Bike कैसे चलाये स्टार्ट करे – बाइक चलाना कैसे सीखें

Bike कैसे चलाये स्टार्ट करे – नमस्कार दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं कि बाइक कैसे चलाएं या मोटरसाइकिल कैसे चलाएं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हैं क्योंकि आज हम आपको बताएंगे बाइक कैसे चलाते हैं या मोटरसाइकिल कैसे चलाते हैं वह भी हिंदी में जिससे कि आप को समझने में ज्यादा आसानी हो और आप आसानी से समझ जाओ कि कैसे आप अपने आप से बाइक को चलाना सीख सकते हैं

आज हम आपको यहां पर कुछ बेहतरीन टिप्स शेयर करेंगे जिससे कि आप कोई भी मोटरसाइकिल को आसानी से रोड पर चला सकते हैं. आजकल तो आपको पता ही होगा कि नौजवानों को बाइक चलाने का इतना शौक होता है और आजकल मार्केट में यामाहा Splendor pulsar जैसी मोटरसाइकिल बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है

आपसे हमने देखा है कि बहुत से लोगों को बाइक चलाने या मोटरसाइकिल चलाने का शौक तो होता है लेकिन उसको पता नहीं होता कि वह मोटरसाइकिल कैसे चला सकते हैं. यही प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए आज हम आपके सामने यह पोस्ट लेकर आए हैं इसमें हम आपको बताएंगे बाइक कैसे चलाते हैं या मोटरसाइकिल कैसे चलाते हैं

चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे अपने मेन मुद्दे पर आते हैं और हम आशा करते हैं कि आप हमारे इस पोस्ट को पूरे अंत तक पढ़े क्योंकि अगर आप इसे आगे तक पढ़ोगे तो आपको सही से समझ में नहीं आएगा और सही से आप बाइक चलाना सीख नहीं पाओगे तो हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि आप इस पोस्ट को पूरे अंत तक पढ़े

Bike Kaise Chalaye Start Kare Tips in Hindi

बाइक कैसे चलाएं स्टार्ट करें इन हिंदी में

इससे पहले कि हम आपको बताएं कि बाइक कैसे चलाते हैं या साथ करते हैं हम आपको कुछ बातें शेयर करना चाहते हैं इसे आप ध्यान से सुनिए

यदि आप मोटरसाइकिल चलाना सीखना चाहते हैं तो सबसे पहले हम आपको यह बताना चाहेंगे कि आप कोई भी भारी भरकम मोटरसाइकिल जैसे की बुलेट को लेकर चलाना सीखें क्योंकि यह मोटरसाइकिल काफी भारी होती है और आपको चोट लगने की खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाती है

यदि आपको बाइक चलाना सीखना ही है तो आप कोई हल्की-फुल्की मोटरसाइकिल से प्रेक्टिस करके बाइक चलाना सीख सकते हैं जैसे की Splendor

और जैसे आपको splendor मोटरसाइकिल सही तरीके से चलाना आ जाए उसके बाद आप दूसरे भारी-भरकम मोटरसाइकिल पर अपना हाथ आजमा सकते हैं

अक्सर हमने देखा है कि बहुत से लोग का यह मानना है कि बाइक चलाना बहुत ही कठिन काम होता है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है अगर आपको साइकिल चलाना आता है तो आप आसानी से बाइक भी चला सकते हैं इसमें कोई बड़ी बात नहीं है

और अगर आपको साइकिल चलाना भी नहीं आता तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इससे संबंधित भी हमने एक पोस्ट लिख रखा है जो आप जरूर पढ़ें

साइकिल कैसे चलाएं

अगर आप बाइक चलाना सीख रहे हैं तो आपको हम रिक्वेस्ट करेंगे कि आप कम cc वाली बाइक से प्रैक्टिस करना शुरू करें क्योंकि यह कम cc वाली बाइक आसानी से आप हैंडल कर सकते हैं

अगर आपके घर परिवार में किसी को मोटरसाइकिल चलाना आता हो तो आप उनकी सहायता ले सकते हैं और आप उनको अपने साथ लेकर जा सकते हैं जिससे कि वह आपको बता पाएंगे कि आप को बाइक चलाते वक्त किन किन बातों का ध्यान रखना है और आपको बाइक स्टार्ट कैसे करनी है

Bike kaise start kare

बाइक कैसे स्टार्ट करें

Bike Kaise Chalaye Sikhe

सबसे पहली बात हम आपसे यह कहना चाहते हैं कि हर एक बाइक का गियर सिस्टम अलग अलग होता है तू आपको पहले तो जो भी आप बाइक चलाना सीखना चाहते हैं उसका यह सिस्टम को अच्छे तरीके से जानने के लिए क्योंकि कुछ बाईकों मे 4 gear होते हैं और कुछ में 5 gear होते हैं तो आपको सबसे पहले बाइक के गियर सिस्टम के बारे में पता करना है

कुछ मोटरसाइकिल का gear ऊपर की तरफ लगता है और कुछ का नीचे की तरफ लगता है तो आप को इस बात का भी ध्यान रखना है सबसे पहले आप बाइक के गियर सिस्टम के बारे में अच्छी तरीके से समझ लीजिए

आपको हम यह बताना चाहते हैं कि बाइक में दो तरीके के ब्रेक होते हैं पहला आप के हैंडल में लगा हुआ होता है जिसे हम फ्रंट ब्रेक बोलते हैं और दूसरा आपकी पैर की तरफ होता है जिसे हम बैक ब्रेक बोलते हैं. आपको ज्यादातर पिछला ब्रेक का इस्तेमाल करना है अपने मोटरसाइकिल की गति को कम करने में या उसे रोकने के लिए

पढ़े –  बाइक स्टंट कैसे करे

मोटरसाइकिल स्टार्ट करने से पहले आपको इस बात का जरूर ध्यान रखना है कि आपकी बाइक न्यूट्रल में है या नहीं क्योंकि अगर आपकी बाइक न्यूट्रल में नहीं है और अगर आप अपनी बाइक को स्टार्ट कर देते हैं तो आप को झटका लग सकता है क्योंकि आपका बाइक पहले से ही कोई गेर में लगा हुआ होगा

अक्सर मोटरसाइकिल में लाइट लगी हुई होती है जो कि आपके न्यूट्रल होने की निशानी आपको बताती है तो आपको बाइक स्टार्ट करने से पहले न्यूट्रल वाली लाइट को देखना है कि आपकी बाइक निकल कंडीशन में है या नहीं कैसे आपको पता चल जाए कि हमारी बाइक निकल कंडीशन में है तो आपको अगला स्टेप फॉलो करना है

इसके बाद आपको लेफ्ट हैंड की तरफ cluch होता है जिसको आप को दबाकर रखना पड़ेगा बाइक स्टार्ट करने से पहले आपको cluch को दबाकर रखना है और आपको अपने मोटरसाइकिल को स्टार्ट करना है

बाइक स्टार्ट करने के लिए आपके पास दो ऑप्शन होते हैं एक दो सेल्फ स्टार्ट होता है और दूसरा leg kick से स्टार्ट होता है. अगर आपके बाइक में सेल्फ स्टार्ट है तो आप आसानी से अपनी मोटर साइकिल को स्टार्ट कर सकते हैं

इसके बाद जैसे ही आपकी मोटरसाइकिल स्टार्ट हो जाए उसके बाद आप को क्लुछ दबा कर रखना है और अपने बाइक को फर्स्ट केयर में डालना है और हल्का सा रेस देना है रेस देते समय आपको अपने क्लुछ को धीरे-धीरे छोड़ना है ऐसा बिल्कुल भी ना करें कि आप भी इस चक्कर में नहीं अपने क्लुछ को छोड़ दे

क्योंकि ऐसा करने से आप को झटका लग सकता है और आप गिर सकते हैं जिससे कि आपको चोट लग सकती है. इसके बाद जैसे ही आपकी बाइक आगे बढ़ने लगे तो आपको फिर से अपनी बाइक की क्लुछ को दबाना है और अपनी बाइक को दूसरे गियर में डालना है

आप को ठीक इसी तरह अपने बाइक की गियर को बढ़ाते रहना है. और जब आपको अपनी मोटरसाइकिल रोक नहीं हो तो आप धीरे-धीरे अपने बाइक को फर्स्ट गियर में लाये और उसके बाद ब्रेक का इस्तेमाल करके आप अपनी बाइक को रोक सकते हैं

बाइक चलाते समय ट्रैफिक नियम को फॉलो करें

बाइक चलाते समय हमेशा आपको अपने आंख और कान को खुला रखना होगा क्योंकि अगर आपका ध्यान कहीं और होगा तो आप का एक्सीडेंट हो सकता है इसलिए आपको हमेशा अपनी नजर रोड पर रखनी होगी आने वाली गाड़ी पर आपको अपना नजर बनाए रखना है कि कौन सी गाड़ी सामने से आ रही है

बाइक चलाते समय आपको हेलमेट पहन कर बाइक चलाना है और दोस्तों आज कल के नौजवानों स्टाइल मारने के चक्कर में हेलमेट नहीं पहनते इससे कि उनका एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ जाता है और दोस्तों हम आपसे रिक्वेस्ट करेंगे कि जब कभी भी आप मोटरसाइकिल चला रहे हो तो कुछ समय कृपया करके हेलमेट जरूर पहने क्योंकि इससे आपकी सेफ्टी है और आपको एक्सीडेंट होने का खतरा नहीं होगा

कभी भी बाइक को ज्यादा गति में ना चलाएं क्योंकि इससे आपकी बाइक कंट्रोल से बाहर हो जाएगी और आपका दुर्घटना होने की संभावना काफी बढ़ जाएगी तो हमेशा नॉर्मल अपनी मोटरसाइकिल को चलाएं

शराब पीकर या कोई भी नशा करके आप कभी भी बाइक को ना चलाएं क्योंकि इससे आपको सही से दिखाई नहीं देगा और आपके साथ दुर्घटना घट सकती है

मोबाइल फोन से दूर रहें

अक्सर हमने देखा है कि युवक बाइक चलाते समय मोबाइल पर बात करने लग जाते हैं लेकिन दोस्तों यह सबसे बड़ी गलती हो गई है क्योंकि आपका ध्यान बाइक चलाने से हट जाता है और सामने से गाड़ी आ रही होती है और आपको पता भी नहीं चलता जिससे कि आपके साथ जो घटना घट सकती है

इसलिए हम आपसे कहेंगे कि जब कभी भी आप मोटरसाइकिल चला रहे हो तो उस समय अपने मोबाइल कॉल को बिल्कुल भी ना रिसीव करें। अगर आपको लगता है कि आपका कोई बहुत जरुरी कॉल आ रहा हो तो आप अपनी बाइक को साइड में रोक कर उसके बाद आप अपने मोबाइल फोन में बात कर सकते हैं लेकिन बाइक चलाते समय बिल्कुल भी अपने मोबाइल कॉल को रिसीव ना करें

मोटरसाइकिल चलाने के लिए कुछ जरूरी टिप्स

जब कभी भी आप बाइक चला रहे हो तो उस समय आपको यह ध्यान रखना है कि आपको अपनी बाइक को हमेशा दाहिने तरफ रखना है और ऐसा ना हो कि आप बाई तरफ से बाइक चला रहे हो क्योंकि बाई तरफ से आपके सामने से गाड़ी आ रही होगी और आपकी उनके साथ टक्कर हो सकती है जिससे कि आप का एक्सीडेंट हो जाएगा

आपको हमेशा अपनी बाइक को दाहिने तरफ चलानी है और जब कभी भी आपको दाएं या बाएं जाना होगा तो आप अपने बाइक में लगेगी इंडिकेटर का सही तरीके से इस्तेमाल कर इसे पीछे आने वाले वाहनों को आप के बारे में पता चल जाता है कि आपको अब लेफ्ट जाना है या राइट जाना है

जब कभी भी आप बाइक चलाना सीख रहे हो उस समय आपको खाली मैदान में प्रेक्टिस करना है और ना की मेन रोड पर जाकर के बाइक चलाना सीखना है क्योंकि मेन रोड पर गाड़ियां बहुत ज्यादा होती है जिससे की आपके साथ दुर्घटना घट सकती है

खाली मैदान में आपका अपनी बाइक पर कंट्रोल अच्छे से रहेगा और आपके सामने कोई भी ट्रैफिक नहीं होगा या कोई भी गाड़ी नहीं होगी जिससे कि आपको घबराहट भी कम होगी और आप अच्छी तरीके से बाइक चलाना सीख सकते हैं

Jarur padhe

Car kaise chalaye

Scooter chalana kaise sikhe

TVS Pep Scooty kaise chalaye

Bike Driving Tips in Hindi

बाइक को चमकाने का तरीका

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों यह था बाइक कैसे चलाते हैं या मोटरसाइकिल कैसे चलाएं इन हिंदी में हम दिल से दुआ करेंगे कि आपको हमारे दिए गए टिप्स बहुत अच्छे लगे होंगे और अगर आपने हमारे दिए गए टिप्स को सही तरीके से फॉलो किया तो आप आसानी से कोई भी मोटर साइकिल को चला सकते हैं

अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें जिन को बाइक चलाना सीखना है शेयर करने के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें और इसे फेसबुक WhatsApp ट्विटर और गूगल प्लस पर शेयर कर सकते हैं

हम आपसे और एक बात कहना चाहते हैं कि आप एक हफ्ता बाइक चलाना सीखें और हमारे दिए गए तरीके और टिप्स को फॉलो करें और देना दोस्तों आप बहुत अच्छी तरीके से मोटरसाइकिल चलाना सीख जाएंगे धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *