भी जॉब इंटरव्यू में जाने से पहले जरूर बनवा लें और आज हम आपको हमारे इस पोस्ट में बताएंगे कि आपको अपने बायोडाटा में क्या क्या लिखना है और कौन-कौन सी जानकारी आपको अपने रिज्यूम में लिखना होगा

चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे देखते हैं कि बायोडाटा कैसे बनाएं या लिखे इन हिंदी में जिसे कि आप को समझने में बहुत ज्यादा आसानी हो जाए

जर्रूर पढ़े 

Job interview tips in hindi

Government job kaise milegi

Job interview kaise de

Interview me puche jane wale questions

Interview ki taiyari kaise kare

बायोडाटा कैसे बनाएं लिखे
रिज्यूम कैसे बनाएं हिंदी में

Biodata Kaise Banaye Sahi Format

दोस्तों अब यहां पर हम आपको बताते हैं कि एक बायोडाटा में किस तरीके से आप अपने बारे में जानकारी लिखना चाहिए तो आइए दोस्तों शुरू करते हैं

1. अपना पूरा नाम और जानकारी लिखें

अपनी रिज्यूम मैं आपको अपना पूरा नाम लिखना जरूरी है इसके साथ-साथ आपको अपना एड्रेस ईमेल ID फोन नंबर अपने बायोडाटा में लिखना होगा

एक बात का दोस्तों जरुर ध्यान रखें कि यहां पर आप अपने आप सही ईमेल ID और फोन नंबर देना क्योंकि हमने देखा है अक्सर जॉब इंटरव्यू में कुछ समय पर आपका सारा राउंड क्लियर नहीं हो पाता है उसके लिए आपको वह अगले दिन बुलाते हैं या कुछ दिनों बाद बुलाते हैं

इसके लिए आपको अपना ईमेल ID और अपना कांटेक्ट नंबर बिल्कुल सही देना है ताकि वह आपसे कांटेक्ट कर पाए अगर वहां पर आपका नंबर गलत होगा तो वह आपसे कांटेक्ट नहीं कर पाएंगे और आप जॉब इंटरव्यू नहीं दे पाएंगे

2. अपना एजुकेशन क्वालिफिकेशन लिखें

आप अपने बायोडाटा में अपना पूरा एजुकेशन क्वालिफिकेशन लिख सकते हैं और यह नीचे कर्म से उपरी कर्म तक जाता है उदाहरण के तौर पर हम आपको बताते हैं जैसे कि आपने SSC फिर उसके बाद आपने HSC और फिर उसके बाद आपने बीएससी का कोर्स किया होगा

तो आपको SSC hSC और बीएससी एग्जाम में आपने कितने अंक पाए थे उसके बारे में आपको जानकारी देनी है साथ ही साथ आप ने किस साल में उसको कंप्लीट किया था इसकी भी जानकारी आप को देनी है और आपने कौन से कॉलेज इंस्टिट्यूट या यूनिवर्सिटी से अपने कोर्स को कंप्लीट किया था इसकी भी जानकारी आप को देनी होगी

3. एक्स्ट्रा क्वालिफिकेशन

यहां पर आप ने अगर कोई एक्स्ट्रा कोर्स किया हो जैसे की बेसिक कंप्यूटर कोर्स या फिर टैली का कोर्स या फिर कोई भी अन्य कोर्स जो आपने किया हो उसके बारे में आपको अपनी रिज्यूम में लिखना होगा इससे आपका रिज्यूम बहुत अच्छा दिखेगा और साथ ही साथ इंटरव्यू लेने वाले पर भी इंप्रेशन पड़ेगा कि आपने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा क्वालिफिकेशन भी कर रखा है

लेकिन एक बात का जरुर ध्यान रखें कि जो कुछ भी आप एक्स्ट्रा क्वालिफिकेशन में लिखेंगे उसके सारे डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए क्योंकि अगर उन्होंने मान लिया कि हां आपने यह कोर्स कर रखा है तो इसका आप डॉक्यूमेंट लाना

और अगर आपके पास वह डॉक्यूमेंट नहीं होगा तो आपको वह जॉब मिलने में काफी ज्यादा मुश्किल हो जाएगी और आपका शुरुआत में ही आपका इंप्रेशन बहुत ज्यादा खराब बन जाएगा सामने वाले व्यक्ति पर

इसलिए आप ने जो भी अच्छा क्वालिफिकेशन किया हो और उसका डॉक्यूमेंट आपके पास हो तभी आप वहां पर मेंशन करें

4. कौन सी भाषाएं आती है

दोस्तो आपको तो पता ही है कि भारत में अलग-अलग जाति के लोग रहते हैं और अलग-अलग भाषाओं के लोग रहते हैं. यहां पर आपको कौन-कौन सी भाषा या लैंग्वेज बोलना और लिखना आता है उसके बारे में आपको जानकारी अपने रिज्यूम में लिखनी होगी

मान लीजिए आपको हिंदी मराठी और इंग्लिश भाषा आती है तो आप यहां पर इंग्लिश हिंदी और मराठी भाषा अपने CV में लिख सकते हो

5. वर्क एक्सपीरियंस लिखे

कुछ बच्चे फ्रेशर होते हैं कुछ बच्चे एक्सपीरियंस होते हैं यहां पर आपको अगर आपने पहले किसी दूसरी कंपनी में काम किया हो तो आपको उस कंपनी के बारे में यहां पर पूरी जानकारी देनी होगी

कंपनी का नाम क्या था आपने कितने समय तक उस कंपनी में काम किया इसके बारे में आपको अपने बायोडाटा में लिखना होगा. अगर आप बिल्कुल फैशन हैं तो आपको यहां पर कोई भी झूठी इंफॉर्मेशन नहीं देनी है इंप्रेशन बनाने के लिए आप सीधे-सीधे वहां पर लिख सकते हैं कि मैं फ्रेशर हूं

हमने बहुत से बच्चों को देखा है जो लोग नौकरी पाने या जॉब पाने के लिए fake वर्क एक्सपीरियंस वहां पर शो कर देते हैं जिसे कि क्या होता है उस समय तो वह सामने वाले व्यक्ति पर इंप्रेशन बनाने में कामयाब हो जाते हैं लेकिन जब डॉक्यूमेंट जमा करने का समय आता है तो उस समय उसके पास उस कंपनी का कोई भी कागजात नहीं होते और इससे उनको वह जॉब नहीं मिल पाती है

इसलिए दोस्तों हम आपसे यह रिक्वेस्ट करेंगे कि आप ऐसी गलती बिल्कुल भी ना करें और अगर आपको वाकई में किसी कंपनी में वर्क एक्सपीरियंस है तभी आप उस कंपनी का जिगर अपने बायोडाटा यार अजून में करें वरना आप वहां पर fresher भी लिख देंगे तो आपको कोई दिक्कत नहीं होगी

6. आपकी हॉबीज क्या हैं

यहां पर आपको अपने शौक और अपने हॉबीज के बारे में लिखना है जैसे कि अगर आपको क्रिकेट खेलना अच्छा लगता है तो आप यहां पर क्रिकेट खेलना लिख सकते हैं अगर आप को गाना सुनना पसंद है तो आप यहां पर गाना सुनना पसंद है इसके बारे में लिख सकते हैं

इसके अलावा आपको जो कुछ भी चीज करने में अच्छा लगता है या आपकी हॉबीज हैं तो आप उस चीज को यहां पर मेंशन कर सकते हैं

लेकिन दोस्तों यहां भी हम आपसे एक बात जरुर कहना चाहेंगे कि जिस चीज के बारे में आपको इंफॉर्मेशन नहीं है आप उस चीज को यहां पर बिल्कुल भी ना लिखे क्योंकि अक्सर हमने देखा है कि जो आपकी हॉबीज होती है उससे संबंधित प्रश्न आपसे सामने वाला व्यक्ति पूछ लेता है और अगर यहां पर आपने किसी ऐसी चीज के बारे में लिख रखा है जो आपको करना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता तो आप उस प्रश्न का उत्तर नहीं दे पाएंगे

बायोडाटा फॉर्मेट

अब हम यहां पर आपको कुछ जरूरी बात बताते हैं जिससे कि आप अपने बायोडाटा को अच्छी तरीके से फॉर्मेट कर सकते

  • आपको हमेशा यह बात ध्यान में रखना है कि आपका बायोडाटा ज्यादा लंबा ना हो जाए और इसको आप एक या दो पेज तक ही सीमित रखें.
  • बहुत से लोग यह सोचते हैं कि अगर उनका बायोडाटा बहुत ज्यादा बढ़ा होगा या बहुत ज्यादा पन्नों का होगा तो उनको नौकरी पक्का मिल जाएगी लेकिन दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है आपको अपना बायोडाटा को ज्यादा से ज्यादा एक या दो पेज रखी रखना है और यह काफी होता है
  • रिज्यूम लिखते समय आप अपनी स्पेलिंग का बहुत ज्यादा ध्यान दें क्योंकि अक्सर हमने देखा है कि लोग स्पेलिंग मिस्टेक बहुत ज्यादा करते हैं अपने रिज्यूमे जिससे कि इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति पर बहुत खराब इंप्रेशन बनेगा आपके प्रति
  • जब आपका रिज्यूम लिखकर कंप्लीट हो जाएगा उसके बाद आप अपने रिज्यूम को एक बार पर है और जहां कहीं पर भी स्पेलिंग मिस्टेक है उसको सही करें और दोबारा अपना बायोडाटा बनाएं
  • प्रोफेशनल fonts का इस्तेमाल करें दोस्तों यह बहुत जरूरी है कि आप जब कभी भी अपना बायोडाटा, रिज्यूम या CV बना रहे हो उस समय आपको प्रोफेशनल fonts का इस्तेमाल करना होता है जैसे कि arial, verdena इत्यादि
  • आप कोशिश करें कि ज्यादा फैंसी fonts का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें क्योंकि यह आपके बायोडाटा को अनप्रोफेशनल बना देगा जिससे कि आपका इंप्रेशन बहुत ज्यादा खराब पड़ेगा
  • आप अपने बायोडाटा को जितना सिंपल रखेंगे उतना ही बेहतर होगा आपके लिए तो यहां पर आप कोई भी डिजाइन बनाना शुरु ना कर दें बायोडाटा आपका सिंपल और सोबर होना चाहिए
  • जब कभी भी आप इंटरव्यू देने के लिए जाए तो आप अपने बायोडाटा या रिज्यूम को किसी फोल्डर में डालकर लेकर जाएं और इसे कभी भी अपने हाथ में मोड़ कर ना लेकर जाए
  • हमने न जाने कितने बच्चों को देखा है जो लोग अपना बायोडाटा अपने हाथ में या अपने जेब में मोड़ कर डाल देते हैं और जब वो इंटरव्यू देने जाते हैं तो उनका रिज्यूम पूरा मुड़ा दिखाई देता है जिंदगी बहुत खराब इंप्रेशन पड़ता है
  • आप ऐसी गलती बिल्कुल भी ना करें और जब कभी भी आप इंटरव्यू देने के लिए जाएं तो अपने बायोडाटा यार रिज्यूम को एक फोल्डर में लेकर जाएंगे से कि आपका बायोडाटा बिल्कुल अच्छा दिखे

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तो यह बायोडाटा कैसे बनाएं लिखें या रिज्यूम कैसे बनाएं हिंदी में हम आशा करते हैं कि अब आपको पता चल गया है कि बायोडाटा का फॉर्मेट कैसा होता है और बायोडाटा कैसे बनाते हैं

अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दूसरे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिनको बायोडाटा बनाना नहीं आता हो ताकि उनको भी पता चल पाए कि बायोडाटा कैसे बनाते हैं या लिखते हैं

शेयर करने के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इसे फेसबुक WhatsApp और Twitter पर जरुर शेयर करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रिज्यूम बनाने का फार्मेट और रिज्यूम बनाने के तरीका बता पाएं धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *