अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन कैसे दे हिंदी या इंग्लिश में – जॉब इंटरव्यू कैसे दे

अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन कैसे दे – नमस्कार दोस्तों क्या आप अपना इंट्रोडक्शन कैसे दे या फिर सेल्फ इंट्रोडक्शन कैसे दे के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं वह आप बिल्कुल सही लेख पर हैं क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि इंटरव्यू के दौरान आप अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन कैसे दे सकते हैं

दोस्तों बहुत से बच्चे हैं जो लोग इंटरव्यू देने के समय में उनको पता नहीं होता कि इंटरव्यू कैसे देते हैं और इंटरव्यू में सबसे पहला प्रश्न की जो हमसे पूछा जाता है वह यह होता है कि अपने बारे में बताएं. तो जो बच्चे ग्रेजुएशन करके कॉलेज से निकले हैं उन्होंने कभी इंटरव्यू को फेस नहीं किया होता है तो उनको पता नहीं होता कि अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन कैसे देना चाहिए या फिर इंटरव्यू में उनको अपने बारे में कैसे बताना चाहिए

आज का यह पोस्ट किसी टॉपिक पर है और आज हम आपको बताएंगे कि अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन आप कैसे दें ताकि आप इंटरव्यू को क्लियर कर पाए और आपको आपकी मनचाही जॉब नहीं पाए. दोस्तों इस ब्लॉग के जरिए हम अपनी पूरी कोशिश करते हैं कि आप को बेहतरीन से बेहतरीन जानकारी दें ताकि आपको जीवन के हर क्षेत्र में हमारी ओर से मदद हो पाए तो जब हमने इस बात पर गौर किया कि बच्चे इंटरव्यू देने के समय में बहुत ज्यादा नर्वस हो जाते हैं जिसकी वजह से वह अपना इंट्रोडक्शन देने में कामयाब नहीं हो पाते हैं

और दूसरी बात तो यह है बहुत से बच्चे को पता ही नहीं होता कि सेल्फ इंट्रोडक्शन में उनको क्या क्या बोलना और क्या नहीं बोलना चाहिए तो चलिए दोस्तों आज का यह पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन कैसे इंटरव्यू के दौरान दें ताकि आपको जॉब मिलने में कोई भी मुसीबत का सामना नहीं करना पड़े

चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे देखते हैं कि अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन कैसे दे इन हिंदी एंड इंग्लिश. दोस्तों आपकी मदद करने के लिए हम आपको पहले तो हिंदी में बताएंगे आपको सेल्फ इंट्रोडक्शन देने के दौरान क्या क्या बोलना चाहिए और फिर बाद में आप को इंग्लिश में 1 उदाहरण देकर के आप को समझाएंगे कि ऐसे आपको अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन देना है इंटरव्यू के दौरान जिससे कि आपको पूरी समझ हो जाए

अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन कैसे दे हिंदी या इंग्लिश में

जॉब इंटरव्यू कैसे दे

Apna Self Introduction Kaise De

सबसे पहली बात तो आप को ध्यान में रखनी है कि जब आप अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन दे रहे होंगे तो उस समय मैं आपको जो आपका इंटरव्यू लेने वाला है उसको आप को सबसे पहले थैंक्यू बोलना चाहिए और अंदर आने की परमिशन लेनी चाहिए

दूसरी बात यह है कि आपको सीधे जा कर कुर्सी पर नहीं बैठना चाहिए क्योंकि यह बैड मैनर्स होता है और इससे जो आपका इंटरव्यू लेने वाले आदमी को खराब लगेगा तो आप को कुर्सी में बैठने से पहले उनसे अनुमति लेनी है कि क्या में कुर्सी में बैठ जाऊं

इसके बाद आपको सामने वाला सबसे पहला प्रश्न जो आपसे पूछेगा कि आप अपने बारे में कुछ बताएं या फिर आप अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन दें

यहां पर दोस्तों आपको सबसे पहले तो अपना नाम बताना है और आपने कौन सी पढ़ाई कर रखी है और कौन सी डिग्री आपके पास है इसके बारे में आपको उनको बताना होगा

इसके बाद आपको अपने फैमिली के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी देनी होगी जैसे कि आपके फैमिली में कितने मेंबर हैं और आपके कितने भाई बहन हैं आपके माता पिता क्या काम करते हैं और आपके भाई बहन क्या करते हैं दोस्तों यहां पर आपको ज्यादा जानकारी नहीं देनी है बस ऊपर की जानकारी देनी है क्योंकि यह इंटरव्यू जो हो रहा है यह आपका इंटरव्यू हो रहा है ना कि आपके घर परिवार वालों का तो यहां पर आपको सिर्फ उनको बताना है कि आपके माता पिता क्या करते हैं आपके कितने भाई बहन हैं इसके बारे में आपको जानकारी चाहिए और इसके बाद आपको अपने नेक्स्ट step पर जाना है

अब इसके बाद आपने अगर जो पहले कभी काम किया हो तो अपने पुराने कंपनी के बारे में आपको पूरी जानकारी देनी होगी जैसे कि आप वहां पर कौन सा प्रोफाइल में काम करते हैं और आप का काम क्या होता था इसके बारे में आपको जानकारी देनी होगी

अगर आप बिल्कुल fresher है तो आपको यह सब जानकारी देने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आपने पहले कभी कहीं पर काम ही नहीं किया है और आपको वर्क एक्सपीरियंस कुछ भी नहीं है तो यहां पर आपको बताने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि आपने अपने बायोडाटा जिससे की हम resume बोलते हैं उसमें आपने लिख रखा होगा कि मैं fresher हु

अब इसके बाद वह आपसे यह पूछेंगे कि आपने पुरानी कंपनी को क्यों छोड़ा तो दोस्तों यहां पर आपको हकीकत बोलनी है और आपको सबकुछ बता देना है कि क्या कारण था जिसके भरोसे आपने अपनी पुरानी कंपनी को छोड़ा क्योंकि दोस्तों इंटरव्यू देने के समय आपको कॉन्फिडेंस में होना बहुत जरूरी है तो अगर आपका कॉन्फिडेंस गिर जाएगा तो सामने वाले को पता चल जाएगा कि वह कहीं ना कहीं हमसे झूठ बोल रहा है तो आप झूठ बोलने की कोशिश ना करें जो भी सही वजह होगी उसे आप बता दीजिए

इसके बाद आपको अपने होब्बीएस के बारे में बताना है जैसे ही आपको क्या अच्छा लगता है अपने खाली समय में आप क्या करते हैं जैसे कि बहुत से बच्चे होते हैं जिनको क्रिकेट खेलना अच्छा लगता है बहुत से बच्चे होते हैं जिनको पिक्चर देखना अच्छा लगता है बहुत से ऐसे लड़के होते हैं जिनको गाना सुनना पसंद करता है

तू आपको यहां पर उनको यह सब बताना है कि आपको क्या अच्छा लगता है और आपका इंटरेस्ट किस चीज में है दोस्तो हमने एक ही बार देखा है कि बहुत से बच्चे यह गलती कर देते हैं कि उनको जीती में इंटरेस्ट नहीं होता वह सामने वाले पर इंप्रेशन बनाने के लिए झूठ झूठ बोल देते

दोस्तों हम कहेंगे कि यह बहुत बड़ी गलती है क्योंकि जो आपका इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति होता है वह आपसे कुछ भी पूछ सकता है तो अगर आप झूठ को सहारा बनाकर अपना इंट्रोडक्शन देंगे या फिर अपने बारे में इंट्रोड्यूस करोगे तो फिर आप कहीं ना कहीं फस सकते हो

क्योंकि इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति आपसे कुछ भी प्रश्न पूछ सकता है जरूरी मिली ही नहीं है कि वह आपके पढ़ाई लिखाई कि आपकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारे में ही आपसे प्रश्न पूछेगा वह आपके इंटरेस्ट के बारे में भी प्रश्न पूछ सकता है तो कृपया करके इंट्रोडक्शन देते समय आप झूठ ना बोले

इसके बाद आपसे इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति यह पूछ सकता है कि आप अपने आप को 5 साल कहां देखना चाहते हैं तो दूसरी यहां पर आपको यह बोलना है कि मैं इस कंपनी में जॉब करने आया हूं और यहां पर अपना हंड्रेड परसेंट देकर के में जॉब करूंगा और इस कंपनी को भी आगे बढ़ने में अपना पूरा योगदान दूंगा इसे देखना तो उसके सामने वाले व्यक्ति पर इतना गहरा प्रभाव पड़ेगा कि आप का जॉब को पक्की हो जाएगी

अब आपसे इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति यह भी पूछ सकता है कि हम आपको यह जॉब क्यों दे और बाहर जो इंटरव्यू देने आए हैं उनको यह जॉब क्यों ना दे. दोस्तों यहां पर आपको उनसे यह बोलना है कि सबसे पहली बात तो यह है कि मैं यहां पर किससे कंपटीशन लड़ने के लिए नहीं आया हूं मेरा इस काम में दिल से काम करने का मन है और मैं अपने काम में पूरी लगन दिखाऊंगा यह आपको बोलना है

इसके बाद वह आपसे यह पूछ सकते हैं कि आप की स्ट्रॉन्ग पॉइंट और कमजोर पॉइंट क्या है जो आपको यहां पर भी सच सच बोलना है जैसे कि अगर स्पर्म पॉइंट के बारे में बात करें तो आपको यह बोलना है कि मैं कोई भी चीज बहुत जल्दी सीख जाता हूं और मुझे कोई अगर चीज नहीं आती हो तब मैं हार मानते नहीं रहता हूं मैं उसको सीखने की कोशिश करता हूं

दोस्तों अगर आप यह सब लाइनें इंटरव्यू वाले को बोल दोगे तो आपका इंट्रोडक्शन राउंड बिल्कुल सफल हो जाएगा और आपको जॉब मिलने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाएंगे

इसके बाद आपको अगर इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति आपसे कोई प्रश्न पूछता है तो आप उसका सही सही जवाब देना जो आपसे पूछ रहा है अगर वह आपसे कुछ नहीं पूछता है तो आप उनको थैंक यू बोल करके अपना इंट्रोडक्शन समाप्त कर सकते हैं

दोस्तों यह था अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन कैसे दे और आपको इंटरव्यू के दौरान सेल्फ इंट्रोडक्शन देने में क्या क्या बोलना चाहिए अब दोस्तों देखते हैं कि इंटरव्यू कैसे दिया जाता है और इंटरव्यू के दौरान अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन कैसे देते हैं इंग्लिश में

सेल्फ इंट्रोडक्शन कैसे दे (English)

चलिए दोस्तों ऊपर तो आप ने देख लिया कि हिंदी में अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन कैसे देते हैं तो अब देखते हैं कि इंग्लिश में आपको अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन इंटरव्यू के दौरान कैसे देना चाहिए

इंटरव्यू पर्सन –

Please tell me about yourself?

आपका जवाब –

Hi my name is Pankaj kumar I am 25 years old I have completed my graduation from Mumbai University and I have completed my B Com from hinduja college

I have 5 members in my family including me my father is working in a private company and my mother is housewife

I have two sisters in my family they both are housewife

Talking about my last company I was working there as a sales executive and my जॉब was to prepare the sales sheet and feed them into the computer system and maintain all the data in my organisation

I was there for 3 years and now I am looking for a good opportunity to enhance my career and I think this company will give me the golden chance to prove myसेल्फ and to take my career to the next level

Apart from this my hobbies are to play cricket and listening to music

इंटरव्यू पर्सन – 

Why you left your previous organisation?

आपका जवाब – 

To be honest with you I was very happy that my previous organisation give me the chance to work in the company but now after gaining 3 years of experience in that company I think that I should look for the better opportunity and I think that this company is giving me very good opportunity so that I can take my career to the next level of success

इंटरव्यू पर्सन – 

Why we should hire you?

आपका जवाब – 

Actually I think that I am having a strong grasping power and a learning attitude no matter what I am doing so if I will get a chance to work in this company I will put my hundred percent in the जॉब which the company is offering me

And I will also make sure that I will complete all my जॉब and responsibility which my team leader provides me and at the end of the day I will make sure that I get that जॉब done

तो देखा दोस्तों यह था तरीका अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन देने का और हमने आपको दोनों तरीके से बता दिया है कि आपको अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन कैसे देना है इंग्लिश में और हिंदी में भी तो हमें अब यह नहीं लगता कि आपको कोई भी प्रॉब्लम होना चाहिए अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन देने में इंटरव्यू के दौरान

अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन देने का तरीका

दोस्तों सेल्फ इंट्रोडक्शन देते समय आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना है जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं

सबसे पहली चीज तो आपको अपना कॉन्फिडेंस हाय रखना है क्योंकि अगर आपने कॉन्फिडेंस की कमी होगी तो सामने वाला व्यक्ति वह परख लेता और आप को जॉब मिलने में परेशानी हो सकती है

दूसरी बात आपको यह बात हमें रखनी है कि आपको कोई भी झूठ नहीं बोलना है और आपको सब कुछ सच सच होना है क्योंकि अगर आपसे कोई ऐसा प्रश्न पूछा जाए उसके बारे में आप कंफ्यूज हो जाओगे तो वहां पर आपका कॉन्फिडेंस अपने आप ही कम हो जाएगा जिससे कि आपकी सेल्फ इंट्रोडक्शन पूरा खराब हो सकता है

तीसरी बात यह है कि आपको जरूरत से ज्यादा नहीं बोलना है जो कुछ भी आपसे पूछा जाए आपको उतना ही बोलना है ज्यादा नहीं बोलना

चौथी बात यह है कि सेल्फ इंट्रोडक्शन देते समय ओवर कॉन्फिडेंस बिल्कुल बिना दिखाएं क्योंकि और कॉन्फिडेंस बहुत समय में खराब भी होता है तो आपको ओवर कॉन्फिडेंस बिल्कुल भी नहीं होना है

आपको अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन देते समय सामने वाले व्यक्ति की आंखों में आज डाल कर के बात करना है दोस्तों हम आपसे यह नहीं कह रहा कि बिल्कुल उनको गुस्से से देखो ऐसा नहीं आपको आई कांटेक्ट बनाकर रखना होगा जिससे कि सामने वाले पर बहुत अच्छा इंप्रेशन पड़ेगा

हमें बहुत से बच्चों को देखा है जो सेल्फ इंट्रोडक्शन के लिए समय कहीं और देखते होते हैं या उनका सर झुका हुआ होता है दोस्तों सेल्फ इंट्रोडक्शन देने का यह सही तरीका बिल्कुल भी नहीं है और हम आप किसी से भी यह नहीं कहेंगे कि अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन देते समय आप नीचे देखें या कहीं और पर दे आपको सामने वाले इंटरव्यू लेने वाले आदमी के आंखों में आंखें डाल कर के इंट्रोडक्शन देना है

जर्रूर पढ़े 

जॉब इंटरव्यू tips in hindi

इंटरव्यू की पूरी तैयारी कैसे करे

जॉब इंटरव्यू Questions and Answers in hindi

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तो यह था अपना इंट्रोडक्शन कैसे दे हिंदी में या अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन कैसे दे इंग्लिश में दोस्तों हमने अपनी पूरी कोशिश कर दी आपको यह बताने में की इंट्रोडक्शन देने का सही तरीका क्या होता है और हमें अब नहीं लगता कि आपके मन में कोई भी डाउट होगा

अगर आपको हमारा यह एक अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें जो इंटरव्यू देने की तैयारी कर रहे हो या जिन को पता नहीं है की अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन कैसे देते हैं

शेयर करने के लिए आप इसे नीचे दिए गए बटन पर शेयर कर सकते हैं ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर सके और उनको सेल्फ इंट्रोडक्शन देने का सही तरीका बता सके धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *