Actor बनने का सपना कैसे पूरा सच करे

Actor बनने का सपना कैसे पूरा सच करे –  क्या आप एक्टर बनने का सपना देख रहे है और सोच रहे है की आप कैसे एक बॉलीवुड में सुपरस्टार एक्टर बन सकते है तो ये पोस्ट आपको अपना सपना पूरा करने में बहुत ज्यादा हेल्प करेगी और हम आपको थोड़ा सा मोटीवेट करना चाहते है की अगर आपने अपने मन में थान ली की मुझे एक्टर बनना है या एक्ट्रेस बनना है तो आपका ये सपना जर्रूर पूरा होगा

इस पोस्ट में हम आपको ये भी बताएँगे की आप अपने एक्टर बनने का सपना को कैसे पूरा कर सकते हो और फिल्म इंडस्ट्री या बॉलीवुड में एक्टिंग कैसे करे सकते हो. दोस्तों हम आपसे ये बात कहना चाहते है की सपने पुरे होने के लिए होते है लेकिन उसको पूरा करने के लिए आपको अपने आप पर पूरा भरोसा होना चाहिए और अपने एक्टिंग पर

साथ ही साथ आपको एक्टिंग की ट्रेनिंग लेनी होगी क्यूंकि वो दौर गया जब धर्मेंद्र या अमिताभ बच्चन या शाहरुख़ खान अपना बैग लेकर मुंबई पहुंचे और बॉलीवुड में सुपरस्टार एक्टर बन गए

वो दौर और आज के दौर में जमीं आसमान का फर्क है और आज फिल्म इंडस्ट्री में जाने लिए लिए आपको हार्डवर्क, सेल्फ कॉन्फिडेंस, स्ट्रगल और मोस्ट इम्पोर्टेन्ट की आपको एक्टिंग को  बहुत अच्छे से करनी होगी

क्यूंकि मन लो आपका एक्टर बनने का सपना पूरा भी हो गया ऐसा तो बहुत से एक्टर्स या एक्ट्रेस का हुआ है लेकिन वो ज्यादा समय तक बॉलीवुड में अपना सिक्का नहीं चला पाए तो दोस्तों सबसे जरुरी है की आपको अपने एक्टिंग को इतना बेतरीन बनाना है की आपको लगातार फिल्म में काम मिलता रहे और आप भी बॉलीवुड के सुपरस्टार बन जाओ

तो चलिए दोस्तों आज हम आपके साथ कुछ ऐसे बॉलीवुड अभिनेताओं की कहानी शेयर करते है जिससे आपको भी पता चल पायेगा की अगर आपको सच में एक्टर बनना है तो आप बिलकुल बन सकते है

एक्टर बनने का सपना कैसे पूरा सच करे

हीरो बनने का सपना कैसे पूरा सच होगा

Actor Banne Ka Sapna Kaise Pura Kare

दोस्तों आज जो हम आपके साथ शेयर करने वाले है उससे आपको पता चल जायेगा की अगर आपको एक्टर बनने का जूनून है और अगर आप एक्टर बनने का सपना देखते हो तो  सपना सच होगा केवल आपको अपनी एक्टिंग में पूरा भरोसा होना चाहिए और अपने मन में ये सोच कर चलना है की में एक्टर बन के रहूँगा

तो चलिए दोस्तों आइये इन सक्सेसफुल बॉलीवुड सुपरस्टार्स की सक्सेस स्टोरीज को पढ़ते है और देखते है की क्या इनका एक्टर बनने का सपना पूरा हुआ की नहीं

१. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

दोस्तों नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की सक्सेस स्टोरी किसी अजूबे से काम नहीं है क्यूंकि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था की वो एक दिन बॉलीवुड के इतने बड़े सुपरस्टार बन जायेंगे और सलमान खान और शाहरुख़ खान जैसे एक्टर्स के साथ वो भी काम कर पाएंगे

एक्टिंग में आने से पहले वो केमिस्ट का जॉब करते थे, और फिर उसस्के बाद उन्होंने वॉचमन की नौकरी तक की और फिर उन्होंने दिल्ली नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में एडमिशन लिया और फिर बहुत सालो के स्ट्रगल के बाद वो बोल्ल्य्वूद में छोटे छोटे रोले करके आज बॉलीवुड के बहुत जाने मने सुपरस्टार है

दरसल बात ऐसे थी की उनको पता ही नहीं था की लाइफ में उनको क्या करना है वो ८ भाई थे और उन्होंने अपनी पढाई भी की उसके बाद भी उनको कभी भी पता नहीं था की वो क्या करेंगे

फिर एक दिन उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में एक्ट देखा जिससे बाद नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने मन में थान लिए की वो एक्टिंग ही करेंगे और इससमे ही अपना करियर बनाएंगे

उन्होंने १० साल तक कड़ी म्हणत और स्ट्रगल की और फिर जेक उनका एक्टर बनने का सपना पूरा हुआ दोस्तों

२. बोमन ईरानी

कोई टाइम था जब वो ताज होटल में क्लीनिंग स्टाफ की नौकरी किया करते थे और उन्होंने अपनी माँ के साथ बेकरी चलने का काम भी किया था.  वो कहते है न की अगर किसी को सक्सेस हासिल करनी है तो वो उम्र की मोतज़ नहीं होती और बोमन ईरानी बॉलीवुड के सबसे ज्यादा उम्र वाले एक्टर बन गए

कहा जाता है की उन्होंने ताज होटल में वेटर की भी नौकरी की थी तो दोस्तों अगर बोमन ईरानी इतनी ज्यादा उम्र में बॉलीवुड में एक्टर बन सकते है तो आप क्यों नहीं आप तो जवान हो

३. सिद्धार्थ मलहोत्रा

सिद्धार्थ मलहोत्रा आज बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के जाने मने सुपरस्टार है और लड़किया उनको बहुत ज्यादा लिखे करती है उनकी  पर्सनालिटी ही इतनी जबरदस्त है.

सिद्धार्थ मलहोत्रा ने 18 साल की आयु में अपना मॉडलिंग का करियर शुरू किया था उन्होंने ४ साल तक फैशन इंडस्ट्री में काम किया और फिर उसके बाद बॉलीवुड में अपना हाथ आजमाया

जाने मने फिल्म डायरेक्टर कारन जोहर के साथ माय नाम इस खान में उन्होंने ने अस्सिटेंट डायरेक्टर के तौर पे काम किया और फिर कारन जोहर ने उनको अपनी फिल्म के एक्टर का रोले ऑफर कर दिया

४. अक्षय कुमार

आज के टाइम में अक्षय कुमार का नाम कौन नहीं जनता पूरा इंडिया और पूरा वर्ल्ड जनता है की अक्षय कुमार बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक है लेकिन उनका भी सफर इतना आसान नहीं था

उन्होंने बैंकॉक में मार्टिकल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली और ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल किया और बैंकॉक में ही अपना पेट पलने के लिए वो वेटर और शेफ की की नौकरी की थी।

उसके बाद वो मुंबई आये और उसस्के बाद भी बहुत सालो तक वो बच्चो को मार्टिकल आर्ट्स की ट्रेनिंग देते थे फिर उन्होंने ने मॉडलिंग में हाथ आजमाया और बहुत जल्दी ही उनको फिल्मो में काम मिलना शुरू हो गया

५. शाहरुख़ खान

अब हम बात करते है बॉलीवुड के सबसे  बड़े सुपरस्टार की जिनका नाम और कुछ नहीं शाहरुख़ खान है वो वो आज के समय में बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार है और उनकी दुनिया के सबसे आमिर एक्टर्स के लिस्ट में भी नाम  है.

लेकिन शाहरुख़ खान ने भी स्टार्टिंग के दिनों में बहुत स्ट्रगल किया था उन्होंने अपना एक्टिंग का करियर TV  सीरियल फौजी से शुरू किया था और फिर उनको धीरे धीरे फिल्मो में काम मिलना शुरू हो गया और आज वो एक  सुपरस्टार है

कहा जाता है की जब वो मुंबई पहुंचे तो उनके पास केवल एक बैग और १५०० रुपए थे और वो मरीन ड्राइव पर खड़े होक उन्होंने कहा था की एक दिन में इस मुंबई पर राज करूँगा और आज वो कर रहे हे लोगो के दिल में बस कर

तो दोस्तों था की अगर आप बॉलीवुड या फिल्म एक्टर बनने का सपना देख रहे हो तो वो जर्रूर पूरा होगा लेकिन उसके लिए आपको अपनी एक्टिंग को जबरदस्त करनी होगा और आपकी हेल्प के लिए हमने कुछ बहुत ही बेतरीन आर्टिकल्स लिखे है जो आप जर्रूर पढ़े उसस्के आपको बहुत जानकारी मिलेगी

एक्टर कैसे बने

बॉलीवुड में जाने का तरीका 

एक्टिंग कैसे करे

एक्टिंग में करियर कैसे बनाये 

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसको फेसबुक, व्हाट्सप्प, ट्विटर, गूगल प्लस पर जर्रूर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जो  एक्टर बनने का सपना देख रहे है उनको मोटिवेशन मिल पाए और वो भी अपना एक्टर बनने के सपने को पूरा कर पाए. अभी शेयर दोस्तों करो निचे क्लिक करके

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *