मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड कैसे करे – आसान तरीका

मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड कैसे करे – नमस्कार दोस्तों आज हम आपके साथ एक बहुत ही अच्छा पोस्ट शेयर करने वाले हैं जिस में हम आपको बताएंगे कि Android mobile phone की screen record कैसे करें. क्योंकि बहुत लोग ने हम लोगों से रिक्वेस्ट किया था कि कृपया करके हमें कोई ऐसा सॉफ्टवेयर बताएं जिसकी मदद से हम अपने mobile phone की screen recording कर सकते हैं

खास करके जो लोग YouTube पर वीडियो बनाकर डालते हैं उन लोगों के लिए यह बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है. और यदि आप YouTube पर काम भी नहीं करते हैं कभी भी आप लोगों को हमारे बताए गए तरीके से आप आसानी से अपने mobile phone screen recording कर सकते हो

दोस्तों बहुत लोगों को लगता है कि अपने Android mobile phone का screen record करना बहुत ज्यादा मुश्किल होता होगा और इसके लिए हम को कोई भारी-भरकम सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना पड़ता है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है आप अपने mobile phone की screen recording बहुत ही आसान तरीके से कर पाओगे और इसमें टेक्नोलॉजी की ज्यादा जानकारी रखने की कोई जरूरत नहीं है

आज हम आपको बताएंगे कि कितनी आसानी से आप अपने एंड्रॉयड mobile phone की screen को record कर सकते हो. चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आज के इस टेक्नोलॉजी पोस्ट की शुरुआत करते हैं और हम आपसे रिक्वेस्ट करेंगे कि आप इस पोस्ट को पूरे अंत तक पढ़े

 मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कैसे करे

Android Mobile Ki Screen Record Kaise Kare

दोस्तों हमारे बताए गए तरीके से आप अपने mobile phone screen का ना केवल वीडियो recording कर सकते हो आप अपने Android mobile phone का स्क्रीनशॉट भी ले सकते हो और वीडियो recording के साथ आप अपना वॉइस recording भी कर सकते हो तब हम समझते हैं कि आज का जो तरीका हम आपको बताएंगे उसकी मदद से आप बहुत सारे काम एक साथ ही कर सकते हो

1. सबसे पहले आपको इस android mobile ऐप को डाउनलोड करने के लिए google Play Store में जाना है और फिर वहां पर सर्च बॉक्स में आपको Screen Recorder with Audio and Screenshot Button टाइप करना है

2. जब आप Google Play Store में या टाइप करके सर्च करोगे तब आप के पास बहुत सारे Android ऐप्स खुल जाएंगे लेकिन जिस एप्लीकेशन के बारे में हम बात कर रहे हैं इसको Mobi Fox कंपनी ने बनाया हुआ है और आपको Android ऐप के नीचे यह कंपनी का नाम लिखा हुआ दिख जाएगा आपको यह एप्लीकेशन पर क्लिक करना है

android mobile me screen record kaise kare

3. जैसे कि आप इस एप्लीकेशन पर क्लिक करोगे तब आपके सामने इस Android ऐप का पेज खुल जाएगा जहां पर आपको Install बटन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर देना है

4. क्लिक करने के बाद आपका screen recording ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और अपने आप ही आपके mobile phone में इंस्टॉल हो जाएगा

5. इंस्टॉल होने के बाद आपके सामने ओपन बटन दिखाई देगा आपको ओपन बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपका screen रिकॉर्डर android ऐप खुल जाएगा

6. जैसे ही आपका Android ऐप खुल जाएगा तब आपको सबसे पहले सेटिंग में जाना है और वहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे जैसे कि

mobile phone ki screen recording kaise kare

video resolution and quality – वीडियो रेसोलुशन आप को कैसा रखना है हाई क्वालिटी का रखना है या लो क्वालिटी का रखना है आप यहां पर सेलेक्ट कर सकते हो

FPS – FPS का मतलब होता है frame per second इसमें आपकी वीडियो कितनी अच्छे से चलेगी आपको यहां पर वह सिलेक्ट करना है यदि आप बहुत कम सिलेक्ट करते हो तो आपकी वीडियो अच्छे से नहीं चलेगी

Record Audio – यह ऑप्शन बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि यदि आपने इसको चालू नहीं किया तब आपका केवल Android mobile का screen record होगा और उसमें आपको आवाज नहीं आएगी

यदि आप record ऑडियो का ऑप्शन को चालू कर देते हैं तब उसके बाद आपके mobile phone की screen recording के साथ साथ जो कुछ भी आप बोलोगे वह भी ग्रुप में record होना शुरू हो जाए

Show Touches – इस आप्शन से जब कभी भी आप अपने mobile phone के screen पर किसी भी एप्लीकेशन पर टच करोगे या अपने screen पर कहीं पर भी टच करोगे तब वहां पर टच मार्क आपको दिखाई देगा

आप लोगों की मदद करने के लिए हम हमारे phone की सेटिंग आप लोगों के साथ नीचे screen शॉट के मदद से शेयर कर रहे हैं आप उसे देखकर अपने Android mobile phone में ठीक इसी तरीके की सेटिंग करें

और इसके बाद आपको कोई भी सेटिंग में बदलाव नहीं करना है

अब आपको सेटिंग से बाहर आ जाना है अपने Android mobile phone के होम screen पर. यहां पर आपको एक छोटा सा camera recorder का icon दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है

जैसे ही आप उस आइकन पर क्लिक करोगे अब आपके सामने 3 ऑप्शन दिखाई देंगे

Mobile ki screen record kaise kare

1. जो पहला ऑप्शन आपको दिखाई देगा वह है वीडियो recording करने का
2. दूसरा ऑप्शन सेटिंग का होगा
3. तीसरा ऑप्शन screen शॉट लेने का होता है

अब इसके बाद आप अपने जरूरत के हिसाब से चाहे तो Android mobile phone के screen शॉट ले सकते हो या फिर अपने Android mobile phone का screen recording कर सकते हैं

जब आपके Android mobile phone का screen recording पूरा हो जाएगा तब वहां पर आपको दोबारा से एक बार उस कैमरा आइकन पर क्लिक करके दोबारा से पहले वाले ऑप्शन को क्लिक करना है अब आपकी mobile screen recording बंद हो जाएगी और वह वीडियो आपके एप्लीकेशन में save हो जाएगी

Android ऐप का और एक बहुत बड़ा फायदा है कि आप अपने mobile screen recording को चाहो तो सीधे YouTube के अपने चैनल पर अपलोड कर सकते हो, facebook पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो, इंस्टाग्राम में अपलोड कर सकते हो और लगभग आप सभी जगह पर शेयर कर सकते हो आपका मन करे तो आप ईमेल ID पर भी अपने mobile screen recording को भेज सकते हो

मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्डिंग कैसे करे video जरुर देखे

रिलेटेड पोस्ट:

मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैसे लेते है

मोबाइल में सॉफ्टवेर कैसे डाउनलोड करे

मोबाइल में गेम डाउनलोड करे

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था android mobile phone की screen recording कैसे करें हम उम्मीद है कि आज का हमारा यह पोस्ट पढ़कर आपको mobile phone की screen recording करने का पता चल गया होगा

यदि आप लोगों को हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ और दूसरे लोगों के साथ Facebook WhatsApp Twitter और Google plus पर जरूर करें

ज्यादा से ज्यादा लोगों को यह पता चल पाए की android mobile phone में screen recording कैसे करते हैं. धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *